[2024 में] GroMo App Se Paise Kaise Kamaye? सबसे आसान तरीका

दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं कि GroMo App Se Paise Kaise Kamaye? तो मैं आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़ने के लिए Recommend करूंगा।

इस लेख में आप जानेंगे कि GroMo App क्या है, इस पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है, और इससे पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

GroMo एक ऐसा ऐप है जो आपको घर बैठे बिना कोई पैसा लगाए ऑनलाइन पैसे कमाने का अवसर देता है। GroMo पर कई Financial Products उपलब्ध हैं, जिन्हें आप बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो आइए बिना किसी देरी के GroMo App से पैसे कमाने के सभी तरीकों और इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

GroMo ऐप क्या है

कहा जाए तो GroMo एक पैसे कमाने वाला ऐप है, जहां आप Financial Products जैसे Credit Card, Saving Account, Demat Account, और इसके साथ Personal Loan, Job Loan इत्यादि ऑनलाइन बेचकर महीने के ₹40,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं।

GroMo से लगभग 200 से अधिक Financial कंपनियां जुड़ी हैं। इन कंपनियों के Financial Products को GroMo ऐप के माध्यम से बेचा जाता है। इस प्रक्रिया में GroMo खुद से कंपनी के प्रोडक्ट नहीं बेचता है, बल्कि आपके और हमारे जैसे लोग होते हैं जो GroMo पर अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट सेल करते हैं।

सीधे शब्दों में, ग्रोमो एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो अपने प्रोडक्ट्स, जैसे क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, बैंक अकाउंट, लोन आदि, को बेचने में आपकी मदद करता है। जब आप ग्रोमो के जरिए इन प्रोडक्ट्स को बेचते हैं, तो हर सफल सेल पर आपको ग्रोमो की तरफ से कमीशन मिलता है।

अगर आपको लगता है कि आप इन प्रोडक्ट्स को बेचने में सक्षम हैं, तो आप Gromo ऐप का इस्तेमाल करके पार्ट-टाइम या फुल-टाइम काम कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ऐप का नामग्रोमो (GroMo: Sell Financial Product)
कुल डाउनलोड10 लाख से अधिक
ऐप का रेटिंग4.2 /5 स्टार
ऐप का साइज34 एमबी
कुल रिव्यू57 जहार से अधिक
डाउनलोड लिंकयहां क्लिक करें
रेफरल कोड61G62407

Gromo ऐप से पैसे कैसे कमाए?

ग्रोमो ऐप से पैसा कमाने का मुख्य तरीका Financial Product सेल करके कमाना हैं, यहां आपको कई प्रकार के फाइनेंसियल प्रोडक्ट देखने को मिल जाएगा जिसे आप दूसरे लोगो के साथ बेचकर पैसे कमा सकते हैं

जैसा कि आपको पहले भी बताया गया है कि ग्रोमो ऐप पर बहुत सारी कंपनियां के Financial प्रोडक्ट उपलब्ध है जिसे ग्रोमो ऐप खुद से नहीं बेचता हैं बल्कि हमारे जैसे लोग ग्रोमो प्लेटफॉर्म पर कंपनी के प्रोडक्ट बेचते हैं, ग्रोमो पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट लाइन, बैंक खाता, यूपीआई अकाउंट, इन्वेस्टमेंट आदि प्रोडक्ट मौजूद है जिसे आप अकाउंट बनाकर बेच सकते हैं।

Groo App पर प्रोडक्ट कैसे सेल करें

ग्रोमो पर सेल करने के लिए आपको कुछ Steps बताए जा रहे है जिसे Follow करके ग्रोमो पर First Sell कर सकते हैं:

  • Step 1: सबसे पहले तो आप Gromo App ओपन कीजिए और होम पेज पर चले जाइए।
  • Step 2: होम पेज पर बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिल जाएगा जिसे आप सेल करना चाहते है उसे सिलेक्ट करें।
  • Step 3: प्रोडक्ट सिलेक्ट करने के बाद उस प्रोडक्ट पर क्लिक करें फिर आपको प्रोडक्ट की सारी जानकारीयां मिल जाएगा जिसे आप अच्छे से पढ़ लीजिए।
  • Step 4: अब थोड़ा नीचे स्कॉल करें आपको एक वीडियो मिलेगा जिसमे कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयां होगा आपको वीडियो पूरा देख लेना हैं।
  • Step 5: वीडियो पूरा देखने के बाद नीचे Sell Now का Option देखने को मिलेगा जिस पर आपको एक बार क्लिक कर देना है।
  • Step 6: इसके बाद दो Option दिखाएं जाएंगे जिसमे पहले है Share With Customer और दूसरा Share in Your Network.
  • Step 7: Share With Customer में आपको Customer के मोबाइल नंबर देकर उन्हे SMS या फिर WhatsApp के जरिए डायरेक्ट लिंक शेयर करना है और Share in Your Network में आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम इत्यादि द्वारा शेयर करना हैं।
  • Step 8: जिस तरीके से लिंक शेयर करना चाहते है उससे आप कर सकते हैं।
  • Step 9: लिंक शेयर करने के बाद कस्टमर को अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  • Step 10: जब कोई ग्राहक आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के माध्यम से सफलतापूर्वक अकाउंट बना लेता है, तो आपको ग्रोमो की ओर से निर्धारित कमीशन मिल जाएगा।

ध्यान दीजिए: ग्रोमो पर कोई भी प्रोडक्ट बेचने से पहले आपको ग्रोमो ऐप डाउनलोड करना और उस पर सही तरीके से अपना अकाउंट बनाना होगा, केवल अकाउंट बनाने के बाद ही आपको ग्रोमो पर प्रोडक्ट्स बेचने का ऑप्शन मिलेगा इसलिए सही तरीके से अकाउंट बनाना जरूरी है। ऐप डाउनलोड करने से लेकर अकाउंट बनाने तक की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Gromo ऐप को लोगो के साथ रेफर करक कमाए

जैसा कि पहले बताया गया है, ग्रोमो से पैसे कमाने का मुख्य तरीका है ग्रोमो पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स को बेचना। इसके अतिरिक्त, ग्रोमो पर “रेफर एंड अर्न” का एक शानदार ऑप्शन भी है यह ऑप्शन उन लोगों के लिए है जो ग्रोमो पर वित्तीय प्रोडक्ट्स बेचने में असमर्थ हैं।

ग्रोमो पर रेफर एंड अर्न तरीके से पैसा कमाने के लिए एक बार फिर से Gromo app के Home पेज पर जाना है और बताए गए तरीकों को अपनाना हैं:

  • होम पेज पर जाने के बाद आपको प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद “Refer & Earn” का Option मिलेगा जिस पर आप क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको अपना रेफरल लिंक और कोड पर क्लिक करके कॉपी कर लेना हैं।
  • लिंक कॉपी करने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों अथवा परिवार के सदस्यो के साथ शेयर कर दीजिए।
  • जब आपके द्वारा शेयर की गई लिंक के माध्यम से कोई ऐप डाउनलोड करके अकाउंट बनाना हैं तो आपको रेफरल अमाउंट प्राप्त होगा।
  • ग्रोमो प्रति सफल रेफरल पर ₹200 से ₹1000 तक देता हैं।

इस तरह आप ग्रोमो के “Refer And Earn” तरीके से प्रतिदिन अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आप साथ ही ग्रोमो पर प्रोडक्ट्स भी बेचते हैं तो आप महीने में 40 से 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

Gromo App से पैसे कैसे कमाए / वीडियो देखें

Gromo ऐप कैसे डाउनलोड करें?

ग्रोमो ऐप डाउनलोड करने के लिए, आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं वहां आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करने पर आप प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहाँ से आप ग्रोमो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप मैन्युअली भी प्ले स्टोर में जाकर ग्रोमो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फोन में Play Store खोलें। फिर सर्च बॉक्स में “Gromo app” लिखकर सर्च करें।

आपके सामने ग्रोमो ऐप आ जाएगा अब आपको Download के बटन पर क्लिक कर देना हैं, डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन में ऐप इंस्ट़्रॉल होना शुरू हो जाएगा।

यहां भी आपको ग्रोमो ऐप का डाउनलोड लिंक मिल जाएगा उस लिंक पर क्लिक करके आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Gromo App पर अकाउंट कैसे बनाए?

अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें इसका पूरा प्रोसेस ऊपर बताया गया है डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:

  • Gromo app ओपन कीजिए।
  • आपको पहले Language सिलेस्ट करना होगा, English या Hindi जोभि सिलेक्ट करना चाहते है उस पर क्लिक करे और Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको स्क्रीन के नीचे बाईं ओर दिख रहे “Skip” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना हैं, नंबर Enter करे और नंबर पर OTP आया होगा उसे दर्ज करें।
  • अब आपको Basic Profile Information देनी हैं, इसमे आपको Full Name, Email ID, Pin Code, Qualification, Occupation, Date of Birth.
  • ये सभी जानकारी देने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • समबिट बटन पर क्लिक करते ही आप होम पेज पर आ जाएंगे।

यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद, ग्रोमो पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा। अब प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आपको पहले KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया को पूरा करना होगा। KYC पूरा करने का पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है।

Gromo App पर KYC कैसे करें

ग्रोमो पर केवाईसी करना बहुत ही आसान है आप एक मीनट में केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं, अब चलिए आपको बताते है कि कैसे आप केवाईसी कर सकते हैं।

  • पहले तो आप ग्रोमो ऐप ओपन करे और इसके होम पेज जाइए।
  • अब लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद View Profile के ऑप्शन मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको 3 Option मिलेगा, Basci Profile Information, Identity Details, Bank Details.
  • Basic Profile Information में आप बेसिक जानकारी दर्ज कर सकते हैं।
  • Identity Details में आपको अपना PAN कार्ड डिटेल्स देना हैं।
  • Bank Details में आपको बैंक खाते का डिटेल्स देना हैं जैसे कि Account holder’s name, Account number, IFSC Code.
  • ये सभी जानकारी देने के बाद आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।

केवाईसी कंप्लीट करने के लिए Identity Details और Bank Details देना होता हैं, ये दोनो डिटेल्स देने के बाद केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।

कृपया ध्यान दें: ग्रोमो पर नया अकाउंट बनाने के बाद आप तुरंत KYC वेरिफिकेशन नहीं कर सकते। जब आप प्रोफाइल ऑप्शन में जाएंगे, तो वहां आपको Identity Details और Bank Details के विकल्प नहीं मिलेंगे। लेकिन जब आप ग्रोमो पर ₹500 कमा लेते हैं, उसके बाद ही KYC वेरिफिकेशन का ऑप्शन उपलब्ध होगा, जिसमें आप अपनी बैंक डिटेल्स ऐड कर सकते हैं।

Gromo ऐप प्रोडक्ट कमीशन

आपको पहले ही बता दें कि ग्रोमो पर वित्तीय प्रोडक्ट्स बेचने पर प्रोडक्ट के आधार पर कमीशन दिया जाता है। इसका मतलब है कि ग्रोमो पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स का कमीशन अलग-अलग होता है। नीचे इसकी सूची प्रदान की गई है।

Credit Card-

CompanyCommission
AU Swipe Up Credit Card₹2000 + 2000 Coin
HDFC Credit Card₹2000 + 2000 Coin
RBL Bank Credit Card₹1800 + 1800 Coin
Amex Crdit Card₹2200 + 2000 Coin
IHFC Credit Card₹2000 + 2000 Coin
Kotak Credit Card₹1800 + 1800 Coin
Kotak India Oil Credit Card₹1800 + 1800 Coin
Induslnd Credit Card₹2300 + 2300 Coin
PVR INOX Kotak Credit Card₹1800 + 1800
AU Credit Card₹2200 + 2200 Coin
RBL Bank Credit Card₹1800 + 1800 Coin
Rupi Credit Card₹800 + 800 Coin
SBI Credit Card ₹1800
Scapia Credit Card₹900 + 900 Coin

Demat Account-

CompanyCommission
HDFC Demat account₹350 + 350 Coin
M, Stock Demat account₹800 + 800 Coin
5Paisa Demat account₹400 + 400
Paytm Money Demat account₹400 + 400 Coin
Nuvama Demat account₹1150 + 1150 Coin
Groww Demat account₹350
Bajaj Securities Demat account₹200
AngelOne Demat account₹300 + 300 Coin

Saving Account-

CompanyCommission
Yes Bank Saving account₹1000 + 1000 Coin
Tide Business Saving account₹700 + 700 Coin
DBS Saving account₹250
Kotak 811 Saving account₹250 + 250 Coin
Axis Saving account₹800 + 800 Coin
Kotak Mahindra Saving account₹750 + 750 Coin
Induslnd Saving account₹600 + 600 Coin
AU Saving account₹1350 + 1350 Coin
Axis Amaze Saving account₹800 + 800 Coin

तालिका देखकर आप समझ गए होंगे कि किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलता है। ग्रोमो ऐप डाउनलोड करने के बाद, जब आप इसके होम पेज पर जाएंगे, तो आपको विभिन्न प्रोडक्ट्स की सूची दिखाई देगी। आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करके बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।

1 दिन में Gromo app से कितना पैसे कमाए जा सकते हैं ?

ग्रोमो से पैसे कमाने का दो प्रमुख तरीका हैं पहला तो प्रोडक्ट सेल करके और दूसरा रेफर एंड अर्न करके,

इन दोनों तरीकों से आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं, कमाई की कोई सीमा नहीं है। जितना अधिक आप मेहनत करेंगे, उतना अधिक कमा सकते हैं। ग्रोमो एप्लीकेशन का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति सही ढंग से इसका उपयोग करके पैसे कमाने पर ध्यान केंद्रित करता है, तो वह एक दिन में ₹2000 से ₹35,000 तक की कमाई कर सकता है।

तो अब आप समझ गए होंगे कि ग्रोमो से कितनी कमाई की जा सकती है यदि आप ग्रोमो का सही ढंग से इस्तेमाल करते हैं, तो आप प्रतिदिन आसानी से ₹500 से ₹1500 तक कमा सकते हैं।

Gromo App से पैसे कैसे निकाले ?

Gromo से बैंक अकाउंट में पैसे निकालना बहुत आसान हैं लेकिन आपको इस बात को ध्यान रखना होगा कि ग्रोमो से पैसे आप तभी Withdraw कर सकते हैं जब आपको ग्रोमो अकाउंट में 500 रूपये होगा, ग्रोमो पर जब 500 रूपये कमा लेते हैं उसके बाद नीचे बताए गए वीधि द्वारा बड़ी आसानी से पैसा अपने बैंक में Transfer कर सकते हैं।

  • ग्रोमो ऐप आपको पहले ओपन करना हैं।
  • अब Transfer to Bank पर क्लिक कीजिए।
  • यहां अपना बैंक डिटेल्स दर्ज करना हैं।
  • बैंक डिटेल्स देने के बाद सबमिट करें।
  • उसके बाद Withdraw के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • इतना कर देने के बाद पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

आपके लिए:

निष्कर्ष

ग्रोमो एक रिसेलिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप बिना किसी पैसे का इन्वेस्टमेंट किए प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके महीने में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यदि आपको ग्रोमो पर किसी भी तरह की समस्या होती है, तो आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

दोस्तों, आज मैंने Gromo App से पैसा कमाने से संबंधित सभी जानकारीयां आपके साथ Share किया हैं हमे विश्वास है कि ये जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे अपने परिजनों के साथ जरूर साझा करें।

Gromo App Se Paise Kaise Kamay Related FAQ

ग्रोमो ऐप से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?

सबसे पहले इसे डाउनलोड करना है उसके बाद एक अकाउंट क्रिएट कर लेना हैं, इतना करने के बाद आपको होम पेज पर कई तरह के फाइनेंसियल प्रोडक्ट मिल जाएगा जिसे सेल करते है तो कमीशन के रूप में आपको पैसे मिलेंगे।

ग्रोमो ऐप प्रोडक्ट कहां सेल करें ?

प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपके पास कई ऑप्शन हैं, जिसमें कुछ पेड तरीके हैं और कुछ फ्री तरीके:
1. पेड तरीके: इसमें आप पैसे लगाकर विज्ञापन रन कर सकते हैं।
2. फ्री तरीके: इसमें व्हाट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करके आप अधिक संख्या में प्रोडक्ट्स सेल कर सकते हैं।

ग्रोमो ऐप में रेफर और कमाई कैसे करें?

Gromo App पर Refer And Earn तरीके से कमाई करने के लिए होम पेज पर जाए, उसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए फिर Refer & Earn क्लिक करें, अब WhatsApp, Telegram, SMS etc के जरिए रेफर कर सकते हैं, Gromo Refer Code आपको वही देखने को मिल जाएगा जिसे आप Copy करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment