Explurger App Se Paise Kaise Kamaye – सबसे बढ़िया तरीका

Explurger एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन Explurger App Se Paise Kaise Kamaye जाते है इसकी पूरी विस्तार जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध हैं,

इसलिए, अगर आप जानना चाहते हैं कि Explurger ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए तो इस लेख को निश्चित रूप से पढ़ना चाहिए।

Explurger एक पैसा कमाने वाला ऐप है, जिससे आप महीने में लाखों रुपये कमा सकते हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि Explurger एक भारतीय सोशल मीडिया एप्लिकेशन है जिसे मशहूर अभिनेता सोनू सूद और उनके मित्र जितिन भाटिया द्वारा बनाया गया है। इस जानकारी के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि यह कितना भरोसेमंद एप्लिकेशन है अब चलिए आपको Explurger ऐप से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Explurger App क्या है

Explurger App एक भारतीय सोशल मीडिया एप्लीलेशन हैं जिसे सोनू सूद और जितिन भाटिया द्वारा 7 जून 2022 को पेश किया गया था अगर आप यात्रा करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये एप्लीकेशन आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं क्योंकि यहां पर ट्रैवलिंग से जुड़ी कई बेहतरीन फीचर्स दिया गया हैं।

आपको Explurger पर पॉपुलर प्लेसेस देखने को मिलेगा जिसमे 5 माइल्स से 500 माइल्स तक सभी पॉपुलर प्लेसेस उपलब्ध हैं। ये ऐप ट्रेवल करने वाले के लिए सर्वोत्तम जगहों के बारे में बताता हैं। इसमे फिल्टर भी जिसकी मदद से 5 माइल्स अथवा 10 माइल्स सिलेक्ट करके सबसे लोकप्रिय स्थानों की जानकारी हासिल कर पाएंगे।

अभी तक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी किया जाता हैं इसकी खास बात यह हैं कि जिस प्रकार आप फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फोटो, वीडियो अपलोड करते है उसी तरह Explurger App पर भी अपलोड कर सकते हैं।

Explurger App Se Paise Kaise Kamaye

जैसा कि आपको बताया गया हैं कि Expuluger एक भारतीय सोशल मीडिया एप्लीकेशन हैं इससे आप एक तरीके नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसा कमा हैं,

Explurger ऐप पर पैसे कमाने के कई तरीके उपलब्ध हैं जैसे कि रिवॉर्ड का विकल्प, एफिलिएट मार्केटिंग, अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ट्रैफिक भेजना, स्पॉन्सरशिप, आदि इन सभी तरीकों का सही इस्तेमाल करके आप महीने में लाखों रुपये कमा सकते हैं चलिए हम आपको इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1. Explurgur App पर रिवॉर्ड से पैसे कमाए

यहां पर रिवॉर्ड का ऑप्शन उपलब्ध है जिससे Explurger ऐप यूज़र्स पैसे कमा सकते हैं ये रिवॉर्ड विभिन्न लेवल के हिसाब से मिलते हैं, जैसे कि Silver, Spectra, Cobalt, Gold, Prime, आदि। प्रत्येक लेवल पर रिवॉर्ड की राशि और लाभ बढ़ते जाते हैं, जिससे आप अपने प्रयास के अनुसार बेहतर कमाई कर सकते हैं।

इसमे हर लेवल में अलग-अलग रिवॉर्ड मिलते हैं लेकिन सबसे ज्यादा रिवॉर्ड Prime वाले लेवल में मिलता हैं, इसमे लगभग आपको 5 लाख से अधिक अकाउंट्स पॉइंट दिया जाता हैं जिसका उपयोग आप विभिन्न जगह जैसे कि शॉपिंग वाउचर खरीदने या फिर गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए कर सकते हैं Explurger ऐप पर जितना अधिक लेवल आपका होगा उतना ज्यादा रिवॉर्ड मिलेगा।

2. Explurger App पर स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमाए

Explurger App से पैसे कमाने का ये तरीका आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता हैं लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट पर ढे़र सारे फॉलोअर्स होने चाहिए उसके बाद ही आप स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

स्पॉन्सरशिप में आपको कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और इसके लिए कंपनी पैसे भुगतान करती है। जब आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ जाती है और आप अधिक फॉलोअर्स प्राप्त कर लेते हैं तो कंपनियां आपसे संपर्क करेंगी अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को प्रमोट करने के लिए। इस प्रमोशन में आप वीडियो या अन्य तरीकों से कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे, और इसके बदले में कंपनी आपको अच्छी-खासी रकम भुगतान करेगी।

3. Explurger App पर एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग भी Expluerger App से पैसा कमाने के एक बेस्ट ऑप्शन हैं लेकिन इसमे आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉर्लोअर्स होने चाहिए, Explurger ऐप पर अधिक फॉलोअर्स होने के बाद ही एफिलिएट करके पैसा कमाए जा सकते हैं,

क्योंकि अगर आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स नहीं होंगे तो न ही कोई आपके प्रोडक्ट्स खरीदेगा और न ही आप कमाई कर पाएंगे। इसलिए इस तरीके से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। इसके बाद किसी ई-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं।

उसके बाद, अब आपको वह प्रोडक्ट सिलेक्ट करना है जिसे एक्सप्लोरर के माध्यम से प्रमोट करना चाहते हैं, इतना कर लेने के बाद एक्सप्लोरर पर आना हैं और उस प्रोडक्ट की जानकारी अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करनी हैं।

ध्यान रहे कि प्रोडक्ट की जनकारी के साथ एफिलिएट लिंक भी साझा करना हैं ताकि जब कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहे तो डायरेक्ट उस लिंक पर क्लिक करके खरीद सके।

जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की गई एफिलिएट लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका निश्चित कमीशन दिया जाएगा। हालांकि Explurger ऐप पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ आपके फॉलोअर्स की संख्या है इसलिए आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ाने पर खास ध्यान देना होगा।

4. Explurger App पर प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमाए

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है और आप उसे अधिक लोगों तक पहुंचाकर बेचना चाहते हैं, तो आप Explurger ऐप के माध्यम से प्रोडक्ट की सेल बढ़ाकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट को Explurger पर अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करना होगा ताकि वे उससे आकर्षित हों और प्रोडक्ट की सेल बढ़ सके। अगर आपके पास खुद का प्रोडक्ट नहीं है तो आप अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

5. YouTube Channel या Website पर ट्रैफिक भेज

ब्लॉगर और यूट्यूबर के लिए यह एक अच्छा विकल्प है, जिससे आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Explurger ऐप पर एक अकाउंट बनाना होगा। आप जिस विषय पर आर्टिकल लिखते हैं उससे संबंधित जानकारी को Explurger पर भी शेयर कर सकते हैं और इसके साथ ही अपने आर्टिकल का लिंक भी जोड़ सकते हैं।

इससे यह होगा कि अगर कोई उस विषय में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो वह लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर जा सकेगा और पूरा आर्टिकल पढ़ पाएगा। इस तरह आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा।

ब्लॉग के अलावा अगर आपके पास यूट्यूब चैनल हैं तो एक्सप्लोरर के जरिए अपने चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ा सकते हैं, जिस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते है वही वीडियो एक्सप्लोरर ऐप पर भी शेयर कर सकते हैं,

वीडियो शेयर करने के साथ यूट्यूब चैनल का लिंक जरूर ऐड करदे ताकि अगर कोई आपके चैनल पर जाना चाहे तो उस लिंक के माध्यम से जा सके, इस तरह आप ब्लॉग पर ट्रैफिक तो बढ़ा ही सकते हैं साथ में यूट्यूब वीडियो पर व्यूज और चैनल पर अधिक सब्क्राइबर भी प्राप्त कर सकते हैं।

6. Explurger App पर कोर्स बेच कर पैसे कमाए

अगर आप किसी तरह का कोर्स प्रोवाइड करते हैं तो एक्सप्लोरर ऐप के माध्यम से कोर्स बेचकर कमाई कर सकते हैं, कोर्स के हिसाब से आप लोगो से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास खुद का कोर्स नहीं है तो आप दूसरों का कोर्स बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको दूसरे व्यक्ति का कोर्स अपने Explurger अकाउंट के जरिए प्रमोट करना होगा, जिसके बदले आप उनसे पैसे कमा सकते हैं।

7. Explurger App अकाउंट सेल करके

आपके एक्सप्लोरर अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं तो उस अकाउंट को सेल करके भी पैसा अर्न कर सकते हैं, लेकिन अकाउंट सेल करने के लिए अधिक संख्या में फॉलोअर्स होना चाहिए उसके बाद ही उस अकाउंट को सेल करें, वरना ज्यादा पैसे नहीं मिल पाएगा।

Explurger पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, उस अकाउंट की उतनी ही अधिक कीमत होगी। इसलिए अगर आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स कम हैं तो थोड़ी मेहनत करके पहले फॉलोअर्स बढ़ा लें, इसके बाद ही अपने अकाउंट को बेचने पर विचार करें।

Explurger App के कुछ फीचर्स

इसमे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह वीडियो, फोटो, स्टोरीज इत्यादि फीचर दिया गया हैं लेकिन जो व्यक्ति ट्रैवल करते है उनके लिए खास फीचर दिया गया हैं:

  • Bucket List: ये फीचर आपको उस जगह के बारे में बताएगा जहां आप कभी जाकर भूल चुके हैं, जैसे कि अगर कभी आप शिमला घुमने गए वहां खुब एन्जॉय किया, लेकिन अब आप उस जगह को भूल गए हैं और अगर कभी उस जगह के आसपास से गुजरते हैं तो ये आपको रिमाइंडर देगा।
  • Future Travel Plans: अगर आप भविष्य में कभी ट्रैवल करने का प्लान बनाते हैं तो ये आपको भविष्य की ट्रैवल के बारे में जानकारी देगा।
  • Sqread: इस फीचर के माध्यम आप एक्सप्लोरर पर पोस्ट की गई फोटो, वीडियो को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
  • Kudos: जिस प्रकार अन्य सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो को लाइक करते हैं उसी तरह इस फीचर का यूज किया जाता हैं लेकिन यहां एक बार में 3 Kudos दे सकते हैं।
  • Explurger Levels: इस फीचर्स का यूज करके ट्रैवल को और भी आरामदायक बना सकते हैं और जब यात्रा करके उस जगह के बारे में एक्सप्लोरर पर अपनी अनुभव शेयर करते हैं तो इससे Explurger Levels बढ़ेगा।

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष

इस लेख में आपने Explurger App के बारे में जाना और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। अगर आपको Explurger ऐप से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में समझ में आ गया है, तो कृपया अपनी फीडबैक हमारे साथ जरूर साझा करें।

यदि आप Explurger ऐप के अलावा अन्य एप्लीकेशन्स से भी पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, तो मैंने कई ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन कमाई के तरीकों के बारे में बताया है आप इन पोस्ट्स को पढ़ सकते हैं और घर बैठे ही ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।

FAQ For Explurger App से पैसे कैसे कमाए

क्या हम एक्सप्लोरर ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

हां, एक्सप्लोरर ऐप से आप पैसा कमा सकते हैं वोभि कोई एक तरीका से नहीं बल्कि कई तरीके है जो आपको इससे पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं, जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोन्सरशिप, प्रोडक्ट या सर्विसे सेल करके, डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके, Explurger ऐप पर रिवॉर्ड इत्यादि द्वारा कमा सकते हैं।

Explurger App क्या है?

यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जो ट्रैवल करने वाले व्यक्ति के लिए काफी उपयोगी ऐप हैं यहां फोटो, वीडियो, टेक्स्ट इत्यादि पोस्ट करने का ऑप्शन उपलब्ध हैं।

एक्सप्लोरर ऐप का मालिक कौन है?

इस एप्लीकेशन का मालिक सोनू सूद और जितिन भाटिया हैं।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment