Sharechat से पैसे कैसे कमाए – 10+ सर्वश्रेष्ठ तरीके से कमाए

शेयरचैट एक Short Video Sharing प्लेटफॉर्म है जहां आपको Comedy, News, Education, Politics और इत्यादि से संबंधित Short Video देखने को मिल जाएंगे और आप वीडियो देखने के साथ ShareChat पर वीडियो भी Upload कर सकते हैं,

आज आपको इस लेख में ShareChat से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी, अगर आप शेयरचैट से महीने में 30,000 रुपये तक कमाना चाहते हैं, तो हम इस लेख के माध्यम से आपकी Help करेंगे, ShareChat Se Paise Kaise Kamaye चलिए जानते हैं

लेख में क्या क्या है

ShareChat App Details

ऐप का नामShareChat – Made in India
कैटेगरीसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
कुल डाउनलोड100 मिलियन प्लस
लॉन्च तारीखअक्टूबर 2015
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS, Android
कमाई के तरीकेशेयरचैट कैम्पियनशिप, स्पोनशरशिप, रेफर एंड अर्न, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि
आधिकारिक वेबसाइटwww.sharechat.com

ShareChat ऐप क्या है?

यह एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप कुछ सेकंड का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं, शेयरचैट पर आप वीडियो के अलावा फोटो टेक्स्ट इत्यादि अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं,

शेयर चैट एक Made in India App है जिसे कानपुर के कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया था और वर्ष 2015 में इसे गूगल के Play Store पर पब्लिश किया गया था। तब से लेकर अभी तक 100 मिलियन से अधिक यूजर्स शेयरचैट ऐप डाउनलोड कर चुके हैं, ShareChat पर आप कॉमेडी, व्हाट्सऐप स्टेट्स, भक्ति भजन और इश्क मोहब्बत से जुड़ी वीडियो देख और अपलोड कर सकते हैं।

यही तरीके से आप ShareChat पर भी पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि यहां वीडियो देखकर और अपलोड करके पैसे कमाने के बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं तो चलिए, जानते हैं शेयरचैट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में:

ShareChat App से पैसे कैसे कमाए?

शेयरचैट में कई फीचर्स उपलब्ध हैं जो इसे बेहतर बनाते हैं, पैसे कमाने की बात करें तो ShareChat से पैसा कमाने के कई असरदार तरीके हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

1. शेयरचैट चैंपियन प्रोग्राम द्वारा कमाए

ShareChat से पैसे कमाने के लिए ShareChat Champion Program एक शानदार तरीका साबित हो सकता है। इसके लिए आपको अपनी वीडियो बनाकर शेयरचैट पर अपलोड करनी होगी, जिसमें आपका चेहरा दिखना चाहिए और आपकी आवाज भी होनी चाहिए।

आपको उत्कृष्ट वीडियो बनाकर चैंपियन प्रोग्राम के लिए अपलोड करना है। अगर आपकी वीडियो तीन हफ्तों के अंदर टॉप तीन में आ जाती है, तो आपको पैसे मिलेंगे। हालांकि, यह निर्णय शेयरचैट की टीम करेगी।

आपकी वीडियो का टॉप तीन में आना अनिवार्य है, जिसके बाद ही आप Champion Program से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपकी वीडियो पर अच्छी-खासी व्यूज, लाइक्स और फीडबैक आते हैं, तो इसके लिए भी आपको पैसे दिए जाएंगे।

2. Photo और Video शेयर करके

शेयरचैट पर वीडियो, फोटो आदि दूसरों के साथ शेयर करके भी आप पैसा कमा सकते हैं। शेयरचैट से पैसा कमाने का यह तरीका रेफर एंड अर्न से मिलता-जुलता है, लेकिन थोड़ा अलग है।

रेफर एंड अर्न तरीके में, आपको ऐप का रेफरल लिंक कॉपी करके शेयर करना होता है। जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाता है, तब आपको रेफरल बोनस मिलता है।

शेयरचैट पर, आपको केवल वीडियो और फोटो शेयर करने होते हैं। आपके द्वारा शेयर की गई वीडियो और फोटो को जितने अधिक लोग देखते हैं, उतने ही अधिक पैसे आपको मिलते हैं, जिन्हें आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

हालांकि, शेयरचैट पर वीडियो और फोटो शेयर करके बहुत अधिक पैसा नहीं कमाया जा सकता है। इस तरीके से आप केवल पॉकेट मनी ही निकाल सकते हैं।

3. शेयरचैट ऐप को रेफर करके कमाए

शेयरचैट प्रतेक रेफरल पर 40 रूपये तक देता हैं जिसमे कोई लिमिट सीमा नहीं है जितना अधिक लोगों को शेयरचैट ऐप रेफर करके डाउनलोड करवाते है उतना ही अधिक आप Share Chat पैसा कमाएंगे,

ऐप रेफर करने के लिए शेयर चैट ओपन करना है और Refer and Earn के विकल्प पर क्लिक करके वहां से रेफरल लिंक आप जिसे शेयर करना चाहते हैं उसके साथ शेयर कर सकते हैं,

जब आप पहले दो व्यक्तियों को रेफर करते हैं तो आपको रेफरल पर लिफाफा मिलेगा, जो स्कैच कार्ड के रूप में होगा उसके स्क्रैच करते है तो उसमे आपको बड़ा Gift मिलेगा, जिसमे 1 लाख रूपये भी हो सकता हैं। शेयरचैट ऐप इसके जरिए रेफर करे:

  • यूट्यूब
  • ब्लॉग
  • इंस्टाग्राम
  • टेलीग्राम
  • व्हाट्सऐप ग्रुप या चैनल
  • फेसबुक

4. स्पॉन्सरशिप करके शेयरचैट से कमाए

स्पॉन्सरशिप शेयर चैट से पैसा कमाने का ऐसा प्रभावी तरीका है जिससे आप लाखों रूपये कमा सकते हैं, स्पॉन्सरशिप का अर्थ होता है किसी व्यक्ति, कंपनी या संगठन द्वारा डील करना हैं जिसमे कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विसेस को प्रचार किया जाता है जिसके लिए कंपनी उसे मोटी रकम देती हैं,

शेयरचैट से स्पॉन्सरशिप द्वारा कमाई करने के लिए Sharechat पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होना चाहिए क्योंकि स्पॉन्सर करने के लिए कितना पैसा दिए जाएंगे यह पूरी तरह फॉलोअर्स पर निर्भर करती हैं,

ShareChat पर फॉलोअर्स बढ़ाकर अपना अकाउंट पॉपुलर बना लेते हैं, तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करने के लिए खुद आपसे संपर्क करेंगी।

कंपनी से स्पॉन्सरशिप प्राप्त करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे:

  • शेयरचैट पर आपको अपनी प्रोफाइल को आकर्षक और प्रोफेशनल बनाना होगा।
  • आपको Regularly शेयरचैट पर उच्चा गुणवत्ता वाली कंटेंट पोस्ट करना चाहिए।
  • आपको अपने फॉर्लोअर्स के कमेंट का रिप्लाई, फॉलोअर्स के साथ बातचीत इत्यादि करके एंगेजमेंट बढ़ाना चाहिए।
  • स्पॉन्सरशिप प्राप्त करने के लिए आप कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट, ईमल, ऑफिसियल वेबसाइट इत्यादि तरीके से डायरेक्ट कंपर्क कर सकते हैं।

5. शेयरचैट पर एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग करके आप ShareChat से पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें आप किसी अन्य कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होकर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, जिसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलता है।

इंटरनेट पर कई कंपनियां हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम की सुविधा प्रदान करती हैं। इन प्रोग्राम्स को ज्वाइन करके आप ShareChat से लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं।

Affiliate Program ज्वाइन करने के बाद प्रोडक्ट का Affiliate Link सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने Target Audience के साथ शेयर करना है, जब कोई प्रोडक्ट Buy करता है तो 1% से लेकर 30% तक का कमीशन मिल सकता हैं, यहां कुछ कंपनी की सूची है:

  • Amazon Associates
  • Flipkart
  • CJ Affiliate
  • Impact
  • Hostinger
  • Bluehost
  • Semrush
  • eBay

आप उन कंपनियों में से किसी का एफिलिएट प्रोग्राम भी ज्वाइन करके Earning शुरू कर सकते हैं,

6. शेयरचैट द्वारा प्रोडक्ट सेल करे

अगर आपके पास किसी तरह का कोई प्रोडक्ट है तो उसे शेयरचैट के जरिए बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, यदि आप कोई प्रोडक्ट निर्माण करते है और उसकी अधिक बिक्री करना चाहते है तो ShareChat आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं,

वही अगर आप प्रोडक्ट का निर्माण नहीं करते है फिर आप शॉपिंग कंपनी के सस्ते प्रोडक्ट खरीद कर शेयरचैट के माध्यम से उसका कीमत बढ़ाकर बेच सकते हैं,

मीशो, अमेजन इत्यादि कई शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जहां से आप सस्ते में कुछ प्रोडक्ट खरीद सकते है और उसमे अपना कमीशन रखकर बेच सकते हैं।

7. URL Shortner से कमाए

शेयरचैट के माध्यम से पैसा कमाने के लिए URL Shortner वेबसाइट का उपयोग करके कमा सकते हैं, URL Shortner साइट्स के मदद से किसी भी लंबे URL को छोटा कर सकते हैं,

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको URL Shortner वेबसाइट का चयन करना होगा, उसके बाद साइन अप करना है फिर यूआरएल को छोटा करके शेयरचैट पर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करना हैं, जब कोई आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलेंगे,

दोस्तों, लिंक पर जितना अधिक Clicks लाते है उतना ही ज्यादा पैसे Earn करेंगे, इसके अलावा यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट पर रेफरल प्रोग्राम भी उपलब्ध होते हैं जिसमे आपको लाइफटाइम तक पैसा मिलता रहेगा।

आपके लिए:

8. शेयरचैट पर अपना Course बेचे

यदि आपके पास कोई विशेष स्किल है, तो आप उसे ShareChat के माध्यम से बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना होगा कि जिस विषय पर आप कोर्स बनाएंगे, उसमें आपकी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

आजकल लोग इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और इसके लिए वे कोर्स भी खरीदते हैं। यदि आपके पास यूट्यूब, ब्लॉगिंग आदि जैसे स्किल्स हैं, तो आप इस विषय पर कोर्स बना सकते हैं और उसे ShareChat पर बेच सकते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं? इसके लिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे का पोस्ट पढ़ सकते हैं।

9. शेयरचैट पर Cross Promotion करे

शेयर चैट पर अगर आपका अकाउंट नया है और कम फॉलोअर्स है तो इस तरीका का उपयोग करके ShareChat पर फॉलोअर्स बढ़ाकर इससे पैसे कमा सकते हैं,

दरअसल, इसमें आपको दूसरे ShareChat यूजर्स के अकाउंट को प्रमोट करना होगा। इसके लिए आपको अपने अकाउंट पर फोटो, वीडियो आदि पोस्ट करनी होंगी, जिससे आपकी ऑडियंस उनके अकाउंट पर जा सके। इसके बदले में, आप उनसे भी अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए कह सकते हैं।

10. सोशल मीडिया पर ट्रैफिक भेजकर

यदि आपके पास ShareChat पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं, तो आप उन्हें अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भेज सकते हैं। इससे आप ShareChat के साथ-साथ अन्य प्लेटफॉर्म्स से भी पैसे कमा पाएंगे।

YouTube वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आप ShareChat से डायरेक्ट ट्रैफिक भेज सकते हैं। इसी तरह, यदि आपके पास ब्लॉग है, तो आप वहां भी ट्रैफिक भेजकर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों, मैंने ShareChat से पैसे कमाने के सभी तरीके की जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप चाहें, तो आप Quora से पैसे कैसे कमाए इस बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और प्रति माह 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करे ShareChat App?

शेयरचैट डाउनलोड करना काफी आसान हैं, यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं,

Google Play Store से शेयरचैट डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर Open करें और सर्च बॉक्स में ShareChat लिखकर सर्च करें

आपके सामने ShareChat – Made in India करके आ जाएगा, डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल डिवाइस में Install कर लीजिए।

शेयरचैट पर अकाउंट कैसे बनाते है?

अकाउंट बनाने के लिए ShareChat App डाउनलोड करे और यह प्रक्रिया अपनाए:

  • इसके लिए आपको पहले शेयरचैट अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है उसके बाद Open के बटन पर क्लिक करके ओपन करना हैं।
  • Open करने के बाद Language का चयन करें।
  • भाषा सिलेक्ट करने के बाद एक नया पेज Open होगा।
  • यहां आपको कुछ पर्सनल जानकारी देना है, जैसे
  • अपना नाम, जीमेल, मोबाइल नंबर, जेंडर, जन्म तिथि इत्यादि।
  • जानकारी देने के बाद आपको Adult Post पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Submit के Option पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहां दर्ज करना पड़ेगा।
  • जिसके बाद आपका अकाउंट शेयरचैट पर सफलतापूर्वक बन जाएगा।

शेयरचैट ऐप के कुछ फीचर्स

यह एक मजेदार एप्लिकेशन है जिससे आप मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। इसके कई फीचर्स हैं जिनका उपयोग करके आप पैसा कमा सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • ShareChat पर आपको Chatroom देखने को मिल जाएगा जिसके उपयोग से आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं।
  • यहां पर पढ़ाई से संबंधित पोस्ट किए जाते है जो आपके नॉलेज को बढ़ाएगा।
  • शेयर चैट ऐप पर Funny Video भी मिलेंगे जिसे देखते हुए Share Chat से कमाई कर सकते हैं।
  • Romantic वीडियो और फोटो अधिक मात्रा में देखने को मिल जाएगा,
  • ShareChat पर कई Categories उपलब्ध है जिसमे आप अपनी पसंद के अनुसार कैटेगरी का चयन कर सकते हैं।
  • WhatsApp Status भी शेयरचैट पर पोस्ट होते हैं वहां से आप डायरेक्ट व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं।
  • अगर आपको जॉक्स पसंद है तो आप ShareChat पर जॉक्स से संबंधित वीडियो देखने का आनंद ले सकते हैं।
  • शेयरचैट पर कई Video Editing Tool मिल जाते है जिसका इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए किया जा सकता हैं।

शेयर चैट से पैसे निकाले?

Sharechat से पैसे Withdraw करना काफी आसान है इस Process में केवल Paytm अकाउंट की आवश्यकता होगी, शेयरचैट पर अगर आपने पेटीयम मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाया है तो इससे पैसे निकालना बहुत ही आसान हैं, इसके अलावा आप Bank Account और UPI के माध्यम से भी पैसे निकाल सकते हैं,

  • Share Chat App ओपन करें।
  • ऊपर आपको “Golden Rupee” के ऑप्शन पर क्लिक कर देनी हैं।
  • अब आपको रिवार्ड्स पर क्लिक करना है
  • आपको Total Cash का Option देखने को मिलेगा और “कैश रीडिम करे” पर क्लिक करना हैं।
  • UPI और Bank Account का विकल्प मिल जाएगा, जिसके माध्यम Withdraw करना चाहते है उसका चयन करें।
  • UPI या बैंक अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद जितने भी पैसे निकालना चाहते है उसे डालने के बाद Withdraw के बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ मिनट में आपके पैसे सफलतापूर्वक Transfer हो जाएगा।

शेयर चैट ऐप पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

अगर आप शेयर से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए आपके शेयरचैट अकाउंट पर Followers होना चाहिए, इसके बाद ही आप अर्निंग कर पाएंगे-

  • नियमित रूप से पोस्ट करते रहे।
  • उच्च गुणवत्ता के साथ कंटेंट बनाए।
  • वीडियो में कम समय में अधिक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करें।
  • अन्य वीडियो से थोड़ा अलग बनाने का प्रयास करें।
  • अपने वीडियो को अच्छे तरीके से एडिट करें।
  • Follow Back करके भी फॉलोअर्स बढ़ाए जा सकते हैं।

शेयरचैट पर वीडियो, फोटो को सेव या शेयर कैसे करें?

जब शेयरचैट पर आप वीडियो या फिर फॉटो देखते है तो नीचे अथवा साइड में Whatsapp icon देखने को मिलेगा, जिस पर क्लिक करके शेयर कर सकते हैं, और डाउनलोड करने के लिए भी डाउनलोड की तीर जैसे icon मिलेगा जिसके जरिए आप किसी फोटो या वीडियो को गैलरी में Save कर सकते हैं।

FAQ – ShareChat Se Paise Kaise Kamaye

ShareChat किस देश का ऐप है और इसका मालिक कौन है?

ShareChat – Made in India है इसे कानपुर (उत्तर प्रदेश) के IIT स्टूडेंट द्वारा बनाया गया गया है जिसका मुख्यालय बैंग्लोर में हैं, इस ऐप के 3 भारतीय फाउंडर है, अंकुश सचदेव, फरीद एहसान और भानु प्रताप सिंह।

शेयरचैट पर फॉलो करने से क्या होता है?

ShareChat पर अन्य अकाउंट को फॉलो करने से किसी प्रकार का पैसे नहीं दिया जाता हैं, बस आप अपने इंटरेस्ट के वीडियो पा सकते हैं।

ShareChat पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते है?

यह सुनिश्चित नहीं है कि इतने फॉलोअर्स हो जाने के बाद ShareChat से पैसा मिलने लगेगा, क्योंकि ShareChat का अपना कोई ईर्निंग प्रोग्राम उपलब्ध नहीं है, हालांकि, आप एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न, स्पॉन्सरशिप आदि तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, यदि आप ShareChat पर 20-30 हजार फॉलोअर्स बढ़ा लेते हैं, तो कई तरीकों से आप कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मुझे यकीन है कि यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा। यदि आज का पोस्ट आपके लिए सहायक साबित हुआ है, तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें। इसके अलावा, यदि आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं, तो कृपया कमेंट बॉक्स में बताएं।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment