मोबाइल डाटा सेल करके पैसे कैसे कमाए (इंटरनेट बेचकर पैसा कमाए)

Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye: मोबाइल डेटा आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, जब कभी हमारा डेटा खत्म हो जाता है, हमें अतिरिक्त 1G, 2G डेटा डालाना पड़ता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि डेटा पूरी तरह से बचा रहता है, जिससे न तो हमें इसका कोई फायदा होता है और न ही हम इसका उपयोग कर पाते हैं, जिससे हमे निराशा भी होती है।

अब इस समस्या का हल आपके सामने है! आज हम आपको ऐसे Data Selling App के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बचे हुए इंटरनेट डेटा को बेचकर आपको पैसे कमाने का मौका देता है, इससे न सिर्फ आपका बचे हुए डेटा का सही उपयोग होगा, बल्कि आप अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकते हैं।

डाटा सेल करके पैसे कैसे कमाए

मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमाने के लिए कई एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं जहां आप अपनी मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं,

हालांकि बहुत सारे ऐप हैं जो मोबाइल डेटा खरीदने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अधिकतर ऐप डेटा खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं देते हैं लेकिन यहां जिन भी एप्लिकेशन के बारे में बताया गया है, वे मोबाइल नेट खरीदने के लिए अधिक पैसे देते हैं।

जिस पैसे को आप पेपल के माध्यम से अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं या फिर उसका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कर सकते है

डाटा सेल करने वाला ऐप

यहां हम डेटा बेचकर पैसे कमाने वाला ऐप की एक लिस्ट प्रदान कर रहे हैं, जिनके माध्यम से आप अपने बचे हुए इंटरनेट डेटा को बेचकर अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं:

Pawns.app के माध्यम से डाटा बेचें

Pawns एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप हैं, इसके माध्यम से आप बचे हुए डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन सर्व भी कंप्लीट करके कमाई कर सकते हैं,

App का नाम Pawns.app – Surveys For Money है, इसे आप गूगल प्लेट स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, और उसके बाद जब Pawns.app पर जब अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं तो ये ऐप आपके डिवाइस के बैकग्राउंट में चलता रहेगा जिससे आपके बचे डाटा के बदले पैसा दिया जाएगा।

केवल प्ले स्टोर से अभी तक 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं और Rating 3.3 का दिया हैं जो कि थोड़ी कम हैं,

आप किस लोकेशन में रहते हैं और आप कितना मोबाइल डेटा Pawns.app पर शेयर करते हैं, आपकी कमाई इसी बात पर निर्भर करेगी, अगर आप 1GB डेटा शेयर करते हैं तो 0.20 USD आपको दिया जाएगा, जब आपके खाते में कम से कम $5 हो जाते हैं, तो आप उसे PayPal द्वारा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Honeygain पर डाटा बेचकर पैसे कमाए

Data बेचकर पैसा कमाने के मामले में Honeygain बहुत ही शानदार और लोकप्रिय एप्लीकेशन हैं जिसके इस्तेमाल से आप डाटा बेच कर Extra पैसे कमा सकते हैं,

यह एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगी, इसे डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से इसे डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आपको साइन करना हैं,

Honeygain पर अकाउंट बना लेने के बाद यह आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चलने लगेगा, जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे, लेकिन यहां कितने पैसे मिलेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना डेटा शेयर करते हैं।

यहां डाटा के बदले पॉइंट्स दिया जाता हैं जिसमे लगभग 1 हजार पॉइंट्स $1 के बराबर होते हैं, जिसे Whithdraw करने के लिए Minimum $25 होना चाहिए, उसके बाद आप Paypal में Whithdraw कर सकते हैं, यहां आप डाटा बेचने के अलावा Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Repocket द्वारा डाटा सेल करें

मोबाइल डाटा बेचने के लिए Repocket App का उपयोग कर सकते हैं। आप इसे iOS, Android, Windows या Linux डिवाइस में डाउनलोड करके इससे कमाई कर सकते हैं,

Repocket एक भरोसेमंद और वैध प्लेटफॉर्म हैं, यह एप्लीकेशन लॉकेशन के आधार पर भुगतान करता हैं, Repocket App पर प्रति जीबी $0.20 मिलता हैं और न्यूनतम $20 होने के बाद Paypal में Withdraw कर सकते हैं।

रिपॉकेट का उपयोग आप दुनिया में कही से भी कर सकते हैं लेकिन 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ही इस पर इंटरनेट डाटा बेचने के लिए अकाउंट बना सकते हैं।

Simplify के माध्यम से मोबाइल डाटा बेचे

मोबाइल डाटा कम इस्तेमाल करने वाले लोग Simplify द्वारा अपना बचा हुआ डेटा बेचकर कमाई कर सकते हैं, दरअसल Simplify डेटा बेचने और खरीदने वाला प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप इंटरनेट डाटा बेचने के साथ खरीद भी सकते हैं,

Simplify पर डेटा सेल करके जितने भी कमाई करते है उसे Paypal Account द्वारा बैंक में प्राप्त कर सकते हैं लेकिन Withdraw करने के लिए Minimum $5 आपके Simplify के Wallet में होना चाहिए।

Peer2Profit द्वारा डाटा सेल करे

आप Peer2Profit द्वारा भी बचे हुए डाटा को सेल करके ऑनलाइन Earning कर सकते हैं, Peer2Profit पर आप मोबाइल कनेक्शन इंटरनेट के साथ वाईफाई डाटा भी बेच सकते हैं,

यह एप्लीकेशन आपको प्रति जीबि के आधार पर भुगतान करता है, करीबन 1जीबी डाटा शेयर करने पर $0.20 – $0.36 तक मिल सकता है और जब $5 कंप्लीट हो जाते है तो उसे Paypal में विड्रॉल कर सकते हैं,

Peer2Profit को 5 लाख से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी Rating 3.8 / 5 Star हैं।

PacketStream.io पर मोबाइल डेटा बेचे

PacketStream.io आपके सामने एक और प्लेटफॉर्म है जहां आप डाटा बेच सकते हैं, यह प्लेटफॉर्म आपको 1GB डाटा शेयर करने पर $0.15 भुगतान करती हैं जिसके बाद $5 हो जाने के बाद पेपल में विड्रॉल कर सकते हैं,

इस एप्लीकेशन पर Sign-Up करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां आप बिलकुल फ्री में साइन अप कर सकते हैं।

IPRoyal पर डेटा बेचे

डेटा बेचकर पैसा कमाने के लिए IPRoyal एक अच्छी वेबसाइट हैं, हालांकि यह प्लेटफॉर्म अभी नया है लेकिन लोगों को यह वेबसाइट काफी ज्यादा पसंद आ रहा हैं,

IPRoyal Paypal अकाउंट में पेमेंट देता हैं इसलिए पहले आपको पेपल अकाउंट क्रिएट करना होगा, उसके बाद जब IPRoyal पर कुछ डॉलर्स अर्न कर लेते है तो उसे पेपल में विड्रॉल कर सकते हैं, यह ऐप 1जीबी डाटा शेयर करने पर $0.20 तक भुगतान करती हैं।

ऑनलाइन डाटा बेचना सेफ है?

जब आप किसी डेटा बेचने वाला एप्लिकेशन अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल करते हैं, तो वह आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चलता है इससे आपके लोकेशन और IP एड्रेस का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है और आपको इसकी भी जानकारी नहीं होती कि आपका डेटा कहां इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसलिए हम कह सकते हैं कि डेटा खरीदने वाले सभी ऐप पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं हालांकि, इस लेख में जितने भी एप्लिकेशन के बारे में बात की गई है, वे यूजर्स की प्राइवेसी की गारंटी देने का वादा करते हैं, फिर भी सभी ऐप 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं हैं।

यह भी पढ़े:

डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए – FAQs

नेट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

Pawns.app, Honeygain, Repocket, IPRoyal, Simplify, PackerStream.io, Peer2Profit प्लेटफॉर्म के माध्यम से मोबाइल नेट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल डाटा कैसे बेचा जाता है?

डाटा खरीदने वाला एप्लीकेशन को पहले डाउनलोड करके साइन अप करना पड़ता है जिसके बाद ऐप डिवाइस के बैकग्राउंट में Run होने लग जाती है और दिन भर का डाटा जितने भी बच जाते है उसे ले लेती है जिसके बदले यूजर्स को पैसे दिए जाते हैं।

निष्कर्ष

जब आप डेटा बेचने वाला ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके साइन अप कर लेते हैं, तो वह ऐप मोबाइल के बैकग्राउंड में चलती रहती है, दिन भर में जितना भी डेटा बच जाता है, उसे वह ले लेती है और इसके बदले आपको कुछ पैसे दे दिए जाते हैं।

ऐसी एप्लिकेशन या वेबसाइटें जितना भी डेटा खरीदती हैं, उसे कंपनियों या व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं को बेच देती हैं, जिसके बदले उन्हें भुगतान किया जाता है, इसमें से कुछ प्रतिशत पैसा यूजर्स को दिया जाता है।

हमें पूरी यकीन है कि यह पोस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी रहा होगा और आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करेंगे।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment