Paisa Kamane Wala App – भारत के रियल मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप

आज के समय में Paisa Kamane Wala App ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन साधन बन गया है, जिससे आप अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे जिनसे आप विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं,

इन तरीकों में शामिल हैं वीडियो देखकर, सर्वे करके, गेम खेलकर, और रेफर करके, इन सभी एप्लीकेशनों का उपयोग आप अपने खाली समय में कर सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

लेख में क्या क्या है

पैसा कमाने वाला ऐप का मतलब क्या होता है

पैसे कमाने वाला ऐप ऐसा एप्लीकेशन होता है जो उपयोगकर्ताओं को पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है, इस प्रकार के एप्लीकेशनों से पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं, जैसे:

  • Watch Video: ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जो वीडियो देखने पर उपयोगर्ताओं को पैसे देते हैं।
  • Game: इंटरनेट पर बड़ी संख्या में ऐसे एप्लिकेशन उपलब्ध हैं जो गेम खेलकर पैसे कमाने का अवसर प्रदान करते हैं।
  • Task Complete: इसमें छोटे-छोटे टास्क पूरे करने होते हैं, जैसे ऐप डाउनलोड करना, कैप्चा सॉल्व करना, रेटिंग देना इत्यादि।
  • Survey:कंपनियां और संगठन द्वारा सर्वेक्षण किया जाता है, जिसे पूरा करने पर उपयोगकर्ताओं को पैसे भुगतान किए जाते हैं।
  • Refer & Earn: इसमे अगर आप किसी एप्लीकेशन को अपने दोस्तों या फिर परिवार के सदस्यों से डाउनलोड करवाते है तो इसके भी पैसे मिलेंगे।

इसके अलावा, रियल पैसे कमाने वाले ऐप्स में पैसे कमाने के कई ऑप्शन्स होते हैं, तो चलिए अब जानते हैं उन एप्लीकेशनों के बारे में जिनसे आप असली पैसे कमा सकते हैं।

पैसे कमाने वाला ऐप की सूची

इंटरनेट पर सैकड़ों ऐसे एप्लीकेशन्स हैं जो वास्तविक पैसे कमाने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर ऐप्स फर्जी होती हैं और उपयोगकर्ताओं को एक भी पैसा नहीं देतीं।

ऐसे ऐप्स को अलग करते हुए, हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें केवल रियल अर्निंग मनी ऐप्स शामिल हैं। आप इन्हें अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके ₹500 से ₹1000 और इससे भी अधिक कमा सकते हैं।

1. FanTV ReWards

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप वास्तविक पैसे कमा सकते हैं, FanTV कई तरीकों से पैसे कमाने का विकल्प प्रदान करता है, जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

FanTV पर सबसे अधिक कमाई वीडियो देखकर की जा सकती है। यहां पर ट्रेडिंग वीडियो देखने को मिल जाएंगे। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद, होम स्क्रीन पर जाएं और वहां ‘Video Watch’ करने का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही वीडियो स्टार्ट हो जाएगा।

कुछ सेकंड देखने के बाद, आपकी कमाई FanTV Rewards के वॉलेट में जोड़ दी जाएगी, जिसे आप बाद में विड्रॉ कर सकते हैं।

2. Cheelee

Cheelee एक ऑनलाइन अर्निंग ऐप है यहां आप Shorts Video देखकर पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा Cheelee ऐप पर बहुत सारे गेम भी उपलब्ध है जिसे खेलकर Earning कर सकते हैं,

यह उन लोगों के लिए शानदार ऐप है जिन्हें इंस्टाग्राम पर Reels देखना पसंद है। क्योंकि यहां पर रील्स की तरह ही मजेदार वीडियो उपलब्ध हैं, और मजे की बात यह है कि ऐसी वीडियो देखने के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Cheelee पर वीडियो देखकर पैसा कमाने के अतिरिक्त Game, Task Complete, App Refer करके भी कमा सकते हैं।

3. FieWin

फीविन के जरिए आप विभिन्न गेम खेलकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और कमाए हुए पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है, FeiWin से पैसे अर्न करने के तरीके कुछ इस प्रकार है:

  • Game खेलकर: यहां विभिन्न प्रकार के गेम उपलब्ध है जिसमे आप अपनी पसंदीदा गेम खेल सकते है और फीविन से कमाई कर सकते है,
  • कुछ टास्क कंप्लीट करके: फीविन पर कुछ समान्य टास्क पूरे करके भी अर्न कर सकते हैं,
  • रेफर एंड अर्न: फीविन प्रत्येक रेफर पर ₹10 प्रदान करता है। यदि आप अपने रेफरल लिंक द्वारा प्रतिदिन 10 से 20 लोगों को रेफर करने में सक्षम हैं, तो ₹100 से ₹200 की कमाई सिर्फ इसी तरीके से हो जाएगी।
  • डेली रेफरल बोनस: फीविन के ऑफिसियल टेलीग्राम से जुड़कर हर रोज 10 रूपये तक कमा सकते हैं,
  • रिचार्ज करके: फीविन द्वारा रिचार्ज करने की Process सिखाया जाता हैं, दरअसल फीविन इससे सबंधित कुछ प्रश्न पूछते है जिसका सही उत्तर देने पर ₹2 देता हैं,

हालांकि FeWin से पैसे कमाने के तरीके अन्य पैसे कमाने वाले ऐप्स में भी होते हैं, लेकिन रिचार्ज से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर पैसे कमाने का तरीका इसे एक मजेदार विकल्प बनाता है, यह विशेषता Fevin को बाकी अर्निंग ऐप्स से अलग बनाती है, आप FeWin पर उपलब्ध पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के माध्यम से रोजाना ₹600 आसानी से कमा सकते हैं।

4. Big Cash Live

बिग कैश लाइव का उपयोग 2 करोड़ से अधिक लोग करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, यदि आप भी Big Cash Live का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते है तो महीने के ₹8000 तक आसानी से कमा सकते हैं,

Big Cash Live गेम खेलकर पैसे कमाने वाले गेम में एक शानदार एप्लीकेशन हैं जहां विभिन्न तरह के गेम उपलब्ध हैं, बिग कैश पर सबसे कम competitor है जिससे गेम जीतने की संभावना 90 परसेंट हैं, वही आपको पहली बार साइन अप करने पर ₹50 instant पेटीयम कैश मिल जाएगा, इसके अलावा भी पैसे कमाने के कुछ अन्य तरीका है:

  • Sign-Up Bonus: नए यूजर के रूप में बिग कैश लाइव अकाउंट बनाते है तो ₹50 तुरंत पेटीयम कैश मिलेगा,
  • Game: बिग कैश पर कार रेसिंग, रम्मी, लाइव बल्ब स्मैश, क्रिकेट जैसी 16 से अधिक गेम उपलब्ध हैं,
  • Refer: यह ऐप प्रतेक रेफरल पर ₹60 प्रदान करता हैं,

यह एप्लीकेशन 100% सुरक्षित है जिसका इस्तेमाल 2 करोड़ से अधिक लोगो द्वारा किया जा रहा हैं, बिग कैश पर न्यूनतम ₹50 हो जाने के बाद उसे Withdraw कर सकते हैं।

5. Upstox India

भारत में Upstox अन्य पैसा कमाने वाला ऐप की तुलना में रेफर प्रोग्राम मे अधिक पैसे देता हैं, अपस्टॉक्स एक ऑनलाइन अर्निंग ऐप है जिसके द्वारा ट्रेडिंग और पैसे निवेश सकते हैं।

यह एप्लीकेशन भारत में काफी लोकप्रिय है और लाखो लोगों द्वारा पैसे कमाने के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा रहा हैं, अपस्टॉक्स प्रति रेफर पर ₹500 से लेकर ₹800 तक देता हैं ऐसे में अगर आप प्रति दिन कुछ लोगो को रेफर करने में सफल रहते है तो इस तरीके से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इससे पैसे कमाने के और भी कई तरीके है,

यदि आप कुछ पैसे निवेश करने में सक्षम है तो Upstox के जरिए चार गुणा पैसे अर्न कर सकते हैं, इस ऐप से आप प्रतिदिन ₹1000 से ₹2000 कमा सकते हैं।

अपस्टॉक्स 100% भरोसेमंद एप्लीकेशन है और रतन टाटा के समर्थन से यह एप्लीकेशन और भी विश्वासनीय हैं, इसके जरिए आप गोल्ड, म्यूचुअल फंड और आईपीओ में निवेश कर सकते हैं वोभि कम ब्रोकरेज शुल्क के साथ, क्योंकि यह ऐप निवेशकों को कम ब्रोकरेज दर प्रदान करता हैं।

ऑपस्टॉक्स से कमाई करने के लिए आपको पहले पैसे निवेश करना होगा उसके बाद इस प्लेफॉर्म से Earning कर सकते हैं। फिर यदि आप Upstox से फ्री तरीके से पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए Refer & Earn तरीका अपना सकते हैं, जब इस तरीके से थोड़ा बहुत अर्निंग कर लेते है तो उसी पैसे को निवेश करके अधिक पैसे कमा सकते हो।

Upstox से पैसे कमाने के लिए Demat Account बनाना होगा जिसमे Adhar Card, PAN Card, Bank Account, Photo, Mobile No. इत्यादि जानकारी प्रदान करना होगा, डीमैट अकाउंट बन जाने के बाद अपस्टॉक्स से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।



6. WonGo

WonGo एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप ऑनलाइन गेम खेलते हुए ₹10,000 से ₹50,000 तक जीत सकते हैं, खासकर यह एप्लीकेशन उनके लिए शानदार पैसा जीतने वाला गेम है जो जियो फोन के माध्यम से कमाई करना चाहते है।

WonGo से कमाई करना पूरी तरह से कलर प्रेडिक्शन गेम के ऊपर आधारित है जिसमे रंगों का सही अनुमान लगाना पड़ता है और अगर आपका अनुमान सही होता है तो आप बहुत सारे पैसे कमाएंगे,

इसके अलावा यहां रेफर एंड अर्न प्रोग्राम सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे आप WonGo App अपने दोस्तों अथवा अन्य लोगों के साथ रेफर करके अतिरिक्त Real Money कमा सकते हो,

  • WonGo ऐप पहले डाउनलोड करें।
  • उसके बाद अपना अकाउंट क्रिएट करें।
  • अब आपको होमपेज पर कई तरह के रंग जलते हुए देखने को मिलेंगे।
  • आप किसी भी एक रंग का चयन कर सकते हैं।
  • कुछ समय तक इंतजार करे, आपने जो कलर सिलेक्ट किया है यदि वह रंग हाइलाइट होता है तो पैसे जीत जाएंगे।
  • वह पैसा WonGo Wallet में एड हो जाएगा।
  • जिसे आप कभी भी Transfer कर सकते है।

7. HobiGames

HobiGames एक ऑनलाइन रम्मी खेलकर पैसे कमाने वाला गेम है जिससे आप अपने खाली समय में HobiGames से पैसे कमा सकते हैं,

जब आप पहली बार HobiGames डाउनलोड करते हैं तो साइन अप बोनस के रूप में ₹30 मिल जाएगा जिसका उपयोग आप रम्मी खेलने में कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर Refer & Earn की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप Hobigames app पर बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं,

होबी गेम्स ऐप डाउनलोड करने के बाद जब उसके होम पेज पर जाएंगे तो आपको रम्मी दिखाई देगा, वहां से रम्मी प्ले करके खेल सकते है और कमाई कर सकते हैं।

8. ShareChat

ShareChat एक Video Sharing Platform है जो यूजर्स को विभिन्न तरीके से पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता हैं, जिसके उपयोग से आप बिना किसी निवेश के प्रतिदिन ₹500 से ₹800 कमा सकते हैं,

यदि आप वीडियो क्रिएटर हैं, तो यह प्लेटफ़ॉर्म आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है क्योंकि शेयर चैट पर वीडियो पोस्ट करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इसके अलावा, आप शेयरचैट ऐप से पैसे कमाने के कई अन्य तरीके भी अपना सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • वीडियो क्रिएट करके शेयरचैट से कमाई कर सकते हैं लेकिन वीडियो की पॉपुलैरिटी के आधार पर ये निर्भर करता है कि वीडियो बनाकर शेयरचैट से कितना पैसा कमाए जा सकते हैं।
  • चैपियन प्रोग्राम में भाग लेकर हर हफ्ते ₹15,000 तक जीत सकते हैं, चैपियन प्रोग्राम में कुछ विशेष टास्क कंप्लीट करने होते हैं।
  • प्रतेक सफल रेफर पर शेयर चैट ₹40 देता हैं, इस तरीके से आप रोजाना ‌₹200 से 300 तक आसानी से कमा सकते हैं।
  • गोल्डन लिफाफा से आप ₹1 लाख की पुरस्कार राशि जीत सकते हैं।
  • स्पॉन्सरशिप करके शेयर चैट से महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं लेकिन ये शेयरचैट और आपके फॉलोअर्स पर निर्भर करेगा।

दोस्तों, अगर आप और भी प्रभावी तरीकों से ShareChat ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है! मैंने एक खास पोस्ट लिखी है जिसमें ShareChat से पैसे कैसे कमाए इससे जुड़ी सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है, इस पोस्ट को पढ़कर आप शेयरचैट से अधिक कमाई कर सकते हैं।

9. Frizza

यह एक Online Game ऐप है जो सभी यूजर्स को घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाने का अवसर देता हैं, Frizza पर आपको कई तरह के Games देखने को मिल जाएगा जैसे पज़ल गेम्स, क्विज गेम्स इत्यादि और इसके अलावा समाचार लेख, वीडियो देखकर मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते हैं,

Frizza ऐप गूगल प्ले स्टोर से बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं और जब अपने किसी दोस्तों या अन्य लोगों के शेयर करते है तो आपको अधिकतम ₹100 तक कैश मिल जाएगा।

यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं, जैसे कि Frizza App से रोजाना कमाई करके अपनी वित्तीय स्थिति सुधार कर सकते हैं, पैसा कमाने के साथ मनोरंजन के स्रोत भी उपलब्ध हैं और जितना भी पैसे आप यहां कमाते हैं उसे बहुत आसानी से अपने बैंक खात में Transfer कर सकते हो।

10. Qureka Quiz

Qureka एक ऐसी प्लेटफॉर्म है जहां आप सवालों के जवाब देकर रियल पेटीयम कैश जीत सकते हैं, यह एप्लीकेशन उनलोगों के लिए उत्कृष्ट विकल्प है जो Quiz के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं,

क्यूरेका पर सामान्य ज्ञान, मैथ और अन्य विषय से संबंधित कुछ Question पूछे जाते हैं जिसका सही Answer देने पर पैसे मिलते है जिसे आप तुरंत Withdraw कर पाएंगे।

इससे पैसा कमाने का कुछ मुख्य तरीका है जैसे क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है जिसमे भाग लेकर पैसे जीत सकते हैं इसके अलावा यदि अपने दोस्तों को क्यूरेका ऐप रेफर करते है और वह डाउनलोड करके सफलतापूवर्क अकाउंट बना लेते है तो आपको रेफरल अकाउंट मिलेगा।

क्यूरेका उपयोग के कुछ विशेष लाभ इस प्रकार हैं:

  • क्रिकेट, सामान्य ज्ञान, मैथ इत्यादि से संबंधित अपना नॉलेज बढ़ाते हुए पैसे कमा सकते हैं।
  • क्यूरेका पर प्रतेक घंटे क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया जाता हैं।
  • दोस्तों को आमंत्रित करने पर भी पैसा दिया जाता हैं।
  • यह मनोरंजन और पैसे कमाने के साथ-साथ ज्ञान बढ़ाने में भी हेल्प करता हैं।

आप Qureka पर जितने भी पैसा कमाते हैं उसे Paytam, UPI और Bank Account के माध्यम से बहुत आसानी से Transfer कर सकते हैं।

11. Swagbucks

Swagbucks उसके लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन साबित हो सकता हैं जो वीडियो देखने, ऑनलाइन गेम खेलने और सर्वे करके पैसा कमाना चाहते हैं, यह ऐप Cashback के रूप में कुछ इनाम देता हैं जिसके आप गिफ्ट कार्ड में कन्वर्ट करके ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान उपयोग कर सकते हैं, या फिर पेपाल के जरिए निकाल सकते हैं।

स्वैगबक्स पर वीडियो देखकर, गेम खेलकर और सर्वे पूरा करके अमेरिकी डॉलर में कमाई कर सकते हैं, इसके अलावा Amazon, Flipkart जैसी शॉपिंग प्लेटफॉर्म के लिए Gift Card भी जीत सकते हैं।

यहां पर जितने भी कमाई करते है वह SB Points में दिया जाता है और जब 800 Points पूरे हो जाते है तो उसे Redeem कर सकते हैं।

12. Dainik Bhaskar

आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी में न्यूज तो प्रतिदिन पढ़ते ही होंगे, लेकिन क्या आपको न्यूज पढ़ने के पैसे मिलते हैं? नि:संदेह, नहीं मिलते होंगे। लेकिन दैनिक भास्कर ऐसा समाचार ऐप है जहां आप न्यूज पढ़ने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

दरअसल यहां पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है जिसमे कुछ आसान से जनरल सवाल पूछे जाते हैं जिसके सही उत्तर देने पर एक निश्चित अमाउंट मिलता हैं,

इसके अलावा यदि आप यह एप्लीकेशन किसी को रेफर करते हैं और वह सफलतापूर्वक अकाउंट क्रिएट कर लेता है तो प्रतेक रेफरल पर ₹10 से ₹15 मिलेंगे।

Dainik Bhaskar ऐप को लगभग 50 मिलियन से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चूका हैं और Rating 4.1 Stars का दिया गया है, और इसे Dainik Bhaskar Group द्वारा Official Developed किया गया हैं, जब आप इसे डाउनलोड करेंगे तो आपको Instant ₹50 साइन-अप बोनस के रूप में दिया जाएगा, साथ ही क्विज विजेता बनकर आप ₹1 लाख तक भी जीत सकते हैं।

13. MPL

MPL (Mobile Premier League) है जो भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिया हैं, जहां पर क्रिकेट, फुलबॉल, बॉस्केटबॉल इत्यादि के लिए फैंटेसी टीम बनाकर गेम में शामिल हो सकते हैं, एमपीएल पर फैंटेसी टीम बनाने के साथ पोकर, रम्मी, कॉल ब्रेक, लूडो इत्यादि गेम खेलकर भी पैसे अर्जित कर सकते हैं,

एमपीएल डाउनलोड करने के बाद जब इसे ओपन करते है तो आपको गेम का चयन करना होगा जिसे आप खेलना चाहते हैं, आप Cricket, Ludo, Carom, Poker, Football इत्यादि गेम में सिलेक्ट कर सकते हैं लेकिन यहां पर कोई भी गेम खेलने के लिए Token की आवश्यता होती हैं,

Token प्राप्त करने के लिए आप Game Tournament में भाग ले सकते हैं, वही अगर आप अपने रेफरल लिंक से किसी को MPL Download करवाते है तो आपको 20 Token मिलेगा जिसे आप गेम खेलने के लिए यूज कर सकते हैं।

यहां आप जितने भी पैसा Win करते है वह Ranking के आधार पर होगा, जितना अच्छी आपकी Ranking होगी उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे, गेम जीतने के बाद पैसा MPL Wallet में Add हो जाएगा जिसे बैंक अकउंट में निकाल सकते हैं।

14. Rush Ludo

Rush Ludo एक Paisa Pamane Wala App Game है जो भारत में सबसे भरोसमंद और लोकप्रिय गेम में से एक हैं, यहां पर कई मजेदार गेम्स जैसे लूडो, रम्मी, कैरम, क्विज़ इत्यादि उपलब्ध है जिसे खेलकर रोजाना ₹1500 तक कमा सकते हैं।

इसका इस्तेमाल 10 लाख से अधिक लोग करते हैं और मजेदार गेम खेलकर पॉकेट मनी कमा रहे हैं। Rush Ludo कई तरह के कैज़ुअल गेम भी पेश करते है जिसमे सरल कौशल और गेमप्ले होते हैं,

यहां आपको कैरम बोर्ड जैसे कई गेम खेलकर पुरस्कार जीतने का अवसर मिलता हैं, जिसे जीत जाने के बाद पेटीयम, यूपीआई के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

15. Rummy Circle

यह गेम खेलकर पैसा जीतने वाला गेम ऐप है जिसे कार्ड गेम, रम्मी जैसे गेम खेलने के लिए पेश किया गया हैं, Rummy Circle पर आप अपने दोस्तों, और अन्य लोगों के साथ ऑनलाइन रम्मी खेलने का आनंद लेते हुए पैसे अर्न कर सकते हैं,

Rummy Circle आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा वहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है और गेम खेलने के लिए पहले साइन अप करना होगा इसके लिए कुछ साइन अप बोनस भी मिल जाएगा,

यहां आप जितने भी पैसे कमाते है उसे UPI, Paytm, Google Pay, PhonePe इत्यादि के माध्यम से निकाल सकते हैं, आप Maximum Withdrawal ₹2,00,000 तक कर सकते हैं।

16. Zupee

Zupee एक ऑनलाइन Gaming Platform हैं जहां आप कई तरह के गेम खेल सकते है जैसे Carrom, Rummy, Ludo, Snacks इत्यादि, जुपी पर आप रोजाना ₹800 तक आसानी से कमा सकते है जिसे आप यूपीआई और पेटीयम द्वारा ट्रांसफर कर पाएंगे।

जुपी से पैसे कमाने के तरीके कुछ इस प्रकार है:

  • Quiz Game: जुपी से फ्री में पैसे कमाने के लिए Quiz Game खेल सकते हैं।
  • Sign-Up Bonus: पहली बार जुपी पर साइन अप करते है तो आपको तुरंत ₹20 मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल गेम खेलने के लिए कर सकते हैं।
  • Snackers and Ladders: इसे काफी लोगों द्वारा खेला जा रहा है और इसे खेलकर लोग पैसे भी काफी ज्यादा Win करते हैं।
  • Cricket Trump Card: जिसे क्रिकेट के बारे में अच्छी नॉलेज है वह इस तरीके से बहुत ज्यादा पैसे जीत सकते हैं, इसमे क्रिकेट खिलाड़ियों के जुड़ी सवाल पूछे जाते है जिसका सही उत्तर देते है तो पैसे मिलेंगे।
  • Refer & Earn: जुपी रेफर एंड अर्न प्रोग्राम भी प्रवाइड करता है जिससे आप अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों, जुपी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप मनोरंजन का भरपूर आनंद लेते हुए ऑनलाइन कमाई करके अपने खर्चे खुद उठा सकते हैं।

अगर आप Zupee से पैसे कैसे कमाए इस बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो वह पोस्ट आप पढ़ सकते हैं।

17. PlayerzPot

PlayerzPot एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म हैं जहां game खेलकर पैसा कमाया जाता है, playerzpot एक भरोसेमंद और गेम खेलो और पैसा जीतो गेम हैं जिसे डाउनलोड करना बिलकुल मुफ़्त हैं।

LUDO जिसे आपने अपने बचपन में खूब खेला होगा उसे अब आप playerzpot पर खेल सकते हैं और साथ में पैसे भी जीत सकते हैं, इसके अलावा यहां पर Ludo Tournament भी आयोजित किया जाता हैं जिसमे शामिल हो कर ढेड़ सारे पैसा कमा सकते हैं।

18. Winzo

अगर आप गेम खेल कर पैसे कमाने में थोड़ा बहुत इंटरेस्ट रखते होंगे तो आपको Winzo App के बारे में जरूर पता होगा क्योंकि यह भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला गेम हैं जो 12 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हैं जैसे इंग्लिश, हिंदी, भोजपुरी, गुजराती, बंगाली, मराठी, तेलगु इत्यादि!

इसमें आप अपने किसी भी सपंदीदा भाषा का चयन करके पैसा कमा सकते हैं, विंजो ऐप के कई फीचर्स है जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • Winzo TV: इसमें आपको सबसे लोकप्रिय गेम देखने को मिल जायेगा जिसे आप खेल सकते हो।
  • Winzobaazi: इस ऑप्शन में बहुत सारे गेम्स उपलब्ध हैं जिसमे आप अपने पसंद के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • 100+ Games: यहां 100+ Games उपलब्ध हैं जो विभिन्न तरह के गेम हैं इसमें आप अपना Favorite game खेल सकते हैं।
  • Fantasy League Game: ड्रीम11 की तरह WinZo पर आप Fantasy team बनाकर क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केट बॉल जैसे गेम में सामिल हो सकते हैं
  • Promotion: इस ऑप्शन के जरिए आप अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं।

यहां विंजो के कुछ फीचर थे, चलिए इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं-

  • Fantasy Game: यहां आप फैंटेसी टीम बनाकर गेम में सामिल होकर पैसा जीत सकते हैं।
  • Daily Spin: इसमें आपको चक्करी घुमानी होगी जहां चक्करी का सुई रुकेगी वह आपको मिल जायेगा।
  • Sign Up Bonus: पहली बार साइन अप करने पर विंजो के तरफ से ₹50 बोनस दिया जाता हैं जिसका Use आप गेम खेलने में कर सकते हैं।
  • WinZo पर Ludo: विंजो लूडो गेम खेल कर पैसे जितने का अवसर देता है।
  • Rammy Card: विंजो पर Rummy खेल कर डेली के ₹800 तक जीत सकते हैं।
  • Refer and Earn: अपने दोस्तों के साथ Winzo रेफर करके प्रति Referral पर ₹50 पा सकते हैं।
  • Game खेलकर: WinZo पर 100 से अधिक गेम उपलब्ध है जिसमे आप अपने मन मुताबिक गेम सिलेक्ट कर सकते हैं।

WinZo से जितने भी पैसे कमाते हैं उसे आप Paytm और UPI के माध्यम से अपने बैंक Account में प्राप्त कर सकते हैं।

19. Gamezop

यह पैसा कमाने वाला एक प्रसिद्ध ऐप हैं जिसे बिलकुल फ्री में डाउनलोड किया जाता हैं, इसमें आपको विभिन्न तरह के गेम्स देखने को मिल जायेंगे जैसे लूडो, रम्मी इत्यादि!

अधिक यूजर्स तक पहुंचाने के लिए Gamezop कई ऑफर्स के साथ साथ प्रचार भी कर रहे है, इस ऐप से आप ₹1 करोड़ तक पैसे जीत सकते हैं, Gamezop ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है या फिर गूगल पर Gamezop App लिख कर सर्च करें।

20. Roz Dhan

Roz Dhan एक लोकप्रिय Paisa Kamane Wala App हैं जो विभिन्न तरह के गेम खेलने और अन्य कार्य करने पर पैसे देते हैं, RozDhan ऐप से जितना भी पैसे आप कमाते है वह आपको Points के रूप में मिलते है जो आपको RozDhan ऐप के Wallet में ऐड हो जाएगा, बाद में उसे यूपीआई अथवा पेटीयम में भेज सकते हैं।

यह ऐप आपको Google के Play Store पर देखने को मिल जाएगा, वहां से आप आसानी से Download कर सकते हैं, डाउनलोड कर लेने के बाद अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद ही इससे पैसा कमा पाएंगे।

21. Daily Status

यह फेसबुक की तरह इमेज, वीडियो शेयरिंग ऐप है जहां आपको Image, Video अपलोड करने पर Dollar मिलते हैं, वीडियो और इमेज शेयर करने के अलावा यदि आप इमेज या वीडियो देखते है या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है तो आपको उसके भी पैसे मिलेंगे।

Daily Status ऐप पर ढ़ेर सारे बढ़िया वीडियो, इमेज, जीआईएफ, मोटिवेशनल कोट्स भी उपलब्ध है जिसे आप अन्य लोगों के साथ शेयर करने के साथ पढ़ भी सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप अपने रेफरल लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करवाते है तो प्रति रेफर पर ₹15 तक मिलेंगे।

यहां आपको Survey Complete करने का Option मिल जाएगा, जिसे कंप्लीट करने पर डॉलर के रूप में कुछ पैसे मिल जाते हैं, साथ ही Lucky Draw के माध्यम से भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती हैं।

22. Google Opinion Reward

गूगल, जिसका प्रोडक्ट हम डेली इस्तेमाल करते हैं, चाहे वह Chrome हो या YouTube, उसकी के द्वारा Google Opinion Rewards पेश किया है। यह एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसकी डाउनलोड संख्या 50 मिलियन से अधिक है।

Google Opinion Reward से पैसे कमाने का केवल एक ही तरीका है और वह Survey Complete करके कमाना हैं, यह एक भरोसेमंद ऐप है इसलिए जितने भी यहां सर्वे आपको देखने को मिलेंगे वह Genuine होते हैं,

यहां आप जितने भी पैसे कमाते है उसे आसानी से अपने बैंक अकाउंट अथवा पेटीयम के माध्यम से नहीं ट्रासफर कर सकते हैं, बल्कि उसका इस्तेमाल Google Play Store पर ऐप्स, गेम्स मूवीज, किताबें और अन्य डिजिटल कंटेंट खरीदने के लिए कर सकते हैं।

23. Meesho App

Meesho एक ऑनलाइन Shopping प्लेटफॉर्म हैं जहां आपको कई तरह के प्रोडक्ट खरीदने को मिल जाएंगे, लेकिन Meesho से केवल प्रोडक्ट की Shopping ही नहीं कर सकते हैं बल्कि Reselling भी कर सकते हैं,

Reselling का अर्थ होता है किसी भी प्रोडक्ट का कीमत बढ़ाकर दोबारा Sell करना, मीशो पर Wholesale Price में Product मिलते हैं जिसे आप आसानी से Resell कर सकते हैं।

मीशो से पैसा कमाने के कुछ तरीके जो इस प्रकार है:

Product Sell

यदि आपके पास किसी तरह का प्रोडक्ट है तो उसे मीशो के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे आपकी प्रोडक्ट की Selling अधिक होगी और आप पैसे भी अच्छी खासी कमाएंगे।

Reselling

मीशो से पैसे कमाने का Reselling तरीका सबसे शानदार तरीका है क्योंकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी प्रकार का प्रोडक्ट होना आवश्यक नहीं है। बस आपको जिस भी प्रोडक्ट को Resell करना है, उसका कीमत बढ़ाकर बेच देना है।

उदाहरण के लिए मीशो पर अगर कोई प्रोडक्ट ₹500 में मिल रहा है तो उसका Price ₹700 करके दूसरे व्यक्ति को Resell करना हैं,

प्रोडक्ट सफलतापूर्वक डिलीवर हो जाने के बाद, जितना भी आपका प्रॉफिट होगा, वह आपको दे दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में आपके पास प्रोडक्ट का होना आवश्यक नहीं है और प्रोडक्ट डिलीवरी की परेशानी भी नहीं लेनी पड़ती है।

Refer करके मीशो से कमाए

मीशो पर Refer & Earn प्रोग्राम भी उपलब्ध है। यदि आप मीशो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, तो इस तरह से भी आप पैसे कमा सकते हैं।

मीशो से पैसे कमाने की पूरी डिटेल्स वीडियो देख लीजिए



24. Probo

Probo एक Opinion Trading पैसा जीतने वाला ऐप हैं, जहां आप क्रिकेट, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल इत्यादि से संबंधित Opinion देकर पैसे जीत सकते हैं,

प्रोबो पर मैच में खेलने वाले खिलाड़ी, खिलाड़ी बारे में, आने वाला मैच इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमे यूजर्स को Yes/No में अपना Opinion यानि उत्तर होना होता हैं, चलिए प्रोबो से पैसा कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानते हैं-

Opinion देकर

प्रोबो पर क्रिकेट, फुटबॉल, खिलाड़ी के प्रदर्शन, बास्केटबॉल, विजेता टीम, आने वाला मैच, न्यूज और ट्रेडिंग से Related अपनी Opinion यानि राय देकर पैसे कमा सकते हैं।

Probo पर रेफर करके कमाए

प्रोबो के इस प्रोग्राम के माध्यम से आप काफी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। यदि आप किसी को रेफर करते हैं, तो आपको प्रति रेफर ₹200 तक मिल सकता है।

Sign-Up Bonus

यदि आप प्रोबो ऐप डाउनलोड करते हैं और अकाउंट बनाते है तो आपको ₹25 तक कैश के रूप में साइन-अप बोनस मिल जाएगा, जिसे आप Opinion Trading के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

25. Cashkaro

कैश करो एक पैसा कमाने वाला ऐप है जिसकी मदद आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, Cashkaro के माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग, क्रेडिट कार्ड खरीदना, हॉटेल बुकिंग, रिचार्ज, फ्लाइट्स बुकिंग, ट्यूटोरियल, मेडिसिन मंगवाना इत्यादि कार्य करके रिवार्ड्स, कूपन, कैशबैक जीत कर पैसा कमा सकते हैं।

Cashkaro ऐप पर Flipkart, Amazon, Swiggy, Udemy, Goibibo, Ajio, Myntra, Cleartrip के साथ 1500 से अधिक विभिन्न ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म लिस्टेड हैं।

आप में से कई लोग Meesho, Flipkart, Amazon जैसे प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे। आमतौर पर, आप सीधे उन ऐप्स पर जाकर शॉपिंग करते हैं जिनसे आप खरीदारी करना चाहते हैं। लेकिन अगर आप कैश करो के माध्यम से शॉपिंग करते हैं, तो आपको कैश करो की तरफ से कैशबैक मिलेगा।

Cashkaro से पैसे कमाने के तरीके कुछ इस प्रकार है-

वर्तमान में, कैश करो से पैसा कमाने के अधिक तरीके उपलब्ध नहीं हैं, आप केवल दो से तीन तरीकों से ही कमाई कर सकते हैं:

Shoping करते हुए

कैश करो पर बहुत सारे ई कॉमर्स वेबसाइट लिस्टेड हैं, जब आप कैश करो के होम पेज पर जाएंगे तो आपको कई साइट्स देखने को मिल जाएगा, आप जिस भी वेबसाइट से शॉपिंग करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे, जैसे कि Flipkar, Amazon, Ajio etc.

क्लिक करने के बाद, आप उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जिससे आप शॉपिंग करना चाहते हैं। अब आप जो भी खरीदारी करना चाहते हैं, उसे खरीद सकते हैं।

अब आप कैशकरो के वॉलेट में देखेंगे कि आपको कुछ कैशबैक मिला है, इस तरह, आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए कैशकरो ऐप से पैसा कमा सकते हैं।

Cashkaro App Refer करके

कैश करो के रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से, आप ऐप रेफर करके लाइफटाइम तक 10% कमीशन कमा सकते हैं। जब आप अपना रेफरल लिंक शेयर करते हैं और कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की गई रेफरल लिंक के माध्यम से कैश करो ऐप डाउनलोड करता है और उस पर जो भी पैसा कमाता है, उसका 10% आपको हमेशा मिलता रहेगा।

26. Navi App

Navi ऐप के माध्यम से आप Personal Loan और Home Loan बड़े ही आसानी से ले सकते हैं, इसके अलावा इसके जरिए Digital Gold और Mutual Fund में पैसे इंवेस्ट कर सकते हैं, आगे बढ़ने से पहले Navi App का ओवरव्यू डिटेल्स देख लेते है-

App NameNavi: UPI, Investments & Loans
App Size67 MB
Rating4.3/5 Star (1M Reviews)
कमाने की विधिMutual Fund, Digital Gold, UPI Payment
पैसा कैसे प्राप्त होगाBank Account
Download LinkClick here

इस Overview को देखने के बाद, आपको समझ में आ गया होगा कि Navi ऐप क्या है और इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है, अब चलिए, Navi ऐप से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं।

Navi App से कमाई करने के तरीके

Navi ऐप से पैसे कमाने के कुछ विशेष तरीके है जिसके माध्यम से हर कोई अच्छा खासा पैसे Earn कर सकता हैं जैसे

Mutual Fund

इसके माध्यम से आप Navi Mutual Fund में Investment कर सकते है और काफी ज्यादा Earning कर सकते हैं, लेकिन Navi के Mutual Fund के इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना होगा क्योंकि आपको इंवेस्टेमेंट लंबे समय के लिए करना होगा,

यदि आप शॉर्ट टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो उतनी अच्छी कमाई नहीं कर सकते, इसलिए, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

Digital Gold

डिजिटल गोल्ड में पैसा इंवेस्टमेंट करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं, लेकिन इसमे भी आपको Short Term के लिए Investment नहीं करना चाहिए। वर्तमान में डिजिटल गोल्ड में निवेश करके पैसे कमाना एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं,

इसलिए यदि आप पैसे इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो Navi ऐप के माध्यम से Mutual Fund या Digital Gold में इंवेस्टमेंट कर सकते हो।

UPI Payment करके

जिस तरह आप Gpay, PhonePe, Paytm इत्यादि UPI App इस्तेमाल करके Online Payment करते हैं, उसी तरह यदि नवी का Use करके पेमेंट करते है तो 10,000 तक Coins मिल जाएंगे।

Refer करके

यदि आप नवी ऐप से बिना पैसे इंवेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते है तो Navi Refer & Earn प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां आपको प्रति रेफरल ₹100 तक मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते है या फिर Mutual Fund, Gold में Investment कर सकते हैं।

ध्यान दें दोस्तों, Navi से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। मैंने इस विषय पर ‘Navi App Se Paise Kaise Kamaye‘ नामक एक विस्तृत लेख लिखा है। अधिक जानकारी के लिए आप वह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

27. Paytm

हम में से अधिकांश लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Paytm ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं?

Paytm एक Indian Electronic Payment Company हैं जिसका पूरा नाम Pay Through Mobile होता है इसका इस्तेमाल Payment Transfer करने के लिए कर सकते हैं, साथ ही मनी ट्रांसफर करने के अलावा Mobile Recharge, Movie Ticket Booking, Trains Ticket Booking, Flights Book इत्यादि कार्य कर सकते हैं।

Paytm से कमाई करने के 10 तरीके

  1. Paytm के माध्यम से पैसे Transfer करते हैं तो पेटीएम आपको कैशबैक देगा।
  2. आप Paytm Gold में पैसे निवेश करके पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं।
  3. Online Shoping करके पेटीएम से पैसे कमाए जा सकते हैं।
  4. यदि आप पेटीएम से Mobile Recharge करते है तो आपको Cash Cack मिलेगा।
  5. Paytm एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने का अवसर देता हैं।
  6. अगर आप अपने दोस्तों को पेटीएम ऐप Refer करते हैं तो प्रति सफल रेफर पर ₹100 मिलेंगे।
  7. आपलोग Paytm First Game के जरिए पैसे अर्न कर सकते हैं।
  8. वीडियो देखने के लिए भी पेटीएम पैसे देता हैं।
  9. पेटीएम के प्रोजक्ट बेचते है तो इसके भी आपको पैसे मिलेंगे।
  10. Paytm KYC करके पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा, कुछ अन्य तरीके भी हैं जिनके माध्यम से आप कमाई कर सकते हैं।

28. GlowRoad

GlowRoad एक Trusted Reselling App हैं जिसे Amazon Company द्वारा पेश किया गया हैं इसके माध्यम से आप Resell करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं,

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 1 करोड़ से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। पैसे कमाने के लिए, आपको GlowRoad पर मौजूद प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना होता है। जब कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको अपना प्रॉफिट मिल जाता है।

अगर आप इससे पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको GlowRoad पर मौजूद प्रोडक्ट अन्य लोगों के साथ बेचना होगा, इसमे आप किसी भी प्रोडक्ट में अपना Margin ऐड कर सकते है और उसे लोगो में बेचकर कमाई कर सकते हैं।

किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करने से पहले उसका Price आप अपने मुताबिक बढ़ा सकते हैं, उदहाण के लिए यदि GlowRoad पर कोई प्रोडक्ट ₹800 का मिल रहा है तो आप उसे बढ़ाकर ₹1200 करके लोगो को बेच सकते हैं,

डिलीवरी समय के दौरान जो भी कीमत बढ़ाई गई है, वही प्रदर्शित की जाएगी, सफलतापूर्वक डिलीवरी होने के 7 दिन बाद, आपके कुल मुनाफे को आपके बैंक खाते में GlowRoad ट्रांसफर कर देगा।

29. Vidmate Cash

Vidmate द्वारा पेश किया गया Vidmate Cash एक रियल पैसा कमाने वाला ऐप हैं, यहां पर आप वीडियो देखर, ऐप डाउनलोड करके और इत्यादि कार्य करके Vidmate Cash से पैसा कमा सकते हैं,

Vidmate Cash के जरिए यदि आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो आपको 420000 Coins मिल जाएगा जिसे आप बैंक में पा सकते हैं।

Vidmate Cash से पैसे कमाने के तरीके

इससे पैसे कमाने के कई शानदार तरीके है लेकिन सबसे अच्छा Video Watch करके कमाना हैं, इसके अलावा भी कुछ अन्य तरीका है जो इस प्रकार है:

ऐप डाउनलोड करके

Vidmate Cash ओपन करते है और उसके होम पेज पर जाएंगे तो आपको Earn Cash का एक Option देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करते है तो आपको बहुत सारे एप्लीकेशन की सूची दिखाई देगी, अगर वहां से ऐप डाउनलोड करके साइन अप करते है और कोई एक्टिविटी करते है तो आपको Coin मिलेगा जिसे आप असली रूपये में Convert कर सकते हैं।

Video Watch करके

यहां पर आपको कई तरह के वीडियो देखने को मिलेगा जैसे Movie, Funny Video, Status, Dance Video, Music इत्यादि, इस तरह के मजेदार वीडियो देखकर विडमेट कैश से पैसे कमा सकते हो।

Daily चेक इन करके

बिना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड किए या टास्क पूरे किए, आप Daily Check-In करके Vidmate Cash से Coins अर्जित कर सकते हैं।

Refer करके

इसमें आपको अपने दोस्तों को विडमेट कैश डाउनलोड करवाने के लिए Referral Link का उपयोग करना होता है। यदि आप कुछ लोगों को ऐप डाउनलोड करवाने में सफल हो जाते हैं, तो आप इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

30. Zet App

Zet App का पुराना नाम OneCode App था जो एक असली पैसे कमाने वाला ऐप है, इसके माध्यम से आप अन्य लोगो को Credit Card या Loan दिलाकर पैसे कमा सकते हैं, इससे कमाई करने के तरीके यह है:

  1. Credit Card Sell: इसमे आपको दुसरे व्यक्ति को Credit Card दिलवाना होगा, इससे आप High Earning कर सकते हैं।
  2. Loan दिलाकर: अगर आप Zet App द्वारा किसी व्यक्ति को Loan दिलवाते है तो आपको 4 से 5 प्रतिशत तक ब्याज कमीशन मिलेगा।
  3. Zet ऐप रेफर करके: आप अपने दोस्तो या अन्य लोगो को Zet App Refer करते है तो आपको इसमे भी पैसे मिलते हैं।

ये कुछ तरीके हैं जिनसे आप Zet App यानि OneCode App से पैसे कमा सकते हैं, और कमाए हुए पैसे को बड़ी आसानी से बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

Paise Kamane Wala App Related FAQ

रियल पैसे कमाने वाला ऐप?

WinZo, Rush Ludo, Upstox India, Probo, Meesho, Cashkaro, Paytm, Qureka, Dainik Bhaskar, GlowRoad etc

भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

भारत में कई पैसे कमाने वाले ऐप्स लोकप्रिय हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय WonZo है, इसलिए, हम कह सकते हैं कि WonZo नंबर 1 पैसे कमाने वाला एप है।

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Cashkaro, Meesho, Big Cash Live, WonGo App, ShareChat, SkillClash, FieWin, Teen Patti Gold, Instagram, etc

घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प?

Facebook, WinZo Gold, Zupee Ludo, Probo, Upstox इत्यादि ऐप्स हैं जिसके माध्यम से अपने घर से ही पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

भारत में Paisa Kamane Wala App ने हाल के वर्षों में बहुत अधिक लोकप्रियता प्राप्त की है। ये ऐप्स विभिन्न तरीकों से आय अर्जित करने का मौका प्रदान करते हैं, जैसे वीडियो देखना, सर्वे करना, और रेफर करना। इन तरीकों से हर इंटरनेट यूजर आसानी से महीने में 30,000 रुपये तक कमा सकता है।

आज हमने पैसे कमाने वाले ऐप्स की एक सूची प्रदान की है। हमें आशा है कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यदि आप इसी तरह के और मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, वहां आप Paisa Kamane Wala App से रिलेटेड ताजे अपडेट्स और उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment