Free में YouTube Se Paise Kaise Kamaye – 2024 में कमाने के बेस्ट तरीके

YouTube एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जो गूगल के बाद दूसरा सबसे अधिक विजिट किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है, जहाँ लाखों क्रिएटर और दर्शक मौजूद हैं।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके कई लोग लाखों रुपये महीने में कमाते हैं ऐसे बहुत सारे यूट्यूब क्रिएटर्स हैं जिन्होंने अपना यूट्यूब करियर सिर्फ एक मोबाइल फोन से शुरू किया था, लेकिन आज वे महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं तो अगर आपके मन में भी सवाल है कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye तो आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में हम YouTube से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे। जानकारी प्राप्त करने के बाद, यदि आप यूट्यूब पर काम शुरू करते हैं, तो कुछ महीनों में आप भी लाखों रुपये कमा सकते हैं।

YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है अगर आपने यूट्यूब से पैसे कमाने का निर्णय लिया है, तो यह आपके जीवन का सबसे अच्छा निर्णय हो सकता है तो चलिए यूट्यूब से कमाई करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

लेख में क्या क्या है

YouTube से पैसे कैसे कमाए?

YouTube एक Video Streaming प्लेटफॉर्म है जिसे वर्ष 2005 में मार्केट में पेश किया गया था, यूट्यूब पर डेली के बड़ी संख्या में Users आते है, यूट्यूब पर शिक्षा, मनोरंजन, खेलकूद इत्यादि के साथ विभिन्न प्रकार के वीडियो देख सकते हैं।

आप ना सिर्फ वीडियो देख सकते हैं, बल्कि YouTube से पैसे भी कमा सकते हैं। YouTube सार्वजनिक रूप से फ्री में वीडियो देखने, अपलोड करने, और इससे पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन, लैपटॉप, या डेस्कटॉप है और आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप निश्चित रूप से ऐसा कर सकते हैं।

आज मैं आपको YouTube से पैसे कमाने के सभी उपलब्ध तरीकों के बारे में बताऊंगा।

YouTube आधिकारिक तौर पर Google AdSense के माध्यम से पैसे कमाने का अवसर देता है इसमें आपके YouTube चैनल को पहले मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन करना पड़ता है, और जब इसे मंजूरी मिल जाती है, तब आप YouTube से कमाई शुरू कर सकते हैं, YouTube AdSense के अलावा भी कई ऐसे स्रोत उपलब्ध हैं जिनसे एक यूट्यूबर लाखों रुपये कमा सकते हैं।

#1. यूट्यूब पर एडसेंस द्वारा पैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाने के सबसे प्रमुख और विशेष तरीका AdSense है जिसके जरिए हर एक YouTubers पैसे कमाते हैं। दरअसल Google AdSense एक Advertising Platform हैं जिसके द्वारा Advertisers अपने विज्ञापन को विभिन्न YouTube चैनल पर दिखाने के लिए भुगतान करते हैं।

Advertisers अपनी Business प्रमोट करने के लिए गूगल को पैसे देता हैं जिसे PPC Advertisments भी कहा जाता हैं जिसके बाद उसके बिजनेस प्रमोट करने के लिए विभिन्न यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन चलाए जाते हैं, जिसमे से कुछ प्रतिशत यूट्यूब चैनल ओनर को Pay करता हैं।

Advertisers और Publishers

AdSense में दो तरह के लोगों का रोल होता हैं जिसमे एक Advertisers और दुसरा Publishers होता हैं, Publishers वह व्यक्ति होता हैं जो Advertisers को विज्ञापन Run होने के लिए अपनी यूट्यूब चैनल पर Space प्रदान करते हैं, अगर आप एक यूट्यूबर है और यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए Google AdSense के लिए आवेदन करते हैं तो आप एक Publisher के रूप में कह लाए जाएंगे।

यूट्यूबर विज्ञापन दिखाने के लिए Space देता हैं इसलिए यूट्यूब Advertiser से जितने भी पैसे लेता हैं उसमे से लगभग 68% पैसा Publisher को दे देता हैं, इसी तरह हर YouTubers एडसेंस कमाई करते हैं।

AdSense से कितनी कमाई होगी ये कई Factors पर निर्भर करता हैं जैसे कि आपके यूट्यूब चैनल का Niche, Traffic, Clicks Impressions इत्यादि।

YouTube के लिए Monetisation आवश्यकताएं

अगर आप अपना YouTube Channel Monetision करना चाहते है तो आपके चैनल को AdSense Requirements को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आपके चैनल मोनेटाइज हो पाएगा जैसे

  • 1000 सब्सक्राइबर होना चाहिए।
  • 4000 घंटे का वॉच टाइम पिछले 12 महीने में होना चाहिए।
  • Short Views पिछले 3 महीने में 10 मिलियन होना चाहिए।
YouTube Partner Program eligibility

अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल पर बताए गए सभी मानदंड पूरे कर लिए हैं, तो आप YouTube Partner Program (YPP) के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन के बाद अगर आपकी चैनल की Review में अप्रूवल मिल जाता है, तो आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

#2. Affiliate Marketing द्वारा यूट्यूब से पैसा कमाए

एफिलएट मार्केटिंग यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा Source हैं, एफिलिएट मार्केटिंग में व्यक्ति को किसी कंपनी या Organization के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता हैं, उसके Recommend करने पर जब कोई व्यक्ति प्रोडक्ट या सर्विसेस Buy करता है तो उसके बदले उस व्यक्ति को कंपनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता हैं।

अगर आप मुझसे YouTube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पूछेंगे, तो मैं कहूंगा कि AdSense के बाद, एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा तरीका है

इसमें आपको पहले एक Product Review से संबंधित यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा, इसके बाद, आप प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करें, वीडियो के डिस्क्रिप्शन में उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को डालें, जब कोई दर्शक उस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन प्राप्त होगा।

YouTube पर एफिलिएट वीडियो कैसे बनाएं

यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग रिलेटेड वीडियो बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित प्रकार के वीडियो बनाने का विकल्प हैं जैसे:

  1. Deal & Offers: प्रोडक्ट पर चल रही डील्स और ऑफर्स से Related आप वीडियो बना सकते हैं।
  2. Unboxing Video: एफिलिएट चैनल के लिए Unboxing वीडियो बना सकते हैं जिसमे आपको प्रोडक्ट के फीटर्स, प्राइज, लुक इत्यादि के बारे में बता सकते हैं।
  3. Best Product: इसमे आपको बेस्ट प्रोडक्ट के बारे में बताना हैं जैसे बेस्ट प्रोडक्ट इन जून, बेस्ट प्रोडक्ट इन 2024 इत्यादि
  4. Comparison Video: इस तरह के वीडियो में एक ही कैटेगरी के दो या उससे अधिक प्रोडक्ट की तुलना करना होता हैं।

यूच्यूब पर एफिलिएट रिलेटेट वीडियो बनाने के लिए बताए गए Niche पर चैनल बना सकते हैं, लेकिन आपको यही कहूंगा कि चैनल बनाने से पहले थोड़ी Research कर लीजिए,

इससे आप स्पष्ट हो जाएंगे कि आपको किस प्रकार के एफिलिएट-रिलेटेड वीडियो बनानी हैं, साथ ही अपने इंटरेस्ट का भी ध्यान रखें ताकि आपको काम करने में अधिक मज़ा आए।

#3. YouTube सुपर चैट के माध्यम से कमाए

YouTube द्वारा प्रदान किया गया अवसर, YouTube Super Chat, पैसे कमाने का एक बेहद ही मजेदार तरीका है। असल में, यह तरीका लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले YouTubers के लिए विशेष रूप से लाभकारी है।

YouTube Super Chat यूट्यूब का एक फीचर है जो लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मैसेज को हाइलाइट करने की सुविधा प्रदान करता हैं, इसमे यूट्यूबर जब लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं तो दर्शक अपने कमेंट को लाइलाइट और ऊपर दिखाने के लिए सुपर चैट अथवा प्रीमियम स्टीकर का यूज करते हैं,

जिसमे कमेंट करने वाले दर्शक को पैसे लगते हैं जिसमे से यूट्यूब अपना कुछ प्रतिशत कमीशन लेकर उस क्रिएट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता हैं।

जिसके यूट्यूब पर Gaming Related चैनल है वह सुपर चैट के इस तरीके से काफी अच्छी खासी Earning कर लेते हैं।

#4. YouTube Membership द्वारा यूट्यूप से कमाए

YouTube एक Membership फीचर प्रदान करता है, जो आपको पैसे कमाने का अवसर देता है। इस फीचर के तहत, क्रिएटर्स पेड मेंबरशिप ऑफर करते हैं। जब कोई दर्शक इस मेंबरशिप को सब्सक्राइब करता है, तो उसे मासिक आधार पर भुगतान करना होता है।

Membership लेने के बाद उसे विशेष लाभ प्राप्त होता है, जब कोई चैनल का मेंबर बनता है तो उसे उच्च गुणवत्ता कंटेंट, कस्टम बैज, इमोजी और अन्य विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

मेंबरशिप में दर्शक को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होते हैं और क्रिएटर्स को पैसे कमाने का एक अन्य तरीका मिल जाते हैं,

अगर आप मेंबरशिप के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है तो दर्शक के लिए मेंबरशिप सुविधा उपलब्ध कर सकते हैं और जब कोई मेंबरशिप ज्वाइन करता है तो पहले दर्शक को आपको भुगतान करना होगा, लेकिन आपको अपने दर्शक को वफादारी से high quality कंटेंट प्रोवाइड करना होगा।

#5. YouTube पर Shorts Video बनाकर कमाई करे

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यह तरीका सबसे अद्भुत हैं, वास्तव में यूट्यूब द्वारा पेश किया गया शोर्ट का फीचर नए चैनल grow करने के लिए काफी पॉवरफुल हैं।

YouTube पर long video से ज्यादा shorts video देखे जाते हैं जिससे वीडियो पर मिलियन में views आते हैं और कमाई भी अच्छी खासी हो जाती हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंस सबसे बढ़िया तरीका है लेकिन इसके अलावा भी कुछ अन्य तरीका है जिससे शॉर्ट वीडियो बनाकर कमाई की जाती हैं।

  • Shorts से कमाई के लिए Adsense का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल एडसेंस से सभी यूट्यूब क्रिएट कमाई किया करते हैं।
  • YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए Shorts Fund एक बढ़िया तरीका है। इसमें यह जरूरी नहीं कि आपके पास Google AdSense का अकाउंट हो लेकिन, आपको YouTube की पॉलिसी का ध्यान रखना होगा। अगर आप पॉलिसी का पालन करते हैं, तो YouTube की ओर से आपको एक भुगतान मिल सकता है इसके बाद, आप YouTube Shorts से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

YouTube Shorts से पैसे कमाने के अन्य तरीके भी हैं, लेकिन इससे आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके Shorts पर अच्छे खासे Views आते हैं।

इसलिए, मैं कहूंगा कि शुरूआत में YouTube Shorts से पैसे कमाने की बजाय, कंटेंट की क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें। अच्छी क्वालिटी का कंटेंट ही दर्शकों को आकर्षित करेगा और आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाएगा। जब आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज और engagement होगा।

YouTube Shorts इस टॉपिक पर बनाए

अभी तक अगर आपने यह तय नहीं किया है कि आपको किस Niche पर वीडियो बनाने हैं, तो नीचे आपके लिए कुछ आइडिया दिए गए हैं।

  • Fact Video
  • Motivation Video
  • Life Hacks
  • Animation Video
  • Draft Video
  • Reaction Video
  • Unboxing videos
  • Tutorials
  • Traval Video
  • Mini Vlog

दोस्तो, आप इन Niches पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने पर विचार कर सकते हैं जितने भी Niche मैंने आपको बताए हैं, उनमें आपको कभी भी कंटेंट की कमी नहीं होगी।

6. YouTubers से Collabration द्वारा कमाए

अगर आपके YouTube चैनल पर बड़े बेस में Subcribers है तो दूसरे YouTubers के साथ कोलैबोरेशन करके पैसा कमा सकते हो, जब कोई न्यू यू्टूब चैनल शुरू करता है तो उस समय वीडिय पर व्यूज बहुत कम आते हैं तो वीडियो पर व्यूज और सब्क्राइबर Increase करने के लिए वो अपने से बड़े यूटरयूबर के साथ कोलैब करता हैं।

जिसमे कोलैबोरेशन वीडियो बनाकर दूसरे चैनल पर अपलोड किया जाता है जिससे ऑडियंस छोटे चैनल वीजिट करते हैं।

लेकिन कोलैबोरेशन वीडियो के लिए बड़े यूट्यूबर को पैसा देना होता हैं, अगर आप कोलैबोरेशन के जरिए पैसे कमाने का सोच रहे है तो इसके लिए आपके चैनल पर अच्छी संख्या में सब्क्राइबर होना जरूरी हैं।

7. Product & Digital Product सेल करके

ऐसे बहुत सारे यूट्यूबर है जिन्होंने खुद के प्रोडक्ट लांच करके यूट्यूब से लाखों रूपये कमा रहे हैं तो अगर आपके पास किसी तरह का प्रोडक्ट है तो उसे यूट्यूब के जरिए लाखों लोगो तक पहुंचा सकते हैं और जितना अधिक आपके प्रोडक्ट सेल होगा उतना ज्यादा आप पैसा generate करोगे।

इसके अलावा आप Digital Product भी सेल कर सकते हैं, जैसे Templates, E-Book, NFT, Courses, Website, Etc.

जब आपके वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ जाते हैं तो अपने सब्सक्राइबर के साथ Digital Products Sell कर सकते हैं, प्रोडक्ट सेल करने के लिए वीडियो के Description में प्रोडक्ट का लिंक डाल देनी हैं।

इसके अलावा खुद का वेबसाइट बना सकते हैं जहां डिजिटल प्रोडक्ट स्टोर करेंगे और वीडियो में वेबसाइट पर जाकर डिजिटल प्रोडक्ट Buy करने के लिए बोल सकते हैं। इसके अलावा Merchandise Sell करने का भी आपके पास दूसरा Option हैं जिसमे T-Shirt, Bags, Stickers इत्यादि Sell कर सकते हैं।

8. YouTube Channel सेल करके

अगर आपके पास मल्टीपल यूट्यूब चैनल है तो उसे बेच कर कमाई कर सकते हैं, वर्तामान में अच्छे कीमतों में यूट्यूब चैनल खरीदे जाते हैं, ऐसे में यदि आपके यूट्यूब पर अच्छे Subcribers है तो उसे बेच सकते हैं।

यूट्यूब चैनल बेचने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, लिंक्डइन, फ्रीलांसिंग इत्यादि प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।

9. यूट्यूब से रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाए

आज कल ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला ऐप है जो Refern and Earn Program पेश करता हैं जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, कई ऐप ऐसे भी है जो प्रति रेफर पर 100 से 500 रूपये देता हैं।

ऐसे में आप समझ सकते हैं कि रोज का अगर आप 10 से 20 सफलतापूवर्क रेफर कर देते हैं तो दिन का 1000 रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।

यूट्यूब के जरिए ऐप रेफर करने के लिए आप Video के Description का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा YouTube Community भी आपके सामने दूसरा ऑप्शन हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इंटरनेट पर बड़ी संख्या में फर्जी एप्लीकेशन है जो ऑनलाइन पैसे कमाने के नाम पर धोखा धड़ी करते हैं,

इसलिए आपको Trusted और रियल पैसा कमाने वाला एप का चयन करना चाहिए, मैंने रेफर एंड करके पैसे कमाने के तरीके बारे में अलग से एक पोस्ट तैयार किया है जहां भरोसेमंद और टाइम पर पैसा पेमेंट करने वाला ऐप्स का लिस्ट दिया हैं।

10. यूट्यूब से URL Shortener द्वारा कमाइए

URL Shortener के जरिए आप किसी भी वेब पेज, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट को छोटा यानि Short कर सकते हैं और URL Shortner द्वारा यूट्यूब से कमाई भी कर सकते है।

इसके लिए आपको पहले URL Shortner Website पर जाना हैं और साइन अप करके अकाउंट क्रिएट कर लेनी हैं उसके बाद URL Short करके अपने ऑडियंस के साथ शेयर करना हैं जब कोई उस लिंक पर क्लिक करता हैं तो उसे Ads देखने को मिलेगा जिससे आपकी कमाई होगी।

इस तरीके से आप कितना पैसा कमा पाएंगे, यह क्लिक पर निर्भर करता है। आप जितना अधिक URL पर क्लिक करवाएंगे, उतना ही अधिक कमाई होगी।

YouTube से पैसे कमाने के तरीके / वीडियो

YouTube Channel शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए कई महत्वपूर्ण बाते हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा जैसे:

  • Niche: चैनल शुरू करने के लिए आपको पहले Niche या विषय का चयन करना होगा, यह आप अपने नॉलेज और इंटरेस्ट के आधार पर सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • डिवाइस: वीडियो बनाने के लिए आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप, माइक्रोफोन, और मोबाइल जैसे डिवाइस होना चाहिए, जिसके इस्तेमाल से अच्छी क्वालिटी के वीडियो बना सके।
  • वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर: यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वीडियो एडिटिंग से ही वीडियो का नया Look दे सकते हैं।
  • इंटरनेट कनेक्शन: इंटरनेट भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जब आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करेंगे तो इंटरनेट High Speed होना चाहिए।
  • Consistency: कई लोग मोटीवेट होकर यूट्यूब चैनल तो शुरू कर देते है लेकिन Consistency नहीं रहते है तो आपको ऐसी गलती नही करनी हैं नियमित रूप से वीडिया अपलोड करते रहना हैं।
  • सोशल मीडिया प्रमोशन: शुरूआत में वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं।

दोस्तों, आप ये सभी बातों को ध्यान रखते हुए वीडियो बना सकते हैं, हालांकि यदि आप थोड़ा बहुत SEO और Keyword Research कर लेते है तो वीडियो रैंक करने के साथ चैनल जल्दी Grow भी कर लेंगे।

YouTube चैनल कैसे बनाए (मोबाइल)

यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो पहले Play Store ओपन करे और अगर YouTube Update नही हुआ है तो अपडेट कर लीजिए, उसके बाद यूट्यूब ऐप ओपन करे और बताए गए प्रोसेस अपनाए,

Open करने के बाद नीचे You के Option देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद Switch Account पर Click करना हैं, आपके मोबाइल में जितने भी Gmail होगा वह सभी देखने को मिल जाएगा, जिस जीमेल से यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है उसे सिलेक्ट करके Create A Channel पर क्लिक कर दीजिए।

अब आपको Name, Picture, Handle Picture करके 3 Option मिलेगा जिसे आपको Customize करना हैं जैसे,

  • Name: इस ऑप्शन में आपको चैनल का नाम Change करने को मिल जाएगा, जिस भी नाम से चैनल क्रिएट करना चाहते हैं वो नाम यहां डाले।
  • Handle: इसमे आपको चैनल नाम के Handle बना लेनी हैं, यूट्यूब नाम Handle को आप यूजरनेम या आईडी के रूप में भी समझ सकते हैं।
  • Picture: इस ऑप्शन के माध्यम से आप चैनल का LOGO लगा सकते हैं।

अगर आप ये 3 ऑप्शन पूरा कर लेते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन ध्यान दीजिए कि केवल यही Option पूरा कर लेने से आपका चैनल पूरी तरह बनकर तैयार नही होगा क्योंकि ये पूरा करने के बाद भी कई Settings हैं जिसे कस्टमाइज करना बाकि हैं, चैनल कस्टमाइज करने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देख लीजिए।

YouTube वीडियो कैसे अपलोड किया जाता है?

चैनल बनाने के बाद सही तरीके से चैनल कस्टमाइज कर लेनी हैं और अगर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने की बात करे तो पहले से आपके पास Edit किया हुआ वीडियो होना चाहिए, अगर आपके पास वीडियो है तो नीचे बताए गए तरीको को Try करें,

अब वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब ओपन करें और नीचे प्लस (+) आइकन पर क्लिक करना हैं, आपके सामने Video Upload करने का ऑप्शन आएगा, यूट्यूब पर जिस भी वीडियो को आप अपलोड करना चाहते है उसे सिलेक्ट करके अपलोड कर देना हैं।

उसके बाद आपको कुछ समय तक इंतजार कर लेना हैं, वीडियो अपलोड होने में कुछ समय लग सकता हैं यदि आपके इंटरनेट स्पीड अच्छी होगी तो वीडियो जल्द ही अपलोड हो जाएगा, ध्यान रहे कि वीडियो का टाइल, थंबनेल, रिलेटेड टैग्स, वीडियो का डिस्क्रिप्शन और रिलेटेड वीडियो फीचर्स यूज करने से वीडियो अधिक दर्शक तक पहुंचने csx मदद मिलती हैं इससे यूट्यूब वीडियो वायरल हो सकता हैं।

YouTube से कमाई करने के लिए जरूरी जानकारी

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कुछ अहम जानकारी जो आपको जरूर पता होना चाहिए। यूट्यूब से पैसा मिलना तब शुरू होता है जब आप यूट्यूब से कमाई करने के कुछ क्राइटेरिया पूरे कर लेते हैं जैसे कि पिछले 12 महीने में 4 हजार घंटे का वॉचटाइम पूरा करना होगा, 1000 सब्सक्राइबर होना चाहिए और शॉर्ट वीडियो पर लास्ट 3 महीने में 10 मिलियन व्यूज कंप्लीट हुआ होना चाहिए।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन हो जाने के बाद यूट्यूब का फर्स्ट पेमेंट आने में आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में $100 होना चाहिए, जब 100 डॉलर हो जाता है उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में वो पैसे आ जाएगा, लेकिन उससे पहले आपको एडसेंस अकाउंट में जाकर बैंक खाता ऐड करना होगा जिसमे आप एडसेंस से कमाई हुई पैसे लेना चाहते हैं।

आपके लिए:

YouTube Se Paise Kaise Kamaye Related FAQ

YouTube से कमाई कैसे की जाती है?

इसके लिए पहले आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम, 1000 सब्सक्राइबर (पिछले 1 वर्ष में) , शॉर्ट वीडियो पर 10 मिलियन व्यूज (पिछले 3 महीने में) इसके बाद एडसेंस के लिए अप्लाई करना होता है और जब अप्रूवल मिल जाता है उसके बाद यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके सामने आ जाते है जैसे, AdSense, Affiliate Markting, Sponsership, etc.

YouTube चैनल के लिए Niche चुनना जरूरी है?

जी हां, Niche चुनना बहुत जरूरी हैं इससे आपको लक्षित दर्शक मिलते है और किसी एक क्षेत्र में कंटेंट बनाने से चैनल की ग्रोथ कम समय में होने की संभावना होती हैं।

यूट्यूब से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?

ये निर्भर इस बात कर करता है कि आपके यूट्यूब चैनल का Niche क्या है, कंटेंट की क्वालिटी, ऑडियंस रिस्पॉन्स इत्यादि, अगर आपके वीडियो पर अच्छा व्यूज आता है तो इससे सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे जिससे 4,000 घंटे का वॉचटाइम भी पूरा हो जाएगा जिसके बाद एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अगर आप नियमित रूप से यूट्यूब पर वर्क Continue रखते है तो कुछ महीने से लेकर एक साल में ही यूट्यूब से कमाई शुरू कर सकते हैं।

यूट्यूब पर 1000 व्यूज का कितने पैसे मिलते है?

1K Views के 1 डॉलर से लेकर 4 डॉलर तक मिलते हैं।

निष्कर्ष

आज आपको बताया है कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye हमे विश्वास है कि ये जानकारी आपको बेहद पसंद आया होगा, अगर आपको ये जानकारी पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगो के साथ जरूर शेयर कीजिए।

यूट्यूब से कमाई करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके वीडियो पर व्यूज आएं। जब वीडियो पर व्यूज आते हैं, तो सब्सक्राइबर की संख्या भी बड़ी तेजी से बढ़ती है और जब आपके व्यूज और सब्सक्राइबर अच्छी संख्या में हो जाते हैं, तो यूट्यूब से कमाई करने के कई स्रोत खुल जाते हैं, जैसा कि इस लेख में बताया गया है इसलिए, जब आप यूट्यूब चैनल बनाते हैं, तो शुरू में कमाई पर ध्यान देने के बजाय व्यूज बढ़ाने पर फोकस करें, जिससे आपका चैनल तेजी से ग्रो कर सके।

नमस्ते, मेरा नाम Sunil Paswan हैं और मैं Full Time ब्लॉगिंग करता हूँ। PaiseHelp.com के माध्यम से आप सभी तक बेहतर जानकारी पहुंचाने को मैंने अपना जुनून बना लिया है! आशा करता हूँ आप अपना प्यार बनाये रखेंगे।

Leave a Comment