रोजाना ₹ 500 कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा (10 आसान तरीके मोबाइल से)

Roj 500 Rupay Kaise Kamaye – रोजना ₹ 500 कमाने के कई तरीके है जिसमें आपको केवल 1 से 2 घंटे का समय देना होगा, जिसके बाद आप ₹500 कमा सकते है। बताए गए तरीकों को अच्छे तरह से पालन करते है तो रोजाना ₹500 तो बहुत है प्रतिदिन आप ₹ 5000 भी कमा सकते हैं,

इसमें आपको 10 आसान तरीके जानने को मिलेगा जिसके जरिए आप रोजना ₹ 500 से ₹ 2000 कमा सकते है यह तरीका आपको अपने खाली समय में एक्स्ट्रा पैसे कमाने में मदद करेगा,

तो चलिए अब जानते हैं रोजाना 500 रुपये कमाने के तरीके,

लेख में क्या क्या है

रोज ₹500 कैसे कमाए

इंटरनेट पर कई ऐप्स उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से आप छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करके, गेम खेलकर, सर्वेक्षण में भाग लेकर, या रेफरल करके रोज ₹500 से ₹1000 तक आसानी से कमा सकते हैं। यदि आप ऐप्स डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो इन सेवाओं की आधिकारिक वेबसाइट्स भी मौजूद हैं, जहां से आप सीधे पैसे कमा सकते हैं।

1. सर्वे करके रोजाना ₹ 500 कमाए

Survey का हिंदी में मतलब सर्वेक्षण होता है इसे Online Survey भी कहते है जिसे करने वाले को भुगतान किया जातता हैं, इस तरीके से रोजाना कमाई करने के लिए किसी विश्वसनीय सर्वे वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करना होगा,

इसके लिए आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, लिंग, उम्र, शिक्षा और इत्यादि जानकारी को भरना होगा, रजिस्टर करने बाद आपको सर्वे मिलना शुरू हो जाएगा जिसके बाद आप सर्व पूरा कर सकते हैं,

सर्वेक्षण लेने के बाद प्राप्त होने वाला भुगतान सर्वेक्षण की लंबाई के आधार पर निर्धारित किया जाता है, कुछ सर्वेक्षण बहुत कम मिनटों के होते हैं जबकि कुछ को पूरा करने में अधिक समय लगता है।

यह कुछ ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट

  • Swag bucks
  • Inbox Dollars
  • Prize Rebel
  • Survey Junkie
  • My Points

सर्वे से ज़्यादा पैसे कमाने के लिए आप एक से ज़्यादा वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं, जिससे आपको ज़्यादा सर्वे मिलेंगे। साथ ही, अपनी सर्वे प्रोफ़ाइल को पूरा रखें, इससे आपको ज़्यादा सर्वे मिलते रहेंगे और आपको सर्वे खत्म होने से पहले समय सीमा के अंदर उन्हें पूरा करना होगा।

2. Refer and Earn तरीके से प्रतिदिन 500 रूपये कमाए

जब आप किसी ऐप को दूसरे लोगों को रेफर करते हैं तो आपको इसके लिए कुछ रेफरल राशि मिलेगी, यह डेली ₹500 – ₹1000 कमाने का बहुत ही आसान तरीका है, जिसे कोई भी कर सकता है, यहां तक ​​कि एक छोटा बच्चा भी।

इस तरह से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ऐसा एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा जो रेफरल पर असली पैसे देता हो, फिर आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद आपको Referral Link निकाल कर दूसरे लोगों के साथ शेयर करना होगा,

यदि कोई आपके द्वारा referral link के माध्यम से डाउनलोड करता है तो आपको पैसे मिलेंगे।

यह रेफर एंड अर्न ऐप्स का यूज कर सकते है

  • Ysense
  • MPL
  • Upstox
  • Zerodha
  • Share Chat
  • WinZo
  • Zupee Ludo

3. गेम खेलकर रोज पैसे कमाए

मार्केट में बहुत सारे एप्लीकेशन ऐसे हैं जो सिर्फ गेम खेलने के पैसे देते हैं और आपको पता ही होगा कि गेम खेलने में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती,

मोबाइल से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना बहुत ही आसान है, इसमें आपको अपने पसंदीदा गेम खेलने को मिलेंगे, अगर आप ऐसे गेम खेलते हैं जिसमें आप एक्सपर्ट हैं तो आप ऐसे गेम बहुत आसानी से जीत सकते हैं

हालाँकि, बाजार में इतने सारे मोबाइल गेम होने के कारण, कई गेम लोगों को धोखा भी देते हैं, जिसके कारण लोग ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे देने वाले ऐप पर भरोसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन यहां पर जितने भी गेम प्लेटफॉर्म के बारे में बताया जा रहा है, वे सभी असली गेम ऐप हैं जिन पर आप 100 परसेंट भरोसा कर सकते हैं।

  1. WinZo विंजो ऐप के होम पेज पर आपको गेम्स की सूची मिलेगी, यहां आप अपने पसंदीदा गेम खेल सकते हैं और जीतने पर जीती हुई राशि आपके विंजो वॉलेट में ट्रांसफर कर दी जाएगी, जिसे आप कभी भी अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  2. Zupee Ludo यह लोकप्रिय लूडो गेम है जिसे आप अपने परिवार, दोस्त और अन्य लोगों के साथ खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
  3. Qureka जनरल नॉलेज बढ़ाने के साथ पैसा कमाना चाहते है तो Qureka आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, यहां एजुकेशन, बॉलीवुड और जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्र पूछे जाते है जिसका सही उत्तर देने पर पैसे मिलते हैं।
  4. MPL यहां भी कई गेम्स उपलब्ध है जिसे आप खेल सकते हैं।

4. वीडियो देखकर कमाए

मनोरंजन के साथ-साथ अगर पैसे भी मिल जाए तो उसका एक अलग ही मजा है, इसीलिए हमने इस लिस्ट में वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप को शामिल किया है, जिससे आप मजेदार वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं,

हालांकि, आपको Google Play Store पर ऐसे ऐप्स भी मिल जाएंगे जो वीडियो देखने के पैसे देते हैं, इसलिए आप उन्हें वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे ऐप्स भी हैं जो Play Store पर उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको Google या दूसरे ब्राउजर की मदद लेनी होगी, लेकिन उनके लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

  • mGamer
  • AdsTube
  • Pocket Money

5. Fantasy Team बनाकर पैसे कमाए

फैंटेसी स्पोर्ट्स आजके समय में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया हैं दरअसल इसमें आपको टीम का चयन करके फैंटेसी टीम बनाना होता है जिसके बाद वास्तविक स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी इत्यादि में सामिल होकर रोज़ 1000 रूपये तक कमा सकते हैं।

फैंटेसी टीम बनाने और मैच में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क देना पड़ता है और विजेता राशि खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर दिए गए अंकों के आधार पर निर्धारित की जाती है।

आप फैंटेसी टीम बनाना चाहते है तो Dream11, MPL जैसे इत्यादि ऐप्स का इस्तेमाल करके बना सकते हैं। आपके द्वारा बनाए गए टीम अच्छा प्रदर्शन करता है और किसी तरह फर्स्ट रैंक कर जाते है तो करोड़ों जीत जाएंगे।

6. कंकेंट राइटिंग करके ₹ 500 से ₹ 2000 रोजाना कमाए

अगर कंटेंट राइटिंग का सीधा अर्थ बताया जाए तो किसी विषय के बारे में जानकारी लिखना कंटेंट राइटिंग कहलाता है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण यह कंटेंट है जिसे आप अभी अपने मोबाइल स्क्रीन पर पढ़ रहे हैं, यह हमारे लेखक द्वारा लिखा गया है, जब कंटेंट किसी लेखक द्वारा लिखा जाता है तो उसे कंटेंट राइटिंग कहा जाता है।

अगर आप इस तरह किसी भी विषय पर कंटेंट लिखने में सक्षम हैं तो इससे पैसे कमाने के कई अवसर हैं,

  1. Guest Post करके कंकेंट राइटिंग से पैसे कमा सकते हैं, इसमें आपको अन्य व्यक्ति के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना होगा जिसके बदले उस ब्लॉग के Owner द्वारा पैसे मिलेगा।
  2. Blogging आपको कंटेंट लिखकर पैसे कमाने का मौका देती है। इसमें आपको अपना खुद का ब्लॉग बनाना होगा, जिसके बाद आपको आर्टिकल पब्लिश करने होंगे। जब ब्लॉग मोनेटाइज़ हो जाएगा, तो आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
  3. NewsDog App पर आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते है यदि आपको ब्लॉगिंग का Concept समझ में नही आता है तो इस ऐप पर आर्टिकल शेयर कर सकते हैं।
  4. आप ब्लॉगिंग के बिना, Quora पर लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर कंटेंट राइटिंग से पैसा कमा सकते हैं Quora आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

7. वीडियो एडिटिंग करके कमाए

यदि आप रोजाना 1000 रूपये तक कमाना चाहते है तो वीडियो एडिटिंग आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं, वर्तमान में वीडियों एडिटिंग का डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए यदि आप इस फील्ड में अपना करियर भी बनाना चाहते है तो बना सकते हैं,

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर का यूज करके वीडियो एडिट करना होगा, वीडियो एडिटिंग करके आप महीने के ₹20000 से ₹60000 तक कमा सकते हैं।

8. Facebook Page बनाकर रोज पैसे कमाए

फेसबुक का इस्तेमाल लगभग हर स्मार्टफोन यूज करने वाला व्यक्ति करता हैं, जिस तरह यूट्यूब पर Ads चरते है उसी प्रकार फेसबुक पर भी दिखाए जाते है जिससे पेज Owner के कमाई होते हैं,

इससे रोजाना पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक पेज क्रिएट करना होगा जिसके बाद वीडियो और फोटो अपलोड करना हैं, पेज पर 10000 फॉलोअर्स और 6 लाख का Watch Time Mints कंप्लीट होने पर Facebook Ads द्वारा पेज Monetize करके कमाई कर सकते हैं,

अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप आज से ही पेज पर का काम शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद पेज पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी।

9. Paid Reviews लिखकर 500 रूपये कमाए

इसका सीधा मतलब है रिव्यू देकर पैसे कमाना, कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट के लिए पेड रिव्यू ले रही हैं, ऐसे में आप भी इस तरह से रोजाना पैसे कमा सकते हैं,

यदि आप एक यूट्यूबर या ब्लॉगर है तो पेड रिव्यू देकर काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, रिव्यू करने के लिए कंपनी द्वारा प्रोडक्ट दिया जाएगा जिसका आपको रिव्यू देना है

10. Instagram Reels बनाकर डेली पैसे कमाए

इंस्टाग्राम रील्स बनाकर पैसे अर्न सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर पहले फॉलोअर्स बढ़ाना होगा तभी जाकर पैसे कमाने का मौका मिलेगा,इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोअर्स हो जाने के बाद कुछ तरीके है जिसके माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं,

जैसे, Affiliate Marketing, Sponsorship इत्यादि, Sponsorship इंस्टाग्राम से कमाई का मुख्य तरीका है लेकिन जब आप एक नये पेज का शुरूआत करेंगे तो स्पॉन्सरशिप नही मिलेगा, 10K फॉलोअर्स हो जाने के बाद ही स्पोनसर मिलना शुरू होगा।

एक दिन में 500 रूपये कैसे कमाए

एक दिन में ₹500 कैसे कमाए यह जानने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए, जिसकी मदद से आपकी जेब में पैसे आ सकें,

  • आपके पास अच्छी कंडीशन का स्मार्टफोन होना चाहिए, अगर आपके पास ऐसा मोबाइल है जो हैंग होता है या इंटरनल स्टोरेज और रैम बहुत कम है तो आपको परेशानी हो सकती है, इसलिए आपके मोबाइल में कम से कम 2 जीबी रैम होनी चाहिए,
  • आपके इलाके में इंटरनेट कनेक्शन कैसा है? यह भी बहुत मायने रखता है क्योंकि आप पैसे कमाने के जो भी तरीके सीखेंगे वो ऑनलाइन ही होंगे, इसलिए इंटरनेट भी महत्वपूर्ण है।
  • आपके पास अतिरिक्त समय होना चाहिए, अगर आप एक से दो घंटे देते हैं तो आप इस तरीके से पैसा कमा सकते हैं,
  • GPay, PhonePay और Bank Account है तो इसमें आप कमाए हुए पैसे को प्राप्त कर सकते है।

आपके पास ऊपर बताई गई सभी चीजें होनी चाहिए, अगर आपके पास बैंक अकाउंट या Gpay, PhonePe नहीं है तो आप अपने परिवार में से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं,

रोज ₹ 500 कैसे कमाए app?

इंटरनेट पर कई एप्लीकेशन हैं जो यूजर्स को ऑनलाइन पैसे कमाने के अवसर का दावा करती हैं, लेकिन इनमें से कई फर्जी भी हो सकती हैं। इसलिए, विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए, हम कुछ ऐसे ऐप्स की सूची प्रदान कर रहे हैं जिनसे आप रोज़ाना ₹500 तक कमा सकते हैं:

App का नामकमाई का तरीकाडेली की कमाई
WinzoDaily Spin, Game, Ludo, Refer & Earn, Sign Up Bonus₹200 से लेकर ₹2 करोड़ तक
Navi: UPI, Investments & LoanMutual Fund, Digital Gold में निवेश करके, UPI Payment करके₹150 से अनलिमिटेड
GlowRoadProduct Resale और रेफर करके₹300 से ₹1500
A23 RummySign Up Bonus, Refer & Earn, Game₹1500
Gamezopविभिन्न तरह के गेम खेलकर₹500 तक कमा सकते हैं
MPLफैंटेसी टीम बनाकर, रेफर करके, गेम खेलकर इत्यादि₹200 से ₹1 करोड़
Paidworkवीडियो देखकर, सर्वे करके, ऑनलाइन शॉपिंग और रेफर₹800
Rummy Circleऑनलाइन Rummy खेलकर₹200 से ₹800
AdsTubeवीडियो देखकर, साइन अप बोनस, रेफर एंड अर्न$3 से $10
WonGoकलर प्रेडिक्शन एंड रेफर₹500

मैंने एक पोस्ट तैयार की है जिसमें 40 से अधिक Paisa Kamane Wala App का जिक्र किया गया है। इस पोस्ट को पढ़कर आप रोज़ाना ₹1000 से ₹2000 तक आसानी से कमा सकते हैं और अपनी पॉकेट खर्च खुद उठा सकते हैं। तो, दोस्त, जाइए और उस पोस्ट को पढ़कर पहले ही दिन से कमाई शुरू कर दीजिए।

इससे भी कमाए

FAQ For Daily 500 Kaise Kamaye

प्रतिदिन मोबाइल से 500 कैसे कमाते हैं?

मोबाइल से प्रतिदिन 500 रूपये कमाने के कई तरीके है जैसे, गेम खेलकर, वीडियो बनाकर, व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में मेंबर्स बढ़ा कर।

प्रतिदिन बिना इन्वेस्टमेंट के 500 रूपये कैसे कमाए?

यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज बनाकर बिना इन्वेस्टमेंट कमा सकते हैं।

छात्रों के लिए बिना निवेश के प्रतिदिन ₹ 500 कैसे कमाए?

कंकेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, ऑनलाइन सर्वे देकर, ऑनलाइन टीचिंग, स्टडी नोट्स करके

निष्कर्ष

आजके पोस्ट में बताया है रोज ₹ 500 कैसे कमाए उमीद है कि यह जानकारी आपको बेहद पसंद आयी होगी और इसे पढ़ने के बाद आप भी रोजना ₹ 500 कमाने में जरूर सफल होंगे,

लेख में जितने भी कमाई के तरीके बताए गए है यदि उसे अच्छे से फॉलो करते है तो रोजाना 500 से लेकर 2000 रूपये तक कमा सकते हैं, यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव हो तो कृपया हमें बताएं, हमें बहुत खुशी होगी।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment