Typing Karke Paise Kaise Kamaye – घर बैठे टाइपिंग करके कमाए

दोस्तो, क्या आप Typing Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है? अगर आप जानना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए लिखी गई हैं, इसमे आपको टाइपिंग करके पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा।

यहां बताए गए सभी तरीकों को एक बार समझ लेने के बाद, टाइपिंग के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने घर से अन्य शहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ही Online Typing Work करके पैसा कमा सकते हैं।

चाहे आप Full Time Typing का काम करना चाहते हैं या फिर Part Time Typing Job, यहां बताए गए तरीके दोनों ही स्थितियों में आपको अच्छी खासी कमाई करने में मदद करेंगे आप अपनी सुविधा के अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

टाइपिंग का काम करके हर कोई पैसे कमा सकता है चाहे वह Housewife हो या Students. तो चलिए अब बात करते हैं कि टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

टाइपिंग का काम करके हर कोई पैसे कमा सकते है चाहे को Housewife हो अथवा Students, तो चलिए अब बात कर लेते हैं कि कैसे टाइपिंग करके पैसे कमाए जाते हैं।

लेख में क्या क्या है

Typing क्या है?

टाइपिंग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने से पहले यह समझना जरूरी है कि टाइपिंग क्या होती है टाइपिंग एक ऐसी स्किल है जिसमें कंप्यूटर या लैपटॉप में फिंगर्स के माध्यम से टेक्स्ट लिखा जाता है या फिर टाइपराइटर पर फिंगर्स द्वारा टेक्स्ट लिखा जाता है।

लेकिन प्रोफेशनल दृष्टिकोण से टाइपिंग उसे कहते हैं जिसमें फिंगर्स के द्वारा गतिमान रूप से टेक्स्ट लिखा जाता है। उदाहरण के लिए अगर आपके पास कंप्यूटर हो या टाइपराइटर और आप अंग्रेजी में टेक्स्ट लिखते हैं तो उसे अंग्रेजी टाइपिंग कहा जाएगा।

वहीं अगर आप हिंदी में टाइप करके टेक्स्ट लिखते हैं तो वह Hindi Typing कहा जाएगा इसका मतलब यह है कि आप जिस भी भाषा में Text Input करते हैं वह उसी भाषा की टाइपिंग कहलाएगी।

Typing करके पैसे कैसे कमाए?

टाइपिंग करके पैसे कमाने के कुछ विशेष तरीके हैं, जिनके माध्यम से हर व्यक्ति पैसे कमा सकता है लेकिन इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है टाइपिंग स्किल क्योंकि टाइपिंग एक ऐसी स्किल है जो आपको आनी चाहिए अगर आप इस तरीके से कमाई करना चाहते हैं।

इसके साथ-साथ, आपके पास इंटरनेट कनेक्शन, मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप भी होना चाहिए इन उपकरणों के बाद ही आप टाइपिंग से पैसे कमा सकते हैं।

टाइपिंग से पैसे कमाने के तरीके

अगर आप Typing करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके सामने कुछ विकल्प हैं जिनसे आप कमाई कर सकते हैं तो चलिए, आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताते हैं:

1. Freelancer बनकर टाइपिंग से पैसे कमाए

Typing करके पैसे कमाने के लिए Freelancer बनना आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं, एक फ्रीलांसर बनकर आप टाइपिंग से अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं।

फ्रीलांसर एक हमारे और आपके ही जैसे व्यक्ति होता है, जो विभिन्न कंपनियों और व्यवसायों के लिए स्वतंत्र रूप से काम करता है काम को लेकर किसी अन्य व्यक्ति का कोई प्रेशर नहीं होता है फ्रीलांसर कभी भी और कहीं से भी काम कर सकता है।

अगर आपके पास टाइपिंग का स्किल है, तो फ्रीलांसिंग के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं अब, अगर आपने फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाने का निर्णय कर लिया है तो सबसे पहले आपको फ्रीलांसिंग साइट्स पर जाकर अकाउंट क्रिएट करना होगा।

फ्रीलासिंग साइट्स में फीवरर, अपवर्क, फ्रीलांसर इत्यादि साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्रीलासिंग प्लेटफॉर्म पर आईडी बनाने के बाद अपने स्किल और एक्सपर्टीज के अनुसार पोर्टफोलियो पेश करना हैं और जब कोई आपसे काम करवाना चाहेगा तो आपके पोर्टफोलियो देखकर संपर्क करेगा और आप इस तरह पैसे कमा सकते हैं।

2. Blogging करके टाइपिंग से पैसे कमाए

ब्लॉगिंग एक डिजिटल माध्यम है जिससे लोग अपने ज्ञान, विचार और अनुभव को ऑनलाइन लोगो के साथ शेयर करते हैं तो अगर आपको टाइपिंग करना आता हैं तो ब्लॉगिंग के जरिए टाइपिंग करके लाखों रूपये महीने कमा सकते हैं।

यह तरीका आपके लिए काफी सरल हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको पहले अपना ब्लॉग सेटअप करना होगा उसके बाद किसी एक विषय पर लगातार लेख लिखते जाना है।

ब्लॉगिंग से कमाई करने के तरीके कुछ इस प्रकार है-

  • Adsense: ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का प्रमुख तरीका गूगल एडसेंस हैं और अधिकतर ब्लॉगर एडसेंस से कमाते हैं, इसमे पहले ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूवल लेना होता हैं अप्रूवल मिल जाने के बाद ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं जिससे ब्लॉग ओनर की कमाई होते हैं।
  • Affiliate Marketing: इसमे कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट करना होता हैं जब कोई आपके द्वारा साझा की गई एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता हैं तो उसका कमीशन मिलता हैं।
  • Sponsored Post: अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो Sponsored Post या Paid Reviews से अच्छी कमाई होगी।

ब्लॉगिंग से कमाई के जो भी तरीके बताए गए हैं, केवल उन्हीं तरीकों से आप पैसे नहीं कमा सकते हैं बल्कि इसके अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे आप कमा सकते हैं जैसे कि ब्लॉग बेचकर, सर्विस प्रोवाइड करके, डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर इत्यादि।

Typing से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग सबसे अच्छा तरीका है इसलिए मैं यही कहूंगा कि अगर आप टाइपिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आप वह लेख पढ़कर जान सकते हैं कि ब्लॉगिंग से कमाई करने के कितने तरीके हैं और एक ब्लॉगर कितनी ज्यादा कमाई कर सकता है।

ब्लॉगिंग से कमाई करने से संबंधित / वीडियो गाइड



3. Data Entry Job से टाइपिंग करके पैसे कमाए

अगर आपको टाइपिंग के साथ थोड़ा बहुत एडवांस एक्सल का ज्ञान है तो आप डाटा एंट्री का जॉब करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

वैसे तो जिनको डाटा एंट्री का ज्ञान नहीं है उनके लिए डाटा एंट्री काफी मुश्किल लगता हैं लेकिन जिसे ज्ञान हैं उनके लिए ये काफी सरल हैं तो अगर आपको भी इसका ज्ञान हैं तो डाटा एंट्री के जरिए कमाई करने का बेस्ट ऑप्शन आपके सामने उपलब्ध हैं।

डाटा एंट्री से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं, पहला तो किसी कंपनी में जॉब करके प्रति महीने में ₹20000 से ₹40000 तक सैलरी के रूप में कमा सकते हैं और दूसरी फ्रीलासिंग प्लेफॉर्म हैं,

फ्रीलांसिंग साइट्स पर जाना है और साइन-अप करके अकाउंट बना लेना है उसके बाद डाटा एंट्री का गिग बनाना होगा जिसमें आपको वर्क की कीमत निर्धारित करनी होगी।

Freelancing साइट्स में Fiverr सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है, जहां आप डाटा एंट्री के साथ-साथ अपने विभिन्न कौशल के अनुसार पैसे कमा सकते हैं मैंने Fiverr से पैसे कैसे कमाए इस बारे में विस्तार से बताया है। उस लेख को पढ़कर आप डाटा एंट्री से पैसे कमाने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Data Entry से पैसे कमाने से संबंधित / वीडियो गाइड



4. Quora के द्वारा टाइपिंग करक पैसा कमाए

Quora एक तरह का फॉर्म वेबसाइट हैं जहां आप टाइपिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं, Quora से पैसे कमाने के लिए पहले यहां अकाउंट बनाना होगा उसके बाद लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना हैं।

क्वोरा एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां दुनिया भर के लोग एक दूसरे से सवाल पूछते हैं और उस सवाल का जवाब देते हैं।

यहां विभिन्न कैटेगरी से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं जैसे कि शिक्षा, गेमिंग, तकनीक, इत्यादि. इन प्रश्नों को उत्तर देकर आप पैसे तो कमाएंगे ही साथ में आपका ज्ञान भी बढ़ेगा।

अगर आप Quora पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं और वो लोगों को पसंद आता हैं तो वह व्यक्ति उस पर कमेंट करके शेयर भी करेगा जिससे आपका उत्तर अधिक लोगों तक पहुंच कर लोकप्रिय हो जाएगा। क्वोरा पर जब आपके अच्छे फॉलोअर्स हो जाते हैं उसके बाद क्वोरा से महीने के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Quora से earning करने के लिए जितने भी वर्क हैं वे सभी टाइपिंग का ही हिस्सा हैं चाहे वह किसी के सवालों के जवाब देना हो या फिर प्रश्न पूछना हो।

Quora से पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं। मैंने “Quora से पैसे कैसे कमाए” इस विषय पर एक अलग से पोस्ट पब्लिश की है अगर आपको टाइपिंग से पैसे कमाने के तरीके जानने हैं, तो Quora आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है तो जाइए और Quora से कमाई करने के सभी तरीकों के बारे में जानें।

5. Online Typing Job करके टाइपिंग से पैसे कमाए

अगर आप मोबाइल या फिर कंप्यूटर से टाइपिंग कर लेते हैं और इसी से पैसा कमाने का सोच रहे हैं तो आपको Online Typing Job करना चाहिए इसमे घर से ही टाइपिंग करके अर्निंग कर सकते हैं कही जाने की जरूरत भी नहीं होगा।

Typing Jobs के लिए आपके सामने कई विकल्प है उदाहरण के लिए respin.iisc.ac.in नामक एक सरकारी वेबसाइट हैं जहां से टाइपिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार के जॉब्स उपलब्ध हैं जैसे Translation, Speech Recording & Transcrition, Content Writing etc.

यहां जॉब करने के लिए respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जाना हैं और View Opening के सामने आपको एक View All का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं। उसके बाद विभिन्र तरह के Typing Jobs मिलेगा आप जोभि जॉब करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करे, अब आपको एक PDF देखने को मिल जाएगा।

PDF पर Click Here to Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद एक Google Form ओपन हो जाएगा आपको Google Form अच्छे से भरना होगा, गूगल फॉर्म भरने के बाद 5 से 10 दिनों के अंदर मोबाइल नंबर या ईमेल पर Hiring Team आपको कॉल या मैसेज करेगा जिसमे वो ट्रेनिंग देकर जॉब पर रख लेंगे।

दरअसल, respin.iisc.ac.in वेबसाइट आर्टिकल के जरिए किसानों को खेती करने से संबंधित सही तरीके के बारे में डिजिटल कंटेंट तैयार करती है इसमें उन्हें एक आर्टिकल को विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेट करवाना होता है, जिसके लिए बड़ी संख्या में ट्रांसलेटर जॉब उपलब्ध होती हैं। इसके साथ ही Content Writer की भी जरूरत होती है जो अलग-अलग भाषाओं में जैसे हिंदी, तेलुगू, मराठी, इत्यादि में कंटेंट लिखवाते हैं।

Online Typing Jobs संबंधित / वीडियो गाइड



6. Story लिखकर टाइपिंग करके पैसे कमाए

Story लिखकर पैसा कमाने का तरीका बहुत ही मजेदार है। इसमें आप अपनी कहानी लिखकर पैसे कमा सकते हैं। कहानी लिखकर पैसे कमाने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म Pocket FM – Writer Program है। इस पर कहानी लिखकर आप पैसे तो कमा ही सकते हैं साथ में लोकप्रियता भी हासिल कर सकते हैं।

अगर आपको writer.pocketnovel.com बारे में पता नहीं हैं तो आपको बता दूं कि ये Pocket FM की एक वेबसाइट हैं जहां कहानी लिखकर महीने के लाखों रूपये महीने कमाए जा सकते हैं।

Pocket FM के बारे में आप सभी को जरूर पता होगा जहां Horror, Romance, Drama जैसे कई टॉपिक से संबंधित ऑडियो बुक सुनने को मिल जाते हैं, आपको writer.pocketnovel.com पर कहानी लिखनी हैं अगर कहानी अच्छी होगी तो उसे Pocket FM पर Audio Book बनाकर पब्लिश किया जाएगा।

हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अगर आपकी कहानी को Pocket FM पर Audio Book बना कर प्रकाशित किया जाएगा तभी आप पैसे कमा सकते हैं। वास्तव में अगर आपके द्वारा लिखी गई कहानी को Audio Book नहीं भी बनाया जाए तो भी आप पैसे कमा सकते हैं।

यहां आप जितना ज्यादा Word की कहानी लिखते हैं, उतना ही अधिक पैसे कमा सकते हैं इससे यह स्पष्ट होता है कि यहां कमाई करने के लिए कहानी का Audio Book बनना जरूरी नहीं है हालांकि अगर आपकी कहानी का Audio Book बन जाता है, तो इससे आपकी कमाई अधिक हो सकती है।

कहानी लिखकर कमाई करने से संबंधित / वीडियो गाइड



7. Caption/Subtiles Writing के द्वारा टाइपिंग से पैसे कमाए

Instagram या अन्य Platform के लिए Caption लिखकर पैसा कमा सकते हैं, Caption उसे कहते हैं तो किसी Post या फिर Reels के नीचे TEXT डाले जाते हैं अभी के समय में Caption Writer को बहुत सारी कंपनियां Hire करती हैं और मजेदार बात तो यह है कि वीडियो पर Caption डालने के लिए सिर्फ मोबाइल फोन की आवश्यकता होती हैं आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर का होना जरूरी नहीं हैं।

Caption का काम आपको कैसे मिलेगा तो इसके लिए Freelancing Sites का इस्तेमाल कर सकते हैं वहां पर ये काम बड़ी आसानी से मिल जाएगा।

इसके अलावा, अपना Instagram Profile बनाएं, जिसमें Instagram Captions से संबंधित पोस्ट लिखकर पब्लिश करते रहें। अपने Bio में उन Services का विवरण जरूर लिखें जो आप प्रदान कर रहे हैं जब इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे तो कंपनियां प्रमोशन के लिए आपसे संपर्क करेंगी इसके लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं और अपनी सेवाओं के बारे में भी उन्हें बता सकते हैं।

8. Script Writing से टाइपिंग करके पैसे कमाए

स्क्रिप्ट राइटिंग आप मोबाइल से भी कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पास लैपटॉप अथवा कंप्यूटर हैं तो ये आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अगर आप घर से ही Script Writing का काम करना चाहते हैं तो फ्रीलासिंग वेबसाइट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता हैं।

इसके अलावा अगर आप अपने नजदीकी किसी कंपनी में Script Writing Job करना चाहते हैं तो गूगल पर “Scriptwriting Jobs” लिखकर सर्च कर देना हैं उसके बाद सर्च रिजल्ट पेज पर कई वेबसाइट दिखेंगे, किसी भी साइट पर क्लिक करके और अपने लॉकेशन के अनुसार Apply कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष

आज आपको Typing Karke Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गया होगा अगर आपके लिए ये जानकारी उपयोगी रहा हो तो अपना फीडबैक जरूर दें और इसे अपने परिवार से सदस्यो के साथ जरूर शेयर करें।

दोस्तों, अगर आप Google पर Online Typing Jobs सर्च करेंगे और Result में जो वेबसाइट मिलेगी वो Typing Job Offer करती हैं लेकिन उनमे अधिकतर वेबसाइट Typing Job उपलब्ध कराने के लिए पैसे चार्ज करते हैं ऐसे में अगर कोई Job दिलाने के लिए पैसे मांग रही हैं तो वो Fake Job अथवा Scam हो सकती हैं।

इसलिए अगर आप ऑनलाइन टाइपिंग जॉब चाहते हैं तो सबसे Genuine तरीका Freelancing हैं यहां पर बहुत कम Fraud होता हैं, फ्रीलासिंग के अलावा और भी कई तरीके हैं जिससे टाइपिंग करके पैसा कमाए जा सकते हैं उस सभी के बारे में लेख में बताया गया हैं।

Typing Karke Paise Kaise Kamaye Releted FAQ

घर से टाइपिंग करके मैं कितना कमा सकता हूं?

यह आपके काम करने के तरीके पर निर्भर करता है। अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो आप महीने में ₹15K से ₹40K तक कमा सकते हैं वहीं अगर आप फ्रीलांसिंग साइट्स पर काम करते हैं तो जितना अधिक काम करेंगे उतना ही ज्यादा पैसे कमाएंगे।

क्या मुझे टाइपिंग वर्क फ्रॉम होम मिल सकता है?

हां, टाइपिंग वर्क फ्रॉम होम मिल सकता है इसके बारे में मैंने ऊपर बताया है जिसे जानकर आप टाइपिंग जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मैं मोबाइल से टाइपिंग जॉब कर सकता हूं?

हां, अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो अपने मोबाइल से भी टाइपिंग जॉब कर सकते हैं, वही अगर लैपटॉप होता तो और भी बढ़िया होता।

क्या मोबाइल से टाइपिंग सीख सकते हैं?

जी हां, आप मोबाइल से टाइपिंग सीख सकते हैं, फ्री में टाइपिंग सीखने के लिए YouTube सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment