आज की डिजिटल दुनिया में वीडियो देखना सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रह गया है, अब शॉर्ट वीडियो, वीडियो सॉन्ग, मनोरंजन वीडियो और ट्रेंडिंग वीडियो जैसे कुछ seconds के वीडियो देखकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं,
इसीलिए हमने यह लिस्ट तैयार की है जिसमें वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले app शामिल हैं, इससे आप वीडियो देखकर असली पैसे कमा सकते हैं,
लेख में क्या क्या है
- 1 वीडियो देखकरपैसे कैसे कमाए? 2025 में
- 2 वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
- 2.1 1. FanTV Rewards App पर वीडियो देखकर पैसे कमाए
- 2.2 2. Cheelee App से वीडियो देखकर पैसे कमाए
- 2.3 3. AdsTube
- 2.4 4. Tick: Watch to Earn
- 2.5 5. Watch Ads & Earn Money
- 2.6 6. ClipClaps
- 2.7 7. Vidmate Cash
- 2.8 8. mGamer
- 2.9 9. Paidwork
- 2.10 10. Hipi
- 2.11 11. Adtip – Watch yo Earn
- 2.12 12. Earn Money: Watch Ads & Video
- 2.13 वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाते है?
- 2.14 क्या फ्री में वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है?
वीडियो देखकरपैसे कैसे कमाए? 2025 में
अपने मोबाइल फोन से वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए, आपको उल्लिखित एप्लिकेशन का उपयोग करना होगा जो वीडियो देखने के लिए पैसे देता है,
यहां हमने सर्वश्रेष्ठ वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप की एक सूची प्रदान की है जिसका उपयोग आप वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं,
वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जो वीडियो देखने पर यूजर्स को पैसे भुगतान करने का दावा करती है लेकिन उनमें अधिकतर एप्लीकेशन Fake होती हैं लेकिन
यहां जिनते भी एप्लीकेशन का लिस्ट हमने प्रोवाइड की है उससे आप असली भारतीय रूपये के साथ साथ Dollar में भी पैसे कमा सकते है और उस पैसों को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
1. FanTV Rewards App पर वीडियो देखकर पैसे कमाए
यह एप्लीकेशन वीडियो देखकर पैसे कमाने का एक सिंपल तरीका है इससे आप सिर्फ वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, इंटरनेट पर जिनते भी वीडियो Trend में होते है वह आपको इस एप्लीकेशन पर देखने को मिल जाएगा,
इस प्लेटफॉर्म पर ना कोई टास्क पूरा करना है और ना ही किसी तरह का कोई गेम खेलना है, सिर्फ ट्रेडिंग वीडियो देखना है और पैसे Earn करना हैं,
FanTV से पैसे कमाने के लिए पहले इसे डाउनलोड करके साइन अप करना है इसके बाद होम पेज पर जाएंगे तो Video Watch करने का Option मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके Earning Start कर सकते हैं,
2. Cheelee App से वीडियो देखकर पैसे कमाए
Cheelee App पर आप Shorts Video देखकर पैसे कमा सकते है इसके अलावा यहां कई तरह के टाक्स और गेम भी उपलब्ध है जिसे खेलकर अच्छा पैसा अर्न कर सकते हैं,
आप इंस्टाग्राम पर Reels तो देखते ही होंगे लेकिन क्या इंस्टाग्राम आपको रील्स देखने के पैसे देता है, बेशक नहीं देता लेकिन अगर आप Cheelee App पर रील्स देखते हैं तो आपको यहां पैसे दिए जाएंगे, जिन्हें आप अपने Bank Account में transfer कर सकते हैं।
वीडियो देखने और गेम खेलकर पैसे कमाने तरीके के अलावा अगर आप किसी को App Refer करते है तो उसका भी Referral Amount आपको मिल जाएगा।
3. AdsTube
इसका उपयोग Watch & Earn के रूप में किया जाता है इस एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी आसा हैं, AdsTube से वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए आपको पहले इसे डाउनलोड करना है और अपने मोबाइल नंबर देकर Sign Up करना हैं,
इसके बाद Home Page पर जाएंगे तो वहां आपको Watch Ads का Option देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करते हैं तो Ads चलनी Start हो जाएगा,
जब Ads पूरा देख लेते है तो आपके AdsTube Wallet में कुछ Coin Add हो जाएगा, यहां पर 1000 Coin = $3 होता है और जब 1 हजार कॉइन पूरे हो जाते है तो उसे आप Withdraw कर सकते हैं।
4. Tick: Watch to Earn
Instagram Reels और YouTube Shorts देखना आपको पसंद है तो आप इस प्लेटफॉर्म पर, इस तरह के Shorts Vieo देखकर पैसे Earn कर सकते हो, Tick App पर आप जितने ज्यादा वीडियो देखेंगे उतना ही अधिक पैसे आपके Tick App के Wallet में ऐड होता चला जाएगा और जब Minimum 70 रूपये हो जाते है तो उसे UPI के जरिए Claim पर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप Creator है और Tick पर Shorts Video बनाकर अपलोड करते है और अकाउंट पर Followers और Like मिलते है तो यह आपके लिए पैसे कमाने का अच्छा तरीका बन जाएगा।
5. Watch Ads & Earn Money
इस एप्लीकेशन से आप Game खेलकर, Tasks पुरा करके और वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, सबसे पहले आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना हैं,
उसके बाद गूगल अकाउंट के जरिए अकाउंट क्रिएट करना हैं जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन से पैसा कमा पाएंगे,
यहां आपको कई Games मिल जाएंगे आप अपने पसंदीदा गेम का चयन करके खेल सकते हैं, लेकिन Game या Tasks पर Minimum 2 मिनट बितानी है जिससे कुछ Second की वीडियो Ad देखाई जाएगी, जिसे देख लेने के बाद वापस होमपेज पर आ जाना है, टास्क पूरा करने के आपको 50 कॉइन मिल जाएंगे जिसे आप Withdraw कर सकते हैं।
6. ClipClaps
यह एप्लीकेशन आपको US Dollor में पैसे कमाने का अवसर देता है इससे आप डॉलर में कमाई करके Paypal के माध्यम अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं,
सबसे पहले ClipClaps App को डाउनलोड करना है उसके बाद आपको अपने किसी एक Gmail ID के माध्यम से Account Create करना हैं,
इसके बाद जब इसके Home Screen पर जाते है तो वहां पैसा कमाने का Option मिल जाएगा, कुछ डोलर हो जाते है तो उसके बाद ट्रांसफर कर सकते हैं, इस ऐप की खास बात यह है कि यहां से Minimum 0.10 Dollar हो जाने के बाद तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं इसके अलावा यहां किसी भी Operator का Mobile Recharge करने का ऑप्शन दिया गया हैं।
7. Vidmate Cash
विडमेट कैश एप्लीकशन को अभी के समय में 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड करके वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं,
यह एप्लीकेशन 100% भरोसेमंद है इससे आप ऑनलाइन Video Watch करके रोजाना पैसे कमा सकते हैं, तो पहले इसे डाउनलोड करे और मोबाइल नंबर के माध्यम से Sign Up करले।
विडमेट कैश के होम पेज पर जाएंगे तो वहां कई कैटेगरी की वीडियो देखने का विकल्प मिलेगा जिसे आप देखकर वास्तविक कैश कमा पाएंगे,
वीडियो देखकर पैसे कमाने के अलावा आसान सा टास्क भी पूरा करने का विकल्प उपलब्ध है जिसे आप डेली पूरा करके Earning कर सकते हैं।
8. mGamer
mGamer को 1 करोड़ से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और Rating भी 4.3 Star कि दी गई हैं जिससे आपको अंदाजा हो गया होगा कि यह कितना भरोसेमंद एप्लीकेशन हैं,
इस एप्लीकेशन से वीडियो देखकर कमाई करने के अलावा और भी कई विकल्प दिया गया है जिससे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं, जैसे Survey करके, App Refer करके, Battleground Game में Tournament खेलकर,
mGamer App पहले Play Store से Download करें उसके बाद Google Account से साइन करना होगा,
आप जब इसके होम स्क्रिन पर जाते है तो वहां Watch Video और अन्य Tasks Complete करने का विकल्प मिल जाएगा, अगर आप mGamer ऐप किसी को Refer करते है तो प्रति रेफर 500 Coin मिल जाएगा जो ₹5 के बराबर हैं, इस पैसे को आप UPI द्वारा ट्रांसफर कर सकते हैं।
9. Paidwork
Paidwork App को केवल गूगल प्लेट स्टोर से 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और Rating 4.3 दी हैं,
यह एप्लीकेशन यूजर्स को वीडियो देखने, ऑनलाइन शॉपिंग करने, सर्वे करने और रेफर करने पर कुछ Points देते है जो 100 Points ₹90 के बराबर होते हैं, जबकि यहां से Withdraw करने के लिए Minimum ₹600 होने चाहिए Paidwork App के Wallet में,
10. Hipi
Hipi App एक Social Media Platform है जिसे Zee5 कंपनी के द्वारा स्थापना किया गया था, यहां पर 15 Second से 90 Second तक वीडियो क्रिएट करके Publish कर सकते हैं,
पैसा कमाने की बात करे तो Hipi पर कई तरीके है Hipi App से पैसे कमाने का, जैसे watch video, Complete tasks, refer & earn इत्यादि, इस सभी के लिए Hip App बहुत सारे कॉइन, ऑपर्स और रीवार्डस देते हैं।
11. Adtip – Watch yo Earn
इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप वीडियो वॉच करके वास्तविक पैसे अर्न कर सकते हैं, लेकिन पहले इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है उसके बाद अकाउंट क्रिएट करना हैं,
अकाउंट बना लेने के बाद Logn करना है उसके बाद Adtip पर Funny Video देखकर रोज कमाई कर पाएंगे।
12. Earn Money: Watch Ads & Video
ऑनलाइन वीडिये देखकर पैसा कमाने का यह प्लेटफॉर्म आपके लिए सर्वोत्तम प्लेटफॉर्म हो सकता हैं, यहां आप जितने भी पैसे Earn करेंगे उसे अमेरिकी डॉलर और भारतीय रूपये में प्राप्त कर सकते हैं,
यहां पर वीडियो देखने के अलावा मज़ेदार गेम खेल सकते है, क्रिकेट का लाइव स्कोर से अपडेट रह सकते है और भविष्यवाणियां बिलकुल फ्री में देखते हुए इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाते है?
इसके लिए पहले वीडियो देखकर रियल पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड किया जाता जाता है उसके बाद अकाउंट क्रिएट करना होता है जिसके बाद ऐप के होम स्क्रिन पर जाकर Watch Video पर क्लिक करके वीडियो पूरा देखना पड़ता है, उसके लिए यूजर्स को पैसे देते है जिसे वो UPI के माध्यम Bank में Transfer करते हैं।
क्या फ्री में वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है?
जी हां, बिलकुल फ्री में वीडियो देख कर पैसा कमाए जा सकते हैं, इस लेख में जितने भी एप्लीकेशन का उल्लेख किया गया है उससे आप कमा सकते हैं।
आपके लिए:-
- Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – सबसे अच्छा तरीका
- Video Editing से पैसे कैसे कमाए – प्रति महिना 40k कमाए
- पैसा जीतने वाला गेम – प्रतिदिन ₹800 कमाए
- रोज ₹500 कैसे कमाए – आसान तरीका