Jar App से पैसे कैसे कमाए? सबसे अच्छा तरीका

पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमाना आज के समय में एक अच्छा विकल्प बन चुका है और इन्वेस्टिंग के लिए कई प्लेटफॉर्म आते हैं जिनके जरिए आप गोल्ड या अन्य जगहों पर निवेश कर सकते हैं।

उन्हीं इन्वेस्टिंग एप्लीकेशनों में से Jar App है जो निवेश के लिए लोकप्रिय है। आज मैं Jar ऐप से पैसे कमाने की कंप्लीट जानकारी प्रदान करूंगा। इसे जानने के बाद आप Jar ऐप से पैसे कमाने के तरीके तो जानेंगे ही, साथ ही यह भी जान जाएंगे कि जार पर गोल्ड में कैसे निवेश किया जाता है।

इसके अलावा आपको यह भी बताया जाएगा कि Jar ऐप क्या है, कैसे डाउनलोड करें, अकाउंट कैसे बनाएं। ये सब कुछ आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा।

अगर आप Jar App Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए निश्चित रूप से महत्वपूर्ण साबित होगी।

Jar App क्या है?

Jar एक Investing एप्लीकेशन हैं जिसके माध्यम से आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिनमे से एक ऑटो सेटअप का हैं। जार एक भारतीय और 100% विश्वसनीय प्लेटफॉर्म हैं,

इतना ही नहीं, यह भारत का पहला गोल्ड निवेश ऐप है जिसके जरिए आप अपनी बचत राशि को डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। यह ऐप आपको 99.99% रियल डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है।

जार ऐप ऐसे भी कुछ अवसर देता है जिससे आप बिना डिजिटल गोल्ड में निवेश किए भी Jar एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं और कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन अगर आप वही पैसे को डिजिटल गोल्ड में निवेश करते हैं, तो कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

AppJar: Save Money In Digital Gold
Download10M
Rating4.4/5 Star
Official Websitewww.myjar.app
Download LinkClick here

Jar App कैसे काम करता है?

जैसा कि आपको बताया गया है जार ऐप द्वारा आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, हालांकि इस एप्लीकेशन से बहुत कार्य कर सकते हैं। दरअसल जार ऐप को ऑनलाइन लेन देन ट्रैक करने के उद्देश्य से मार्केट में पेश किया गया हैं, मतलब ये कि जब आप ऑनलाइन पेमेंट यानि लेन देन करते है तो जार ऐप लेन देन और मैसेज को ट्रैक करता हैं,

इससे आपके खर्चें के बारे में पता लगता हैं, उसके बाद आपके खर्चे को राउंड अप करके डिजिटल गोल्ड में निवेश कर देता हैं। जैसे अगर आप ₹299 का रिचार्ज किया है तो जार ऐप आपके मैसेज को ट्रैक करेगा और ₹299 को ₹300 तक राउंड अप कर देगा और बचे हुए ₹1 को ऑटोमेटिक डिजिटल गोल्ड में निवेश कर देगा।

हालांकि आपको यह अमाउंट बहुत कम लग रहा होगा, लेकिन अगर आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं, तो अच्छे-खासे पैसे जमा हो जाएंगे।

Jar ऐप डाउनलोड कैसे करें?

जार एप्लीकेशन डाउनलोड करना बहुत ही सरल है। मैंने Jar App का डाउनलोडिंग लिंक इस लेख में दे दिया है, जिसके माध्यम से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Play Store ओपन करे और सर्च बॉक्स में Jar App लिखकर सर्च करे, उसके बाद आपको जार ऐप देखने को मिल जाएगा।

अब आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है और कुछ समय इंतजार कर लेना हैं, इंतजार करने के बाद आपके मोबाइल में Jar App Install हो जाएगा, अब आप Open के बटन पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं।

Jar App से पैसे कैसे कमाए?

जार ऐप एक इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन है जिसके इस्तेमाल से आप ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि जार एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए पहले पैसे निवेश करने होंगे और उसके बाद ही इससे पैसा कमा सकते हैं, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि इससे मोटी कमाई करने के लिए निवेश करना आवश्यक है।

किन्तु, जार से पैसा कमाने का सिर्फ यही एक तरीका नहीं है। इसके अलावा भी कई तरीके हैं जिनमें आपको पहले अपने पॉकेट से एक भी रुपये निवेश करने की जरूरत नहीं है।

तो चलिए जानते हैं उन सभी तरीकों के बारे में जिनके जरिए आप जार ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

1. Digital Gold में निवेश करके

जार ऐप से पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय और आसान तरीका Digital Gold में निवेश करके कमाना हैं, इसके जरिए आप आसानी और रियल गोल्ड Buy कर सकते हैं। जार एप्लीकेशन पर आपको प्रतिदिन डिजिटल गोल्ड का रेट देखने को मिल जाएगा, गोल्ड का रेट देखते हुए आप गोल्ड खरीद सकते है, और गोल्ड का कीमत बढ़ जाए तो उसे बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं।

2. Spin Wheel द्वारा Jar ऐप से पैसे कमाए

Spin Wheel करके आप Jar App से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको पहले जार ऐप ओपन करके इसके होम पेज पर जाना होगा, वहां आपको एक Spin का Option देखने को मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना हैं,

अब आपको स्पिन कर लेना हैं और आप देखेंगे कि आपको रिवॉर्ड के रूप में कुछ न कुछ रूपया मिला हैं इसके अलावा कभी कभी रिवॉर्ड में ऑफर्स मिलते रहते हैं जिससे निवेश किया गया पैसे डबल हो जाते हैं।

3. Refer and Earn द्वारा Jar App से कमाए

जार ऐप पर Refer and Earn प्रोग्रााम भी उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से आप प्रतिदिन ₹200 से ₹300 तक आसानी से कमा सकते हैं।

जार से Refer & Earn तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको जार ऐप ओपन करना हैं और ऊपर के थ्री लाइन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद एक Refer and Earn का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके रेफरल लिंक जिसे शेयर करना चाहते है उसे शेयर कर सकते हैं।

ध्यान दीजिए, Jar App के अलावा भी ढेर सारे मजेदार ऐप्स हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं! चाहे गेम खेलकर हो, रेफर करके हो, वीडियो देखकर हो, या फिर कोई और क्रिएटिव तरीका अपनाकर हो, इन ऐप्स के साथ आप अपना खर्चा आसानी से उठा सकते हैं तो अगर आप इन ऐप्स से पैसे कमाने का प्लान बना रहे हैं, तो हमारे (Paisa Kamane Wala App) लेख को जरूर पढ़ें।

Jar App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

जार ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने पहले ही बता दिया हैं, अब आपको ये बताते है कि Jar App पर अकाउंट कैसे बनाया जाता हैं:

  • Jar App Open करें,
  • Start now के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा, वहां अपना नंबर दें।
  • साथ ही आपको एक चेक बॉक्स भी देखने को मिलेगा आपको उस बॉक्स पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब Get OTP पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे जार ऐप ऑटोमेटिक फील कर लेगा।
  • उसके बाद “Enter Your Name” बॉक्स में आपको वह नाम दर्ज करना है जो आपके आधार कार्ड पर हैं।
  • इसके बाद “I am saving for…” में ये बताना है कि आप इसका उपयोग किस लिए करना चाहते हैं निचे कई ऑप्शन देखने को मिलेगा, जैसे
  • Child’s Education, Bike/Car, Phone/Laptop, Something esle
  • इस ऑप्शन में आपको “Something esle” पर क्लिक करके Next करे,
  • एक बार फिर Next बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपको एक Amount Box देखने को मिल जाएगा, यदि आप डेली इंवेस्ट करना चाहते है तो यहां से अमाउंट डालकर “Setup Daily Savings” पर क्लिक करना हैं।
  • वही यदि आप अभी इंवेस्ट करना नहीं चाहते है तो ऊपर दाई तरफ Skip पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद Cancel पर क्लिक करना हैं।

कैंसिल करने के बाद आप जार ऐप के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेगा, तो जार ऐप पर अकाउंट बनाने का कंप्लीट प्रोसेस यही हैं।

Jar App पर Automatic Saving Setup कैसे किया जाता है?

इसे Setup करने के लिए आपको कुछ स्टेप लेने होंगे, आपको पहले Jar ऐप अपने मोबाइल डिवाइस में ओपन करके होम पेज पर चले जाना हैं,

  • Home Page पर जाने के बाद आपको निचे स्क्रोल करना हैं।
  • थोड़ा निचे आने के बाद “Setup Automatic Savings” का Option मिलेगा।
  • यहां आपको Daily Savings, Weekly Savings, Monthly Savings, Round Off का विकल्प देखने को मिल जाएगा।
  • आप अपने अनुसार इसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • अगर आप Daily Savings करना चाहते है तो उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Start Daily Savings” पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको अमाउंट सिलेक्ट करना हैं, जितना भी डेली सेविंग करना चाहते है उसे दर्ज करें।
  • यहां सबसे Popular ₹30 है जिसे आप सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • अमाउंट सिलेक्ट करने के बाद “Proceed With” पर क्लिक करें।
  • यहां आपको पेमेंट मेथड सिलेक्ट करके पेमेंट कर देना हैं।

ध्यान दीजिए, अगर आप उस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके जार ऐप अकाउंट बना रहे हैं, जिसका उपयोग आप GPay, PhonePe, या Paytm के लिए करते हैं, तो ऑटोमेटिकली ही आपके बैंक अकाउंट का नाम और UPI ऐप दिख जाएगा।

बस आपको नीचे दिए गए “Proceed for Payment” पर क्लिक करना होगा। अब आप देखेंगे कि आपका डेली ऑटोमेटिक सेविंग सेटअप हो चुका है।

Jar App से Digital Gold कैसे खरीद सकते है?

  • Digital Gold खरीदने के लिए इसे ओपन करके इसके होम पेज पर चले जाइए।
  • होम पेज पर आपको “Save in Gold” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा,
  • आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको Amount Enter करने के लिए कहा जाएगा,
  • जितना भी पैसे आप Save करना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
  • उसके बाद Next करें।
  • आप एक नये पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से आपको Payment करना हैं।
  • यहां आपको गूगल पे, फोनपे, पेटीएम इत्यादि ऑप्शन मिलेगा।
  • जिस भी मेथड से आप पेमेंट करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे और पेमेंट कर दीजिए।

Jar App से पैसे कैसे निकाले?

जार ऐप पर जितने भी पैसे आप कमाते हैं, उन्हें बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको नीचे बताए गए स्टेप्स अपनाना चाहिए:

  • Jar ऐप से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले इसके होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर आपको इन्वेस्टिंग का सारे पैसे देखने को मिलेगा।
  • आपको “Withdraw Saving” के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद जितना पैसे निकलना चाहते है उसे दर्ज करे।
  • अब आपको Withdraw पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आप किस तरह पैसे Withdraw करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे।
  • यहां आपको UPI और Bank Account दोनों का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • जिसका भी चयन करना चाहते है आप कर सकते हैं।
  • इसके बाद Withdraw पर क्लिक करें, कुछ ही समय में आपके बैंक में पैसे आ जाएगा।

Jar App के कुछ Features

जार एक भारतीय एप्लीकेशन है जो यूजर्स को कई Features प्रदान करते है जो कुछ इस प्रकार है:

  • जार ऐप पर अकाउंट ओपन करने के लिए किसी प्रकार के पेपर की जरूरत नही होती हैं।
  • यहां आप किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते से निवेश कर सकते हैं, लेकिन उस व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • Jar App स्पिन करके पैसे कमाने का सुविधा देता हैं।
  • आप यहां 40 सैकेंड से भी कम समय में अकाउंट बना सकते हैं।
  • इसके माध्यम आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।
  • यह दैनिक बचत करने के लिए सही ऐप हैं।
  • जार ऐप गेम खेलकर किए गए सेविंग को डबल करने का ऑप्शन देता हैं।
  • जार ऐप पर खरीदे हुए गोल्ड को हम कभी भी बेच सकते हैं।
  • यहां पर पैसा निवेश करने के लिए आपको अलग से पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।

आपके लिए:

FAQ For Jar App Se Paise Kaise Kamaye

Jar App Real or Fake

Jar एक भारतीय इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन हैं जो पूरी तरह Real और Safe हैं, इसके मदद से आप डिजिटल गोल्ड खरीद और बेच सकते हैं।

Jar App Safe है क्या?

जी हां, Jar ऐप पुरी तरह सेफ और सुरक्षित हैं, इससे आप सुरक्षित तरीके से डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

Who is Owner of Jar app?

Jar एप्लीकेशन का मालिक Misbah Ashraf हैं।

निष्कर्ष

आज हमने Jar App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी विस्तार से बात की हैं, मुझे उमीद हैं कि ये पोस्ट आपके लिए Helpful रहा होगा, अगर आपको हमारे इस पोस्ट से कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अन्य लोगो के साथ जरूर शेयर,

अगर आप किसी अन्य विषय पर हमारे द्वारा जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताए, और अगर आप इसी तरह पैसा कमाने से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो व्हाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप जरूर ज्वाइन करें।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment