Glowroad Se Paise Kaise Kamaye ये जानकारी आज आपको मिलने वाली हैं अगर आप Glowroad App से पैसा कमाने की पूरी जानकारी चाहते है तो लेख अंत तक जरूर पढ़े।
Glowroad एक सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां आप बिना किसी प्रोडक्ट को खुद खरीदे, उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं Glowroad पर कपड़े, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, और घरेलू वस्त्र जैसे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं।
ग्लोरोड ऐप पर कम कीमतों में प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जहां से आप खरीदारी भी कर सकते हैं इस लेख में, हम Glowroad क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करें, अकाउंट कैसे बनाएं, और ग्लोरोड से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे।
लेख में क्या क्या है
- 1 Glowroad ऐप क्या है?
- 2 Growroad ऐप कैसे डाउनलोड करें
- 3 Growroad App में कैसे अकाउंट बनाए
- 4 Glowroad App से पैसे कैसे कमाए
- 5 Growroad App से पैसे कैसे कमाए / वीडियो में जाने
- 6 ग्लोरोड ऐप के प्रोडक्ट कहां सेल करें ?
- 7 Glowroad App से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे निकाले?
- 8 निष्कर्ष
- 9 FAQ – Glowroad Se Paise Kaise Kamaye
Glowroad ऐप क्या है?
ग्लोरोड एक Reselling ऐप है रिसेलिंग ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आप किसी प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाकर उसे Resell कर सकते हैं, मतलब यह कि प्रोडक्ट पर अपना प्रोफिट मार्जिन जोड़कर उसे बेच सकते हैं। यही मार्जिन ग्लोरोड पर आपकी कमाई होगी।
Glowroad एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो आपके और विक्रेताओं के बीच एक सहयोगी का काम करता है। यह आपको उन उत्पादों तक पहुंचने में मदद करता है जो विभिन्न विक्रेताओं द्वारा बेचे जाते हैं, और आपको बिना किसी स्टॉक या निवेश के इन उत्पादों को अपने ग्राहकों को बेचने का अवसर प्रदान करता है। Glowroad आपके लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है, जिससे आप सीधे विक्रेताओं से जुड़ सकते हैं
उदाहरण के लिए यदि कोई प्रोडक्ट ग्लोरोड पर ₹800 का मिल रहा है तो उसका कीमत बढ़ाकर ₹1000 करके उसे बेच सकते हैं, इसमे आपका मार्जन ₹200 होगा जोकि सफलतापूवर्क Delivery हो जाने के बाद आपके Glowroad Wallet में प्राप्त हो जाएगा।
ऐप का नाम | ग्लोरोड (GlowRoad: Resell & Earn Online) |
कुल डाउनलोड | 50 मिलियन से अधिक |
ऐप का रेटिंग | 4.1 /5 स्टार |
ऐप का साइज | 9.9 एमबी |
कुल रिव्यू | 555K |
आधिकारिक वेबसाइट | www.glowroad.com |
Growroad ऐप कैसे डाउनलोड करें
ग्लोरोड ऐप डाउनलोड करना बहुत आसान है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ग्लोरोड डाउनलोड करने के लिए, अपने मोबाइल डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर खोलें और “Glowroad” लिखकर सर्च करें।
आपके सामने Glowroad ऐप आ जाएगा। डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें, और आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा कुछ ही समय में यह डाउनलोड पूरा हो जाएगा।
आपकी सुविधा के लिए हम यहां Glowroad ऐप का डाउनलोड लिंक भी प्रदान कर रहे हैं इस लिंक पर क्लिक करने से आप सीधे प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे फिर आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Growroad App में कैसे अकाउंट बनाए
जब आप ग्लोरोड ऐप डाउनलोड कर लेते है उसके बाद अकाउंट क्रिएट करना होता है इसके लिए बताए गए Step Follow कर सकते हैं:
- Download कर लेने के बाद Open के बटन पर क्लिक करके ऐप ओपन कीजिए।
- Open करने के बाद Language सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा अगर इंग्लिश भाषा के साथ जाना चाहते है तो “Continue In English” पर क्लिक करें।
- इसके आपके मोबाइल स्क्रिन पर आपका नंबर Show होगा नंबर पर क्लिक करके NEXT बटन पर क्लिक कीजिए।
- Verification के लिए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करें।
- इसके बाद Notifications परमिशन देने के लिए कहा जाएगा अगर आप चाहते है कि ग्लोरोड आपको नॉटीफिकेशन भेजे तो Go To Permission Screen पर क्लिक कर सकते है या फिर Cancel पर क्लिक करें।
यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका Glowroad पर अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा अब आप यहां से पैसे कमाने के साथ-साथ प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि कैसे Glowroad ऐप से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Glowroad App से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों ग्लोरोड एक रिसेलिंग प्लेटफॉर्म है जहां आपको Wholesale prices में प्रोडक्ट देखने को मिल जाएंगे। ग्लोरोड प्लेटफॉर्म का कहना है कि हम थोक भाव में प्रोडक्ट की पेशकश करते है जहां से हर व्यक्ति कम कीमत में प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं।
यहां पर प्रोडक्ट खरीदने के अलावा पैसे कमाने का भी ऑप्शन उपलब्ध है इसका मतलब है कि जिनके पास खुद का प्रोडक्ट्स सेल करने के लिए नहीं है, वे भी ग्लोरोड पर प्रोडक्ट्स को बेचकर कमाई कर सकते हैं इस तरीके से हर कोई जो सेलिंग में रुचि रखता है वो अपनी कमाई बढ़ा सकता है।
Glowroad से पैसे कमाने का प्रमुख तरीका प्रोडक्ट रिसेलिंग है, जिसमें आप प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाकर उसे बेच सकते हैं। लेकिन Glowroad से पैसे कमाने के अन्य तरीके भी हैं जिनका उपयोग करके आप कमाई कर सकते हैं हम आपको Glowroad से पैसे कमाने के सभी उपलब्ध तरीकों के बारे में एक-एक करके बताते हैं।
1. ग्लोरोड ऐप पर प्रोडक्ट रिसेलिंग करके कमाए
Glowroad प्लेटफॉर्म को एक रिसेलिंग बिजनेस मॉडल के रूप में पेश किया गया है ग्लोरोड ऐप के सह-संस्थापक और सीईओ कुणाल सिन्हा जी का कहना है कि Product Reselling के लिए Glowroad बेस्ट प्लेटफॉर्म हैं यहां पर कम कीमतो में प्रोडक्ट उपलब्ध है और ग्लोरोड ऐप को विषेश रूप से रिसेलिंग बिजनेस मॉडल के लिए विकसित किया गया हैं ताकि हर कोई यहां प्रोडक्ट Reselling करके पैसा कमा सके।
उदारण के लिए अगर ग्लोरोड ऐप पर किसी प्रोडक्ट का कीमत ₹150 है तो उसमे अपना मुनाफा ऐड करके उस प्रोडक्ट को लोगो के साथ सेल कर सकते हैं, यानि कोई प्रोडक्ट ग्लोरोड ऐप पर ₹200 का मिल रहा है तो उसका Price बढ़ाकर आप ₹300 करके उसे बेच सकते हैं जिसमे आपको ₹100 का मुनाफा होगा।
यहां मुनाफा प्रोडक्ट सफलतापूर्वक Delivery हो जाने के बाद आपके ग्लोरोड वालेट में जुड़ जाएगा जिसे आप तुरंत अपने बैंक खाते में Transfer कर पाएंगे।
ग्लोरोड पर प्रोडक्ट रिसेलिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको खुद का कोई प्रोडक्ट रखने की ज़रूरत नहीं है आप ग्लोरोड पर पहले से उपलब्ध दूसरे व्यक्तियों के प्रोडक्ट्स पर अपना मुनाफा जोड़कर उन्हें बेच सकते हैं।
ग्लोरोड पर प्रोडक्ट रिसेल कैसे करें?
यहां प्रोडक्ट रिसेल करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करके अकाउंट क्रिएट कर लेना हैं, जब आप यह स्टेप कंप्लीट कर लेते हैं तो ऐप ओपन करके होम पेज विजिट करें।
- होम पेज पर जाने के बाद जिस प्रोडक्ट को रिसेल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद प्रोडक्ट की पूरी डिटेल्स दिख जाएगी।
- सबसे पहले प्रोडक्ट का फोटो डाउनलोड कर लेना हैं।
- इसके बाद नीचे स्कॉल करके प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन कॉपी कर लीजिए।
- अब आपको प्रोडक्ट पर मार्जन जोड़ना होगा।
- ऐड करने के बाद उसे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
- या फिर जो फोटो आपने डाउनलोड किया हैं उसे फेसबुक पर प्रोडक्ट टाइल, डिस्क्रिप्शन के साथ ऐड कर सकते हैं।
इस तरीके को अपनाकर आप Glowroad पर प्रोडक्ट रिसेलिंग करके अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं और कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट के जरिए निकाल सकते हैं।
सोशल मीडिया पर पूरी डिटेल्स के साथ ग्राहक को प्रोडक्ट दिखाएं अगर कस्टमर ऑर्डर करता है तो उसकी पूरी जानकारी लेकर Glowroad ऐप के एड्रेस में डाल दें इसके बाद कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवरी कर दी जाएगी।
2. ग्लोरोड ऐप पर ऑनलाइन शॉप बनाकर कमाए
ग्लोरोड से पैसे कमाने के लिए आप यहां पर खुद का Online Shop बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास किसी प्रकार का प्रोडक्ट होना जरूरी हैं उसके बाद ही इस तरीके से Earning कर सकते हैं।
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है और उसे अधिक लोगों के साथ बेचकर मुनाफा बढ़ाना चाहते हैं ग्लोरोड पर ऑनलाइन शॉप क्रिएट कर सकते हैं, इसमे एक स्टोर क्रिएट करना होता हैं जहां पर प्रोडक्ट को लिस्ट करना पड़ता हैं।
Shop Create करने के लिए आपको Glowroad ऐप ओपन करना हैं उसके बाद प्रोफाइल का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करके My Shop ओपन कीजिए। फिर Create Online Shop पर क्लिक करना है जिसके बाद ग्लोरोड पर आपका शॉप बनकर तैयार हो जाएगा।
3. ग्लोरोड पर प्रमोशन में भाग लेकर कमाए
ग्लोरोड पर कंपनी द्वारा नियमित रूप से स्पेशल प्रमोशन आयोजित किए जाते हैं, जिनमें भाग लेकर आप अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं। ये प्रमोशन आपको ग्लोरोड से अतिरिक्त आय अर्जित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं।
इस तरीके से कमाई करने के लिए आपको ग्लोरोड ऐप पर सक्रिय रूप से नज़र रखनी होगी ताकि आप किसी भी नए या चल रहे प्रमोशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। जब भी कोई प्रमोशन शुरू हो, तो उसमें भाग लें।
4. ग्लोरोड ऐप रेफर करके कमाए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Glowroad द्वारा Refer & Earn प्रोग्राम भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आप बिना प्रोडक्ट सेल किए भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह तरीका विशेष रूप से उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है जो Glowroad पर प्रोडक्ट रिसेल नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी इस ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं।
ग्लोरोड ऐप पर रेफर करके पैसे कमाने के लिए ऐप ओपन कीजिए और प्रोफाइल के ऑप्शन में जाएंगे तो आपको रेफर एंड अर्न करने का विकल्प मिल जाएगा,
वहां से रेफरल लिंक कॉपी करके अपने दोस्तों अथवा अन्य लोगों के साथ शेयर सकते हैं, जब कोई आपके Referral Link द्वारा ऐप डाउनलोड करता है और सफलतापूर्वक अकाउंट क्रिएट कर लेता हैं उसके बाद रेफरल अमाउंट मिलेगा।
दोस्तों, इस ऐप के द्वारा प्रति सफल रेफरल पर ₹300 मिलते हैं। अगर आप प्रतिदिन 5 रेफर करने में सफल हो जाते हैं, तो आप महीने में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Growroad App से पैसे कैसे कमाए / वीडियो में जाने
ग्लोरोड ऐप के प्रोडक्ट कहां सेल करें ?
ग्लोरोड ऐप के प्रोडक्ट्स को बेचना इस प्लेटफ़ॉर्म से पैसे कमाने का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि बिना प्रोडक्ट्स बेचे आप कोई कमाई नहीं कर सकते है इसलिए यह जानना ज़रूरी है कि आप ग्लोरोड के प्रोडक्ट्स को कहाँ और कैसे बेच सकते हैं,
बता दें कि ग्लोरोड ऐप के प्रोडक्ट सेल करने के लिए यदि आप पैसे इंन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैं तो आपके लिए Best Option सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं क्योंकि इसके इस्तेमाल से आप ग्राहक तक पहुंचा सकते हैं।
सोशल मीडिया जैसे टेलीग्राम, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि प्लेटफॉर्म का यूज करके ग्राहक को प्रोडक्ट बेच सकते हैं सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट शेयर करने के लिए Glowroad ऐप ओपन करना हैं और उस प्रोडक्ट पर क्लिक कीजिए जिसे सेल करने के लिए शेयर करना चाहते हैं उसके बाद Share करने का विकल्प दिखाएं जाएंगे उस पर क्लिक करके शेयर कर सकते हैं।
Glowroad App से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे निकाले?
अगर आपने Glowroad ऐप पर कुछ पैसे कमा लिए हैं और अब उन्हें अपने बैंक खाते में निकालना चाहते हैं, तो बड़ी आसानी से अपने कमाए हुए पैसे Withdraw कर सकते हैं।
- GlowRoad App Open कीजिए।
- उसके बाद आपको “My Account” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- यहां आपको My Bank Details का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके सामने बैंक डिटेल्स ऐड करने का विकल्प मिल जाएग।
- बैंक डिटेल्स देने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।
- नीचे आप अपना Email ID भी Add कर सकते हैं।
इस तरह आप यहां बैंक अकाउंट डिटेल्स जोड़ सकते हैं और जितना भी पैसा आप कमाते हैं उसे सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आपके लिए:
- Gromo ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Meesho App से पैसे कैसे कमाए
- Probo ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Jar App से पैसे कैसे कमाए
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- पैसा जीतने वाला गेम
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए
- Quora से पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल डाटा सेल करके पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष
ग्लोरोड की सबसे खास बात यह है कि यहां मिलने वाले प्रोडक्ट्स काफी सस्ते होते हैं जो आपको अन्य प्लेटफॉर्म्स पर नहीं मिलते इसके साथ ही प्रोडक्ट्स की क्वालिटी भी बेहतर होती है जिससे कस्टमर को कम कीमत में अच्छे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं।
दोस्तों आपको यह लेख कैसा लगा जिसमें हमने Glowroad ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में विस्तार से बताया है? अगर आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो इसे अपने परिजनों के साथ ज़रूर शेयर करें अगर आपका कोई प्रश्न है या किसी तरह का डाउट है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
अगर आप ग्लोरोड जैसे अन्य ऐप्स के माध्यम से रिसेलिंग करके अर्निंग करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ – Glowroad Se Paise Kaise Kamaye
Glowroad से पैसा कैसे कमाया जाता है?
ग्लोरोड पर प्रोडक्ट रिसेलिंग करके पैसे कमाए जाते हैं इसमें सबसे पहले आपको एक प्रोडक्ट सिलेक्ट करना होता है और फिर उसकी कीमत बढ़ाकर उसे बेचना होता है ग्लोरोड पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप भी बेचकर अपनी कमाई कर सकते हैं।
Glowroad App पर कमाई कैसे करें?
इससे कमाई करने के लिए प्रोडक्ट रीसेलिंग सबसे बेहतरीन ऑप्शन है लेकिन इसके अलावा रेफर एंड अर्न भी एक और अच्छा विकल्प है जो आपको अतिरिक्त कमाई करने का मौका देता है।
क्या मैं Glowroad ऐप पर भरोसा कर सकता हूं?
इससे कमाई करने के लिए प्रोडक्ट रीसेलिंग सबसे बेहतरीन ऑप्शन है, लेकिन इसके अलावा, रेफर एंड अर्न भी एक और अच्छा विकल्प है जो आपको अतिरिक्त कमाई करने का मौका देता है।