Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए – सबसे अच्छा तरीका

Refer And Earn पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है जिसके माध्यम से व्यक्ति इस महंगाई के दौर में अतिरिक्त पैसे कमा सकता है। ऑनलाइन कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो Refer & Earn Program ऑफर करते हैं, जिनसे जुड़कर आप रोजाना अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं।

इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन है जो रेफरल के पैसे देते है लेकिन इस लिस्ट में हमने रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे एप्लीकेशन को शामिल किया है जो रेफरल पर बहुत ज्यादा पैसे देते है और 100% विश्वसनीय भी है तो चलिए जानते है।

Refer & Earn Program क्या है और यह कैसे काम करता है

रेफर एंड अर्न एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप बिना पैसे लगाए एप्लीकेशन को लोगों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं, चलिए इसे और अच्छे तरीके से समझने की कोशिश करते हैं,

जब आप अपने मोबाइल डिवाइस में कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं और साइन अप करते हैं तो आपको साइन अप बोनस के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं और इसमें एक रेफरल ऑप्शन भी होता है, अगर आप उस रेफरल लिंक को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करते हैं और वह आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के जरिए एप्लीकेशन डाउनलोड करता है और साइन अप करता है तो आपको कुछ प्रतिशत पैसे मिलेंगे, उस अकाउंट को रेफरल अकाउंट कहते हैं,

इस प्रोग्राम से दोनों को लाभ होता है, एप्लिकेशन के मालिक को बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता मिलते हैं और उपयोगकर्ताओं को कुछ प्रतिशत पैसा मिलता है, हम रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को एफिलिएट मार्केटिंग के रूप में भी समझ सकते हैं।

रेफर करके पैसे कैसे कमाए 2024?

रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे एप्लीकेशन डाउनलोड करने होंगे जो रेफरल पर पैसे देते हो, डाउनलोड करने के बाद साइन अप करके सफलतापूर्वक अकाउंट बना लेना है, उसके बाद रेफरल लिंक को लोगों के साथ शेयर करना है, जब वह व्यक्ति डाउनलोड करके साइन अप कर लेगा तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में पैसे मिलेंगे लेकिन

सही एप्लीकेशन का चुनाव करना इसलिए जरूरी है क्योंकि मार्केट में बहुत सारे एप्लीकेशन ऐसे हैं जो यूजर के साथ फ्रॉड करते हैं या बहुत कम रेफरल अकाउंट देते हैं इसलिए हमने यह लिस्ट तैयार की है जिसके जरिए आप रेफर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Top 15+ Refer Karke Paise Kamane Wala App – रेफर करें और पैसे कमाएं

App का नामरोजाना कमाईपैसे निकालने के तरीके
Upstoxट्रेडिंग, रेफर करके ₹200 से ₹500बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।
Google Payकैश बैक और रेफर के जरिए ₹300बैंक अकाउंट
PhonePeकैशबैक पाकर ₹300बैंक अकाउंट
Grow Appगेम खेलकर ₹500यूपीआई, बैंक अकाउंट
WinZo Gameगेम खेलकर, रेफर करके इत्यादि तरीके से ₹800 कमाई कर सकते हैं।UPI, PhonePe, GPay, Bank Account
BankSathiFinancial Products सेल करके ₹1000 तक Earn कर सकते हैं। बैंक खाते में
Meeshoप्रोडक्ट रीसेल करकेबैंक अकाउंट, जीपे, फोनपे
Paisa Appट्रेडिंग करके लाखों रूपये कमा सकते हैं।डायरेक्ट बैंक अकाउंट में
MPLफैंटेसी टीम बनाकर और गेम खेलकर ₹100 से ₹1 करोड़ तक जीत सकते हैं।Bank Account
ZerodhaTrading करके अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैंBank Account

इस सूची में जितने भी एप्लीकेशन शामिल किए गए हैं, उनमें से प्रत्येक के बारे में हम विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

1. Upstox द्वारा रेफर करके पैसा कमाए

Upstox एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जहां ट्रेडिंग और शेयर बाजार में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको इसमे डिमैट अकाउंट खोलना होगा तभी आप Upstox से पैसा कमा सकते हैं,

अगर आप पैसा निवेश कर सकते है तो ट्रेडिंग कर सकते हैं, अभी के समय में ट्रेडिंग बहुत तेजी से चल रहा है तो अगर आप ट्रेडिंग भी करना चाहते है तो इस एप्लीकेशन द्वारा कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसा नही है तो इसका रेफर प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं Upstox रेफर करने पर अच्छा खासा पैसे भुगतान करते हैं लेकिन

आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि यहां पर सबसे पहले आपको डीमैट अकाउंट खोलना होगा तभी आप यहां से पैसे कमा सकते हैं, अगर डीमैट अकाउंट खोलने में कोई परेशानी हो तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं।

2. Google Pay से कमाए

गूगल पे एक लोकप्रिय Online Payment App है जिसका उपयोग ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजेक्शन, मोबाइल रिचार्ज और मूवी टिकट बुकिंग इत्यादि कामों के लिए किया जाता है, गूगल पे द्वारा अगर ₹150 से अधिक का ट्रांजेक्शन करते है तो कुछ कैशबैक मिलेगा और साइन अप बोनस भी मिलेगा,

अगर आप अपने रेफरल लिंक किसी को शेयर करते है और वह व्यक्ति Sign Up करते है और ₹500 की ट्रांजेक्शन करते है तो आपको रेफरल बोनस ₹100 तुरंत मिल जाएगा।

3. PhonePe से रेफर करके पैसे कमाए

PhonePe भी गूगल पे के तरह ऑनलाइन पेमेंट ऐप है और इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है, इसे सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से 500 मिलियन से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं और इससे भी पैसा कमाने का तरीका लगभग सेम ही हैं, फोनपे के रेफरल लिंक से अगर किसी को डाउनलोड करके साइन अप करवाते है और वह साइन करके ट्रांजेक्शन करता है तो तुरंत ₹100 रेफरल बोनस मिल जाएगा।

दोस्तों पेटीयम भी रेफर करने पर अच्छा पैसा देते है साथ ही पेटीयम समय समय पर शानदार ऑफर्स आता रहता है जिससे यूजर्स कमाई कर सकते हैं, अगर आप पेटीयम किसी को रेफर करते है तो आपको प्रतेक रेफर पर ₹100 मिल जाएगा।

4. Grow App से Refer करके पैसा कमाए

Grow ऐप Upstox के जैसा ही एक Trading मोबाइल एप है जो काफी ज्यादा लोकप्रिय है इससे आप Trading करके भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन जैसा कि बताया गया है ट्रेडिंग करने के लिए पहले पैसे निवेश करना पड़ता हैं उसके बाद ही कमा सकते हैं, इसलिए Grow ऐप से फ्री में पैसे कमाने का तरीका इसका Referral Program है जिसके जरिए आप अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं,

यह प्लेटफॉर्म प्रतेक रेफर पर 100 से 200 कॉइन देते है अगर आप एक दिन में 15 से 20 लोगों को भी ऐप शेयर करते हैं तो पॉकेट मनी आसानी से निकल जाएगा।

5. WinZo Game

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के रूप में Winzo Game का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है यहां भारत के विभिन्न क्षेत्रों से लोग गेम खेलकर पैसे कमा रहे हैं, तो अगर आप भी Winzo से पैसा कमाना चाहते हैं तो यहां गेम खेल सकते हैं,

विंजो पर बहुत ज्यादा गेम उपलब्ध है आप अपनी पसंदीदा गेम खेलकर विंजो पर पैसे जीत सकते हैं इसके अलावा विंजो पर रेफर करके भी पैसा कमाने का विकल्प दिया गया हैं जिससे आप विंजो पर फ्री में पैसे कमा सकते हैं।

😎😎 दोस्तों, अगर आपको Extra Paisa कमाने का शौक है तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको तुरंत Paisa Kamane Wala App पर लिखे गए दूसरे लेख को पढ़ना चाहिए क्योंकि ये आपको पार्ट-टाइम में ऑनलाइन पैसे कमाने के इतने शानदार अवसर देगा कि आपकी जेब हमेशा भारी रहेगी।

6. BankSathi

रेफर करके पैसा कमाने के लिए BankSathi आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं इस प्लेटफॉर्म पर Financial Products Reselling करके भी पैसा कमा सकते हैं, जब आप इस पर अकाउंट बना लेते है तो Resell करने के लिए Products Suggest करेगा जिसे आप Resell करके इससे पैसे अर्न कर सकते हैं।

BankSathi के माध्यम से आप देशभर के अनेकों बैंक में लोगो के Zero Balance Account खोल सकते हैं जिसके लिए ₹100 से ₹200 Commission के तौर पर आपको पैसे मिलेंगे इसके अलावा बैंक साथी ऐप लोगो के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

7. Meesho

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने में दिलचस्प रखते हैं तो Meesho के बारे में आपको जरूर पता होगा, इससे आप न केवल शॉपिंग कर सकते है बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। मीशो का Affiliate Pertner Program ज्वाइन करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा Refer And Earn तरीके से भी मीशो से कमाई कर सकते हैं, मीशो प्रतेक रेफर पर ₹200 से ₹1000 तक देता है इसलिए अगर रेफर करके पैसा कमाना चाहते है तो मीशो आपके लिए अच्छा एप्लीकेशन हो सकता हैं।

8. 5 Paisa App

5 Paisa ऐप एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस काफी आसान है जिसके कारण बहुत कम ही समय में 10 मिलियन से अधिक यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं।

हालांकि यह ट्रेडिंग एप्लीकेशन है लेकिन इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग Refer & Earn के जरिए पैसे कमाने के लिए करते हैं, यहां हर एक रेफर पर ₹200 से लेकर ₹250 तक दिया जाता हैं, आप इससे जरिए Mutual Funds में भी निवेश कर सकते हैं।

9. MPL से रेफर करके कमाए

MPL पर Ludo, Teen Patti, Fruit Chop इत्यादि गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं यहां तक कि Fantasy टीम भी बनाकर क्रिकेट, फुलबॉल इत्यादि गेम में सामिल हो सकते हैं, वही अगर आप MPL के जरिए Refer & Earn से पैसा कमाना चाहते है तो इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं,

10. Zerodha जरिए रेफर करके पैसे कमाए

यह Trading प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप Mutual Fund, Currency Trading, Intraday Trading इत्यादि में पैसे निवेश करके कमाई कर सकते हैं, Zerodha App की सबसे खास बात यह है कि Brokerage Charge यूजर्स को यहां बहुत कम देना पड़ता हैं, इसमे आप SIP में भी निवेश कर सकते हैं और अगर यहां Refer से पैसे कमाना चाहते है तो उससे भी पैसे कमा सकते हैं,

अगर आप एक को रेफर करते है तो उसकी कमाई से 10% ब्रोकरेज फीस के साथ साथ 300 Rewards Points भी मिल जाते है जिसका उपयोग आप AMC का भुगतान या फिर Zerodha Partner Services के लिए कर सकते हैं।

11. ShareChat रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप

रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप में Sharechat आपके सामने एक बढ़िया विकल्प है Sharechat से आप जबरदस्त तरीके से Refer करके पैसे Earn कर सकते हैं, पहले आपको शेयरचैट एप्लीकेशन पर अकाउंट क्रिएट करके Login करना है फिर उसके बाद रेफरल लिंक Copy करके, जिसके साथ आप शेयर करना चाहते हैं उसे शेयर कर सकते हैं,

शेयरचैट से रेफर करके पैसे कमाने के अलावा और भी कई विकल्प उपलब्ध है जिससे शेयर चैट से पैसा कमाए जा सकते हैं, जैसे-

  • शेयरचैट चैंपियन प्रोग्राम: यह तरीका शेयर चैट से पैसे कमाने का सबसे आसान हैं, इसमे ज्वाइन होने के बाद कुछ मिनटों के शॉर्ट वीडियो बनाने होंगे।
  • शेयरचैट पर वीडियो व फोट अपलोड: शेयर चैट से पैसे कमाने का यह तरीका सबसे बेहतरीन तरीका हैं, आपको वीडियो, फोटो शेयर चैट पर अपलोड करना है, जितना ज्यादा Views, Like आएंगे उतना ही अधिक कमाई होगी।
  • शेयरचैट पर एफिलिएट करके: शेयरर चैट पर अधिक फॉलोअर्स हो जाने के बाद यहां एफिलिएट कर सकते हैं।
  • URL Shortener से कमाए: इसमे URL को छोटा करके अपने Followers के साथ शेयर करना हैं।

12. Dream11 रेफर एंड अर्न करने वाला ऐप है

Dream11 एक Fantasy Sports Platform है जो भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं इसके मदद से आप क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी इत्यादि के लिए टीम बना सकते हैं,

ड्रीम11 रेफर एंड अर्न करने का शानदार विकल्प प्रदान करता हैं जिसके द्वारा आप कमाई कर सकते हैं, इसके अलावा भी कुछ अन्य विकल्प दिया गया है जिससे ड्रीम11 से पैसा कमाए जा सकते है जैसे Team बनाकर, Dream11 Refer करके, Sign Up Bonus इत्यादि।

13. Cashkaro से अर्न करे

यह एक भारतीय ऐप है जिससे Amazon, Big Bazaar, Ajio और Mantra जैसी अन्य E-commers वेबसाइट पार्टनरशिप की हैं और Ratan TATA Group द्वारा Cashkaro में पैसे लगाया गया हैं, इससे पैसे कमाने के तरीके कुछ इस प्रकार है:

  • Shopping: यहां आपको Amzon, Flipkart, Meesho, Chroma, Myntra जैसे ई-कॉमर्स साइट मिल जाएंगे, अगर Cashkaro के माध्यम से Shopping करते है तो बहुत ज्याद Cash back मिलेंगे,
  • Bill Pay: यदि आप Light, Gas इत्यादि के लिए Cashkaro से Pay करते है तो आपको Cashback मिलेगा,
  • Refer & Earn: जो लोग आपके रेफरल लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करेगा और जितना भी शॉपिंग करके पैसे अर्न करता है उसका 10 परसेंट हिस्सा आपको हमेशा मिलता रहेगा,
  • Ticket Booking: ऑनलाइन Ticket Booking करके भी Bashback पा सकते हैं,
  • Recharge: यदि आप Cashkaro द्वारा Recharge करते है तो आपको कैशबैक मिलगा।

14. Zupee Gold

जुपी गोल्ड से रेफर करके पैसा कमाने के अलावा Quiz Game, Ludo Game, Ladders, Snacks and Ladders Game, Tambola, Sign Up और इत्यादि तरीके से लोग कमाई करते हैं,

यदि आपको Rummy में अच्छा अनुभव है तो जुपी पर Rummy खेलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और उस पैसे को बिना किसी परेशानी के Transfer कर सकते हैं।

15. Gamezy द्वारा कमाए

Gamezy एक क्रिकेट फैंटेसी ऐप है जिसके माध्यम से खुद की टीम बनाकर मैचों में शामिल हो सकते हैं, Gamezy से पैसा कमाने के कुछ विशेष तरीके हैं:

  • Team बनाकर
  • Refer & Earn
  • Sign Up Bonus

Gamezy ऐप से पैसे कमाने और उन्हें आसानी से Withdraw करने के कुछ बेहतर तरीके ऊपर बताए गए हैं।

Refer करके पैसा कमाने वाला अन्य ऐप

  • Navi
  • Roz Dhan
  • Cashkaro
  • ySense
  • Skill Clash
  • Bigcash
  • Loco
  • Gamezy

रेफरल से पैसे कमाने के फायदे और नुकसान

  • आप इसे जॉब अथवा व्यवसाय के साथ करके पैसे कमा सकते हैं इसमे आपको ज्यादा समय और कोई विशेष स्किल की जरूरत नही हैं।
  • रेफरल से पैसे कमाने में ज्यादा जोखिम नहीं है, इसमें आपको कोई पैसा लगाने की जरूरत नहीं है।
  • इसमें आपको प्रतिदिन नए लोगों से जुड़ने को मिलेगा जिससे आप अपने नेटवर्क बढ़ा सकते हैं।
  • ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जिसके रेफरल प्रोग्राम में नकद के अलावा अन्य पुरस्कार दिए जाते हैं।
  • इसमे रेफरल अमाउंट हमेशा स्थिर नहीं होती है ऑफर के अनुसार कम ज्यादा होता रहता हैं।
  • यदि आपके द्वारा रेफरल एप्लीकेशन अच्छे नहीं हैं या वे उपयोगकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी करते हैं तो लोग भविष्य में आपकी recommendation पर भरोसा नहीं करेंगे।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने Refer Karke Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। हमें विश्वास है कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

अपने रेफरल लिंक को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आप व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक आदि प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप मुझे कमेंट करके बताएंगे तो मैं आपको कुछ व्हाट्सएप ग्रुप की सूची उपलब्ध कराऊंगा जिनसे आप जुड़ सकते हैं और अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं।

आपके लिए

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment