Meesho Se Paise Kaise Kamaye वर्तमान में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं, और उनमें से Meesho एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं यहां हम आपको Meesho के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Meesho एक Online Shopping प्लेटफॉर्म है, जहां से आप फैशन, होम, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि तरह के प्रोडक्ट्स कम कीमतों पर खरीद सकते हैं, पेमेंट करने के लिए आप सभी प्रकार के Payment Methods का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मीशो का इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ही नहीं, बल्कि पैसे कमाने के लिए भी किया जाता है।
मीशो से पैसे कमाने के एक नहीं, बल्कि कई तरीके हैं यहां हम आपको मुख्य 7 तरीके बताएंगे, जिनसे आप महीने के ₹20K से ₹30K तक आसानी से कमा सकते हैं।
लेख में क्या क्या है
- 1 Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2024
- 2 मीशो से Earning करने के बारे में जरूरी जानकारी
- 3 Meesho पर कैसे अकाउंट बनाए जाते है?
- 4 Meesho कैसे काम करता है?
- 5 निष्कर्ष
- 6 Meesho Se Paise Kaise Kamaye – FAQ
Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2024
मीशो Shopping App के साथ एक Reselling Platform भी जहां आप प्रोडक्ट खरीदने के अलावा उसे रिसेल करके पैसा भी कमा सकते हैं मीशो ऐप से पैसे कमाने के जितने भी तरीके है वो कुछ इस प्रकार है:
1. Reselling करके मीशो के पैसे कमाए
रिसेलिंग एक ऐसा Business Model है जिसमें आप किसी अन्य व्यक्ति के प्रोडक्ट पर अपना मुनाफा जोड़कर उसे फिर से बेच सकते हैं Meesho के संस्थापक संजीव बरनवाल और विदित आत्रे ने इस प्लेटफ़ॉर्म को रिसेलिंग बिज़नेस मॉडल के रूप में ही विकसित किया था, ताकि हर कोई Product Reselling के माध्यम से पैसा कमा सके।
उदाहरण के लिए, यदि Meesho ऐप पर कोई प्रोडक्ट ₹400 का मिल रहा है, तो आप उसमें अपना मुनाफा जोड़कर उसे बेच सकते हैं। जैसे कि यदि Meesho पर Earbuds ₹1000 में उपलब्ध हैं, और आपने उसका मूल्य बढ़ाकर ₹1200 कर दिया, तो अब यदि कोई वह प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपके द्वारा जो ₹200 का मुनाफा जोड़ा गया था, वह आपको मिल जाएगा।
रिसेलिंग के इस मॉडल में आपके पास किसी प्रकार का प्रोडक्ट स्टॉक में रखना जरूरी नहीं है और न ही प्रोडक्ट की डिलीवरी करने की आवश्यकता है ये सारा काम Meesho द्वारा किया जाता है।
यहां तक कि डिलीवरी के वक्त, कस्टमर को वही कीमत दिखाई जाएगी जो आपने बढ़ाई है, और पैसे भी Meesho ही लेगा। लेकिन जितना भी प्रॉफिट रहेगा, वह Meesho आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।
Meesho पर रिसेलिंग करके पैसे कैसे कमाए
Meesho से पैसे कमाने के तरीकों में रिसेलिंग सबसे बेस्ट तरीका है। इसमें प्रोडक्ट डिलीवरी से लेकर रिटर्न तक सभी काम Meesho देखता है आपको सिर्फ प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाकर अधिक कस्टमर तक पहुंचाना होता है अगर आपने सोच लिया है कि Meesho से रिसेलिंग करके पैसे कमाने हैं, तो इसे अपनाएं:
- सबसे पहले मीशो ऐप ओपन करे और उस प्रोडक्ट पर क्लिक करे जिसे आप रिसेल करना चाहते हैं।
- अब आपको प्रोडक्ट के पास एक Share करने का ऑप्शन मिलेगा उस क्लिक करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।
- ध्यान रहे कि आपको केवल प्रोडक्ट का इमेज और डिस्क्रिप्शन शेयर करना हैं, डायरेक्ट Buy लिंक शेयर नही करना हैं।
- जब कोई प्रोडक्ट का ऑर्डर देता है तो उससे उसका एड्रेस ले लेनी हैं।
- अब मीशो पर जाए और वही प्रोडक्ट ओपन करके Buy Now पर क्लिक कर दीजिए।
- प्रोडक्ट Buy करने के लिए Continue पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद एड्रेस में आपको वही एड्रेस देना है जो आपने कस्टमर से लिया हैं।
- कस्टमर के नाम और एड्रेस देने के बाद Save Address and Continue के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- उसके बाद आपको पेमेंट मेथड सिलेक्ट करना होगा जिसमे Cash on Delivery, UPI, Debit Card, Credit Card मिल जाएगा।
- अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है और “Reselling the order?” पर क्लिक करना हैं,
- इसके बाद आपको “Click on ‘Yes’ to add Margin” का Option मिलेगा जिसमे “Yes” सिलेक्ट होगा आपको Continue के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- अगर Margin Add करने के ऑप्शन नही आता है तो Yes के जगह No सिलेक्ट करके Continue करेंगे तो Margin ऐड करना का विकल्प आ जाएगा।
- जितना ऐड करना चाहते है वह यहां से कर सकते है, ऐड करने के बाद एक बार फिर कंटिन्यू करें।
- इतना करने के बाद Place Order पर क्लिक कर दीजिए।
Meesho पर रिसेल करके पैसा कमाने का पूरा प्रोसेस यही है आप इसी तरह Meesho पर प्रोडक्ट रिसेल करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
मीशो पर रिसेलिंग कैसे करे/वीडियो देखे
2. अपना प्रोडक्ट मीशो पर बेचें
Meesho से पैसे कमाने का दूसरा सबसे लोकप्रिय तरीका है खुद का प्रोडक्ट बेचकर कमाना। लेकिन इसके लिए आपके पास किसी प्रकार का प्रोडक्ट होना जरूरी है इसके बाद ही आप भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अपना प्रोडक्ट बेचकर अधिक पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके पास पहले से कोई प्रोडक्ट है, तो उसे Meesho के जरिए अधिक कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं Meesho पर प्रोडक्ट सेल करने के लिए इसे अपनाएं:
- सबसे पहले आपको supplier.meesho.com पर जाना हैं और अपना मोबाइल नंबर Enter करके Start Selling पर क्लिक करना हैं।
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहां दर्ज करें।
- इसके बाद Email और Password दर्ज करके Next करें।
- आपको मीशो की ओर से कॉल आएगी जिसमे कुछ जानकारी पूछे जाएगी आपको वो जानकारी देनी होगी।
- आप चाहे तो डायरेक्ट सेलिंग अकाउंट कस्टमर से बनवा सकते हैं,
- लेकिन इसमे आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे पैन कार्ड, ईमेल, मोबाइल नंबर, स्टोर का नाम, बैंक अकाउंट इत्यादि।
- ये सभी जानकारी देने के बाद सेलिंग अकाउंट आपका मीशो पर बनकर तैयार हो जाएगा।
- अब आप 0% कमीशन के साथ मीशो पर अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं।
3. मीशो के साथ प्रोडक्ट पैकिंग का काम करके कमाए
Meesho पर आप प्रोडक्ट पैकिंग का काम करके महीने के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं, मीशो में Product पैकिंग का काम करने के लिए आपको अपने नजदीकी Meesho Office जाना हैं और पैकिंग के काम के लिए बताना हैं,
इसके अलावा, पैकिंग के काम के लिए डायरेक्ट कस्टमर से भी संपर्क कर सकते हैं जब आपको पैकिंग का काम मिल जाता है, तो महीने के हिसाब से आपको वेतन मिलेगा।
4. जॉब मीशो कंपनी में करके पैसे कमाए
Meesho विभिन्न प्रकार के जॉब्स ऑफर करता है, जिन्हें करके आप मासिक आधार पर पैसा कमा सकते हैं अगर आप Meesho कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, तो पहले आपको Meesho.io वेबसाइट पर जाना होगा, जहां विभिन्न प्रकार के जॉब्स की जानकारी उपलब्ध है।
आप जिस भी प्रकार के जॉब करना चाहते हैं, जैसे प्रोडक्ट मैनेजर, मैनेजर यूजर रिसर्च, डिलीवरी सर्विस मैनेजर इत्यादि,
Meesho पर आप जिस भी जॉब में दिलचस्पी रखते हैं, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि आवेदन करने के लिए आपसे आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे, इसलिए जो दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है, उसे आपको अपलोड करना होगा।
5. मीशो पर रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से पैसे कमाए
Meesho Refer & Earn प्रोग्राम भी उपलब्ध करता है, जिसे आप जॉइन करके पैसे कमा सकते हैं। Refer & Earn तरीके से कमाने के लिए आपको Meesho ऐप ओपन करना है और फिर ऐप के रेफर करने के ऑप्शन में जाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है।
जब कोई आपके रेफरल लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करके सफलतापूर्वक अकाउंट क्रिएट कर लेता है, तो आपको Referee मिलेगा, इसके इस्तेमाल से आप Spin कर सकते हैं, जिसमें आपको 100 से 1000 रूपये तक मिल सकता है।
अगर आप पहली बार Meesho पर अकाउंट बनाकर किसी को रेफर करते हैं, तो पहले 5 ऑर्डर पर आपको 20 प्रतिशत तक कमीशन मिल जाएगा।
6. मीशो पर शॉपिंग करते हुए पैसे कमाए
जी हां, दोस्तों, जब आप Meesho से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो उसमें आपका पैसा लगता है। लेकिन क्या आपको पता है कि शॉपिंग करते हुए Meesho से पैसे भी कमाए जा सकते हैं?
Meesho पर प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा बिक्री सुनिश्चित करने के लिए Meesho काफी अच्छा कैशबैक और ऑफर प्रदान करता है, जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। Meesho से शॉपिंग करने पर आपको 50% से 60% तक कैशबैक मिल सकता है।
जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर किसी अन्य प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. मीशो में डिलीवरी बॉय का काम करके कमाए
प्रोडक्ट डिलीवरी करने के लिए मीशो Delivery Boy Jobs ऑफर करता है जिसे करके आप मासिक रूप से पैसे कमा सकते हैं, मीशो कंपनी डिलीवरी बॉय काम के लिए अच्छा पैसे देती हैं।
Meesho में डिलीवरी बॉय जॉब के लिए आप अपने नजदीकी डिलीवरी एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, आप ऑनलाइन अलर्ट रह सकते हैं जिससे पता चल सके कि किस कंपनी में नई जॉब्स निकली हैं।
Delivery Boys का जॉब के लिए आपके पास ये डाक्यूमेंट्स होना चाहिए:
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- ईमेल
- बैंक अकाउंट
- डोमिसाइल सर्टिफ़िकेट
- दसवीं मार्कशीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
अगर आप ये सभी डॉक्यूमेंट फुलफिल कर पा रहे हैं, तो आप Meesho में डिलीवरी बॉय का जॉब कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि जो जॉब करना चाहता है, वह भारत का निवासी होना चाहिए, केवल भारत के निवासी को ही यह जॉब मिल पाएगा।
मीशो से Earning करने के बारे में जरूरी जानकारी
Meesho App से पैसे कमाने की बात करें तो सबसे बेस्ट तरीका है Meesho पर पहले से उपलब्ध प्रोडक्ट्स को सेल करके कमाना, इसके लिए आपको किसी तरह का खुद का प्रोडक्ट होना जरूरी नहीं है।
अगर आप मुझसे पूछते हैं कि बिना ज्यादा मेहनत के Meesho से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है, तो मेरा सुझाव होगा कि प्रोडक्ट रिसेल करके कमाना सबसे बेहतर है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बस आपको Meesho ओपन करना है और जो प्रोडक्ट लोगों के साथ बेचना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर करना है जब ऑर्डर मिल जाए, तो वापस उस प्रोडक्ट पर जाएं, अपना कमीशन ऐड करें और कस्टमर के एड्रेस से उसे ऑर्डर कर दीजिए, जब प्रोडक्ट की डिलीवरी सफलतापूर्वक हो जाती है, तो आपका कमीशन आपको मिल जाएगा।
Meesho पर कैसे अकाउंट बनाए जाते है?
Meesho से पैसे कमाना चाह रहे हैं या शॉपिंग करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Meesho पर अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद ही आप ये कार्य कर सकते हैं।
अकाउंट बनाने के लिए अपने मोबाइल डिवाइस में Meesho App डाउनलोड कर लें, इसे Play Store या Apple Store दोनों जगह से डाउनलोड किया जा सकता है, डाउनलोड हो जाने के बाद, मोबाइल नंबर दर्ज करें, उस पर आए OTP को डालकर अकाउंट बना लें अब अपनी प्रोफ़ाइल को पूरा करें।
- मीशो ऐप ओपन करके बाई ओर लोगो आइकन पर क्लिक करें।
- अब Edit Profile के Option पर क्लिक करना है।
- यहां आपको पहले अपना एक फोटो लगा लेनी हैं।
- उसके बाद Primary सेक्सन में जाना है और सभी जानकारी देनी हैं जैसे
- Full Name, Phone Number, Email ID, Gender, Languages Spoken, Occupation, Pin Code, City, State etc.
- ये सभी जानकारी के बाद Other info मे जाए और ये जानकारी दे,
- Date of Birth, Marital Status, Number of Kids, Education, Monthly Income, Education, Workplce etc.
- इसके बाद आप Settings सेक्सन में जाए,
- आपको Settings में सिर्फ दो Option देखने को मिलेगा वो दोनो ऑप्शन को On कर लेना हैं।
प्रोफाइल कंप्लीट करना जरूरी है इसलिए मीशो पर अकाउंट बनाने के बाद ऊपर बताए गए प्राक्रिया अपनाकर Profile पूरी कर लेनी हैं।
Meesho कैसे काम करता है?
मीशो एक सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं, इसे मुख्य रूप से रिसेलिंग पर आधारित किया गया हैं जहां कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदने के साथ रिसेल भी कर सकते हैं।
मीशो ऐप पर कई कैटेगरीज में लाखो प्रोडक्ट उपलब्ध है जिसे रिसेलिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं। मीशो पर कई फीचर्स भी उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल Resellers द्वारा करके सोशल सर्कल के साथ आकर्षण मार्केटिंग कंटेंट तैयार किया जाता है जैसे कि प्रोडक्ट का फोटो, डिस्क्रिप्शन, कीतम इत्यादि।
इससे भी कमाए:
- Probo App से पैसे कैसे कमाए
- Navi App से पैसे कैसे कमाए
- Quora से पैसे कैसे कमाए
- Zupee App से पैसे कैसे कमाए
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
दोस्तों, आज आपलोगो ने जाना है कि Meesho से पैसे कैसे कमाया जाता हैं? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अन्य लोगो के साथ जरूर शेयर कीजिए।
Meesho एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। मजे की बात यह है कि यह एक भारतीय कंपनी है। इसलिए यदि आपको लगता है कि Meesho भरोसेमंद नहीं है, तो ऐसा सोचना बंद कर दीजिए क्योंकि यह 100% भरोसेमंद ऐप है।
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपने शायद Meesho से कभी न कभी खरीदारी की होगी। Meesho पर काफी सस्ते प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिसके कारण लोग इससे शॉपिंग करना पसंद करते हैं।
Meesho Se Paise Kaise Kamaye – FAQ
मैं मीशो से कितना कमा सकता हूं?
यह आपकी मेहनत और काम करने के तरीके पर निर्भर करता है अगर आप Meesho पर प्रोडक्ट्स की रिसेलिंग करके कमाते हैं, तो आप जितनी ज्यादा बिक्री करेंगे, उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा, सीधे तौर पर कहें तो आप प्रति दिन ₹500 से ₹1500 या इससे अधिक कमा सकते हैं।
Meesho पर काम कैसे शुरू करें?
Meesho पर काम शुरू करने के लिए, आपको पहले यह तय करना होगा कि आप Meesho पर किस तरह का काम करना चाहते हैं, जैसे कि डिलीवरी बॉय, प्रोडक्ट रिसेलिंग, या खुद का प्रोडक्ट बेचना, Meesho पर काम शुरू करने की जानकारी ऊपर दी गई है।
क्या सच में मीशो पैसा देता है?
जी हां, मीशो कई तरीके से पैसे कमाने का असवर प्रदान करता हैं।