Navi App से पैसे कैसे कमाए – प्रति माह 35000 कमाने के शानदार तरीके

Navi App ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप प्रति माह ₹35000 तक कमा सकते हैं आज आपको Navi App से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी मिलने वाली हैं,

वैसे तो आज की डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन जो लोग पार्ट टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया ढूंढ रहे हैं उनके लिए नवी ऐप पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

अगर आप इस ऐप पर 1 से 2 घंटे बिताते हैं तो आप हर दिन अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं, जिससे पैसों की कमी से राहत मिलेगी। तो चलिए आगे बढ़ते हैं:-

Navi App Overview

App NameNavi: UPI, Investments & Loans
Total Downloader5Cr+ (50 Million)
Released OnApril 2020
Updated on24 Jun 2024
App Size67 MB
Rating4.3/5 Star
ServicesFinancial Services, Mutual Fund & Health Insurance
HeadquartersBangalore, Karnataka, India
Download LinkClick here

Navi App क्या है और इसका मालिक कौन है?

नवी ऐप एक instant personal loan उपलब्धा कराने वाला प्लेटफॉर्म है इससे आप Financial Services जैसे Personal Loan, Home Loan इत्यादि ले सकते हैं,

Navi App के माध्यम से आप 20 लाख तक Loan प्राप्त कर सकते है और मजे की बात यह है कि यहां सिर्फ 10 मिनट के अंदर पर्सनल लोन की मंजूरी हो जाती है लेकिन लोन देने का अमाउंट Cibil Score के ऊपर Depend करता हैं,

इसके अलावा नवी ऐप के जरिए Mutual Fund में भी पैसे इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। नवी ऐप के Co-Founder सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल हैं,

इनके द्वारा वर्ष 2020 में Navi Technologies Pvt. Ltd. पेश किया गया था जिसका उपयोग Users घर बैठे मोबाइल से लोन लेने के लिए करते हैं।

Navi App से पैसे कैसे कमाए? शानदार तरीका

Navi App से पैसे कमाने के कुछ मुख्य तरीके हैं जिनके जरिए आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं-

✅ध्यान दीजिए दोस्तों! क्या आप Extra पैसा कमाने के लिए एक अच्छा स्रोत ढूंढ रहे हैं? तो मैं आपको Recommend करूंगा ‘Paisa Kamane Wala App‘ का, जिसे आप अपने पार्ट-टाइम में इस्तेमाल करके अपनी गर्लफ्रेंड के मोबाइल रिचार्ज का खर्च आसानी से निकाल सकते हैं तो जाइए और पैसा कमाने शुरू कर दीजिए।

1. Refer करके नवी ऐप से पैसे कमाए

Navi App पर आपको प्रति रेफरल 100 रुपये तक मिल सकते हैं और इस हिसाब से अगर आप रोजाना 10 से 20 लोगों को Refer करते हैं तो आप निश्चित रूप से 1000 से 2000 रुपये तक कमा सकते हैं, लेकिन पहले एप्लिकेशन डाउनलोड करें और कुछ Important Process से गुजरना होगा जो इस प्रकार हैं:-

1. पहले तो आपको Navi App डाउनलोड करके मोबाइल नंबर देकर Registration कर लेना हैं,

2. लॉगइन करने के बाद Digital Gold के Option देखने को मिल जाएगा उस पर आपको क्लिक करना हैं,

3. पहले से 10 रूपये सिलेक्ट होगा अगर नही है तो 10 रूपये सिलेक्ट करे और Proceed to buy पर क्लिक करें

4. आपके PAN Card में जो नाम है वह Name, DOB, PAN No. और Pin Code दें

5. अब आपको Pay Now पर क्लिक करना है

6. आप जिससे पेमेंट करना चाहते है उस ऑप्शन का चयन करके Pay Now पर क्लिक करें

7. Payment सफलतापूर्वक हो जाने के बाद Digital Gold में पैसा Add हो जाएगा

8. इसके बाद आपको होम पेज पर जाना है और My Rewards पर क्लिक जरिए और Right Side के ऊपर कार्नर पर थ्री डॉट दिख जाएगा उस पर क्लिक करें

9. यहां आपको अपना UPI जोड़ना है ताकि आप रेफर करके जितने भी पैसे अर्न करेंगे वह Direct आपके Bank Account में क्रेडिट हो जाएगा

10. रेफर करने के लिए Refer and Earn के सेक्शन पर क्लिक करे और जिसे शेयर करना चाहते है उसे अपना रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं

11. अगर कोई आपके रेफरल लिंक से Navi App डाउनलोड करके 10 रूपये का Digital Gold खरीदते है तो 100 रूपये आपके अकाउंट में क्रिडिट हो जाएगा

12.अगर आप देखना चाहते है Referral Amount आपके अकांउट में क्रेडिट हुआ है या नही तो चेक करने के लिए GooglePay, PhonePe या फिर Paytm जो भि UPI आपने Add किया था वहां से देख पाएंगे,

सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Faceboook, Telegram, Facebook इत्यादि प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं जब कोई आपके रेफरल लिंक से नवी ऐप डाउनलोड करके साइन अप करते है और 10 रूपये का डिजिटल गोल्ड खरीदते है तो आपको 100 रूपये रेफरल अकाउंट मिलेगा।

2. Navi App Mutual Fund में निवेश करके कमाए

अगर आप पैसे कमाने के लिए कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते है तो Navi Mutual Fund में इंवेस्टमेंट कर सकते हो लेकिन इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको लंबे समय देना होगा

क्योंकि अगर आप Investment short term के लिए करते है तो इससे उतना अच्छा पैसा नहीं कमा पाएंगे, हां अगर आप महीने के हजार दो हजार कमाना चाहते है तो 200 से 300 रूपये निवेश कर सकते हैं।

3. Navi App से डिजिटल गोल्ड में निवेश करे

Digital Gold में अभी के समय निवेश करना आपके लिए पैसा कमाने का अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल जाता हैं,

लेकिन इसमे आपको लंबे समय का तंजार करना होगा, तो अगर आप तैयार है डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के लिए तो Navi App के माध्यम से करके अच्छा पैसा निटर्न पा सकते हैं।

अगर आपके पास अभी इतने पैसे नहीं हैं कि आप नवी एप्लीकेशन के जरिए Digital Gold या Mutual Fund में निवेश कर सकें तो आप नवी से पैसे कमाने के दूसरे तरीके जो हमने बताए हैं, उनके जरिए भी पैसे कमा सकते हैं और अगर आप उन पैसों को Investment करते हैं तो आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

4. Navi से UPI पेमेंट करके पैसे कमाए

नवी ऐप पर UPI Payment करके पैसे कमाने का यह तरीका अभी लंच हुआ है जिस प्रकार पर अन्य UPI App का उपयोग करके Online Payment करके है उसी प्रकार आप Navi UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं,

नवी के इस्तेमाल से यूपीआई पेमेंट करने पर यह ऐप 10000 के बिच में Coins देते है जिसका 10 Coins = ₹1 होता है जिसे आप तुरंत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

दोस्तों, हम आपको PaiseHelp.com पर ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़े विभिन्न तरीके बताते हैं, जिन्हें जानकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और पैसे की कमी को दूर कर सकते हैं, Navi App से पैसे कमाने के अलावा हमने कई तरीके है जिसे निचे के लेख में जान सकते है

नवी ऐप से पैसे कमाने के फायदे

नवी ऐप इस्तेमाल करने के निम्नलिखित फायदे है-

  1. Invetment: नवी ऐप द्वारा म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हो और अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
  2. बिना निवेश के कमाई: यहां ऐप रेफर और यूपीआई पेमेंट दो ऐसे विकल्प है जिससे आप नवी ऐप पर बिना निवेश के कमाई कर सकते हैं।
  3. लोन सुविधा: यदि आपको कभी लोन लेने की आवश्यकता होती है तो Navi App के माध्यम से Instant Loan ले सकते हैं।
  4. घर बैठे: घर बैठे 30 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं।
  5. कम सयम: नवी से पैसे कमाने के लिए आपको केवल 1-2 घंटे का समय देना होगा।

नवी ऐप से कमाई के नुकसान

  1. लंबा इंतजार: नवी ऐप से निवेश करते है तो अच्छे रिटर्न के लिए लंबा समय का इंतजार करना होगा।
  2. बिना निवेश के कम कमाई: अगर आप यहां पैसे निवेश नहीं करते है तो रेफर पर यूपीआई पेमेंट तरीके कम कमाई कर पाएंगे।

Navi App Se Paise Kaise Kamaye Related FAQ

क्या नेवी ऐप से पैसे कमाए जा सकते है?

जी है, नवी ऐप से डिजिटल गोल्ड में निवेश करके, म्यूचुअल फंड में निवेश करके, रेफर करके और ऑनलाइन पेमेंट करके पैसे कमाए जाते हैं।

नवी ऐप असली है या असली?

नवी एक असली ऐप है जिससे आप ऑनलाइन पैसे और लोन लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में आपको Navi App से पैसे कमाने के तरीके विस्तार से बताए गए हैं। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें।

अगर आप Navi App के अलावा अन्य एप्लीकेशन्स से पैसा कमाना चाहते हैं, तो हमारे अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं। इनमें हमने पैसा कमाने वाला ऐप और ऑनलाइन पैसे कमाने के कई अन्य तरीकों के बारे में जानकारी दी है।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment